गुप्त नवरात्री पावन पर्व पर माँ के 1008 नाम द्वारा श्री ललितार्चनम बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 मंगलवार दोपहर 2 बजे आचार्य पंडित विकास जोशी के द्वारा अर्चन किया जाएगा स्थान-अति प्राचीन देवी माता मंदिर आपके नगर देपालपुर मे सद्गुरुदेव भगवन् जी की एवं माँ जगदम्बा की असीम अनुकम्पा कृपा से पावन पर्व गुप्त नवरात्रि के अर्तंगत बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 मंगलवार के दिन दोपहर 2 बजे आचार्य पं.श् विकास जोशी द्वारा माँ के सहस्त्र 1008 नाम द्वारा श्री ललितार्चनम् होने जा रहा है आप सभी अपने मनोरथ की कामना को लेकर माँ का अर्चन करे।
You may also like
कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में बैंक्वेट हॉल, एग्जिबिशन एरिया, बिजनेस सेंटर का किया जाएगा विकास
Share भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे (केबीटी) कंवेंशन सेंटर को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए 99.38 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है। इस राशि से...
3 min read
नई भर्तियां नहीं होने से उम्रदराज अधिकारियों-कर्मचारियों पर काम का बोझ
Share भोपाल। किसी भी सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी अधिकारी-कर्मचारी होते हैं। माना जाता है कि अधिकारी-कर्मचारी जितने युवा होंगे, सरकारी व्यवस्था उतनी दुरूस्त होगी। लेकिन मप्र में स्थिति यह है कि अधिकारी...
5 min read
जल, जंगल जमीन को खतरा बढ़ता जा रहा है उडऩ राख से
Share फ्लाई ऐश यानी उडऩ राख। ऐसी जहरीली राख जो कोयले को जलाने पर मिलती है और हवा के संपर्क में आने पर उड़ सकती है। यह पर्यावरण के लिए खतरा बन गई है। कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट्स से निकलने वाली फ्लाई ऐश को...
5 min read