अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अचानक इकट्ठा होकर हिन्दूवादीयो का डेढ़ घंटे तक हंगामा , उड़ी पुलिस की नींद

Share

इन्दौर )। कल रात अचानक मधुमिलन चौराहे पर हिन्दूवादियों के इकट्ठा होने पर पुलिस की नींद उड़ गई। हिन्दूवादी संगठन कुएं-बावडिय़ों और सडक़ों से धर्म विशेष के अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे। करीब डेढ़ घंटे तक नारेबाजी चलती रही और पुलिस की जान सांसत में रही। हिन्दूवादी कहीं इकट्ठा होकर पास ही के धर्मस्थल पर न पहुंच जाए, इसको लेकर भी पुलिस सक्रिय नजर आई।

पटेल नगर के बावड़ी हादसे के बाद वहां से अतिक्रमण बताकर तोड़े गए मंदिर को लेकर हिन्दू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। उस दिन भी हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मंदिर को तोडऩे के विरोध में घटनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन उनकी एक न चली। इस मामले में वे 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर लौट गए थे, लेकिन कल रात कल रात 9 बजे अचानक मधुमिलन चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर बजरंग दल के कार्यकर्ता इक_ा होने लगे। इस बात की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस बल लेकर एडीएम अजयदेव शर्मा, एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी भी धरनास्थल पर पहुंच गए।

कार्यकर्ता मंदिर के सामने ही सडक़ पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इनमें बजरंग दल इंदौर महानगर संयोजक तन्नू शर्मा, राजेश बिंजवे, अभिषेक उदनिया, यश बच्चानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। चालीसा पाठ के बाद हिन्दूवादी नेताओं ने अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने कहा कि उनकी मांग को वे ऊपर तक पहुंचा देंगे। चूंकि अभी त्योहार का समय है, इसलिए शहर में किसी प्रकार माहौल खराब न हो, इसलिए अभी हिन्दूवादी संगठन कुछ नहीं करेंगे। जाते-जाते संगठन के पदाधिकारी चेतावनी दे गए कि तीन-चार दिन में अवैध अतिक्रमण हटा दिए जाएं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें