इंदौर इंदौर की फल मंडी में इन दिनों रतलाम जिले से वाटर एप्पल की आवक हो रही है। एक दिन के अंतराल में ये मंडी में 15 से 20 किलो फल आ रहा है। शहर की मंडी में पहली बार आए इस फल को वाटर एप्पल के अलावा मोदक एप्पल और जामरूल के नाम से जाना जाता है। फल व्यापारी दीपक डेम्बला ने बताया कि इसी साल से कम आवक के साथ ये फल आना शुरू हुआ है।
खाने में कम मीठा है और किसान इसे डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद बता रहे है। फिलहाल ये फल मंडी में 60 से 80 रूपए किलो तक खरीदा जा रहा है, जो बाजार में 150 रूपए किलो तक बिक रहा है। रतलाम के आसपास के किसानों ने इसकी खेती शुरू की है।