अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

केरल में बन रहे गौतम अडानी के पोर्ट का हो रहा जमकर विरोध

Share

तिरुवनंतपुरम। केरल में बन रहे अडानीपोर्ट (Adani Port) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कोलातिन कैथोलिक चर्च (Colatin Catholic Church) की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने विझिंजम थाने पर हमला कर दिया। जिसमें दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए और प्रदर्शनकारियों (protesters) ने पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दिया। पुलिस ने भी भीड़ को तितर बितरकरने लाठिया भांजनी पड़ी।

जानकारी के लिए बता दें कि केरल में एक बंदरगाह बन रहा है। इस बंदरगाह को गौतम अडानी की कंपनी बना रही है। बन रहे इस बंदरगाह का नाम वैसे तो विझिंजम पोर्ट है पर इसे अडानी पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। विझिंजम पोर्ट या अडानी पोर्ट देश का पहला ऐसा बंदरगाह होगा, जहां बड़े-बड़े कंटेनर जहाज आ सकेंगे. लेकिन इस पोर्ट को बनाने का विरोध भी हो रहा है विरोध को चार महीने से ज्यादा वक्त गुजर भी गया है. पर 26 और 27 नवंबर को ये हिंसक हो गया।

आपको बता दें कि केरल में समुद्री तट पर बसा एक छोटा सा गांव, तिरुवनंतपुरम से करीब 20 किलोमीटर दूर इस इलाके में लंबे समय से अडानी समूह का विरोध हो रहा है। वजह है, पिछले सात साल से यहां बन रहा इंटरनेशनल सी पोर्ट। 27 नवंबर को विझिनजम पोर्ट का विरोध तेज हो गया। प्रदर्शनकारियों ने 5 लोगों की रिहाई की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन में तोड़-फोड़ की। एक दिन पहले पांच प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अडानी ग्रुप की विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह परियोजना के लिए सौदे को 2015 में अंतिम रूप दिया गया था। मगर राज्य में कुछ मछुआरों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद से निर्माण कार्य प्रमुख रूप से प्रभावित हुआ है।

madhav mantri

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें