गुप्त नवरात्री पावन पर्व पर माँ के 1008 नाम द्वारा श्री ललितार्चनम बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 मंगलवार दोपहर 2 बजे आचार्य पंडित विकास जोशी के द्वारा अर्चन किया जाएगा स्थान-अति प्राचीन देवी माता मंदिर आपके नगर देपालपुर मे सद्गुरुदेव भगवन् जी की एवं माँ जगदम्बा की असीम अनुकम्पा कृपा से पावन पर्व गुप्त नवरात्रि के अर्तंगत बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 मंगलवार के दिन दोपहर 2 बजे आचार्य पं.श् विकास जोशी द्वारा माँ के सहस्त्र 1008 नाम द्वारा श्री ललितार्चनम् होने जा रहा है आप सभी अपने मनोरथ की कामना को लेकर माँ का अर्चन करे।
You may also like
सरकार की गोशाला की खुली पोल!ठंड और भूख से मर रही गायें
Share छतरपुर जिले में सड़कों से आवारा गोवंश को गोशाला तक तो पहुचा दिया गया है. लेकिन इन गोशाला में गायों को न तो भूसा मिल पाता है और न ही ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था की गई है. जिसके चलते गाय आपनी जान गंवा रही हैं...
4 min read
इंदौर, धार, राजगढ़, मनावर, देपालपुर में व्यापारियों पर इनकम टैक्स का छापा, 28 गाड़ियों में पहुंचे इनकम टैक्स अधिकारी
Share आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश में मनावर के व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने मनावर में व्यापारियों के घर सहित इंदौर, देपालपुर और राजगढ़ में इनके ठिकानों पर...
3 min read
कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में बैंक्वेट हॉल, एग्जिबिशन एरिया, बिजनेस सेंटर का किया जाएगा विकास
Share भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे (केबीटी) कंवेंशन सेंटर को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए 99.38 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है। इस राशि से...
3 min read