गुप्त नवरात्री पावन पर्व पर माँ के 1008 नाम द्वारा श्री ललितार्चनम बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 मंगलवार दोपहर 2 बजे आचार्य पंडित विकास जोशी के द्वारा अर्चन किया जाएगा स्थान-अति प्राचीन देवी माता मंदिर आपके नगर देपालपुर मे सद्गुरुदेव भगवन् जी की एवं माँ जगदम्बा की असीम अनुकम्पा कृपा से पावन पर्व गुप्त नवरात्रि के अर्तंगत बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 मंगलवार के दिन दोपहर 2 बजे आचार्य पं.श् विकास जोशी द्वारा माँ के सहस्त्र 1008 नाम द्वारा श्री ललितार्चनम् होने जा रहा है आप सभी अपने मनोरथ की कामना को लेकर माँ का अर्चन करे।
You may also like
रतलाम में तीन नाबालिग बच्चों को “जय श्री राम” बोलने के लिए मजबूर किया गया
Share मध्य प्रदेश के रतलाम में तीन नाबालिग मुस्लिम बच्चों को अमृतसागर झील के पास कथित तौर पर “जय श्री राम” बोलने के लिए मजबूर किया गया और दो लोगों ने उनकी पिटाई की। एक महीने पहले हुई यह घटना तब सामने आई जब मारपीट का एक...
5 min read
प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान
Share भोपाल,। मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, हिंदी भवन, भोपाल द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक सम्मानों की घोषणा समिति के संचालक श्री कैलाशचंद पंत ने एक विज्ञप्ति जारी करके कर दी है। इस बार का समिति का सबसे प्रमुख...
3 min read
पंजाबी सिंगर दिलजीत को बजरंग दल ने बताया खालिस्तानी समर्थक ,दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट निरस्त करने की मांग
Share इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट 8 दिसंबर को होने वाला है। जिसके विरोध में हिंदू संगठन उतर आए हैं। हिंदू संगठनों ने खालिस्तानियों का समर्थक बताते हुए ज्ञापन सौंपा है और...
2 min read