अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

रेडीमेड कॉम्प्लेक्स में बनेंगी 3 गारमेंट हाईराइज

Share

इंदौर

दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, त्रिचूर जैसे देश के बड़े टेक्सटाइल हब के निवेशकों की डिमांड पर जल्द ही इंदौर के रेडीमेड कॉम्प्लेक्स में तीन बहुमंजिला इमारतें आकार लेंगी। करीब 120 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में निवेशकों को 2 हजार से 4 हजार वर्ग फीट के हॉल मिलेंगे, जिनमें वे अपनी फैक्टरी डाल सकेंगे। इनके साथ ही उन छोटे उद्यमियों को भी यहां स्थान मिलेगा जो राजबाड़ा के आसपास अभी छोटी जगह में व्यवसाय कर रहे हैं।

एमपीआईडीसी (मप्र इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन) ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। अभी इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो रही है। एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक रोहन सक्सेना ने बताया कि एमडी मनीष सिंह के निर्देश पर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इस साल हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले एमपीआईडीसी के अफसरों ने देशभर के टेक्सटाइल उद्यमियों से उनके शहरों में जाकर बात की थी। इन निवेशकों की डिमांड थी कि इंदौर में बड़े निवेश से पहले हम छोटा निवेश करेंगे। इसके लिए प्लग एंड प्ले की सुविधा मिले तो आगे हमें मदद मिलेगी। इसी फीडबैक के बाद परदेशीपुरा स्थित रेडीमेड गारमेंट पार्क में तीन साइट पर काम करने जा रहे हैं। एक पुरानी बिल्डिंग है, जिसके आसपास नया स्ट्रक्चर के साथ बहुमंजिला बिल्डिंग बनाएंगे। दो नई साइट भी हैं, जो 10 मंजिला होंगी। यहां लोकल रेडीमेड गारमेंट प्लेयर जो राजबाड़ा के आसपास है, वे अभी असंगठित हैं। वे उपयुक्त जगह चाहते हैं।

तीन पार्ट में किया जाएगा निर्माण, 50 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा जगह मिलेगी

जाे प्रारंभिक प्रोजेक्ट तैयार हुआ है, उसके मुताबिक तीन पार्ट में प्रोजेक्ट पर अमल होगा। इसके पार्ट- ए में 73 प्रोडक्शन यूनिट, 46 सेल्स ऑफिस और 48 एक्सेसरीज शॉप होगी। इसका कुल बिल्टअप एरिया 16294.40 वर्ग मीटर और कुल सेलेबल एरिया 21997.4 वर्ग मीटर होगा। पार्ट-बी में कुल प्रोडक्शन यूनिट 114, सेल्स ऑफिस 30, बिल्टअप एरिया 23139.42 और सेलेबल एरिया 31238.22 वर्ग मीटर होगा। इसी तरह तीसरी यूनिट भी प्लग एंड प्ले के लिए ही होगी। इसमें कुल प्रोडक्शन यूनिट 25, सेल्स ऑफिस 12 होंगे। इसका कुल बिल्टअप एरिया-5808 और सेलेबल एरिया 7840 वर्ग मीटर होगा।

गारमेंट सेक्टर के व्यापारियों से चर्चा के बाद प्लान बनाया

एमडी मनीष सिंह के साथ अधिकारियों ने इस प्लान के लिए पहले गारमेंट और टैक्सटाइल इंडस्ट्री की डिमांड जारी। इसके बाद ही यह प्रोजेक्ट तैयार हुआ। हॉल के अलावा डिस्प्ले या ऑफिस भी देंगे, ताकि कंपनियां अपनी ब्रांडिंग भी कर सकें। एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी होगा, जिसमें एसोसिएशन के छोटे सम्मेलन, सेमिनार या वर्कशॉप हो सकेगी। डीपीआर का काम मेहता एंड मेहता एसोसिएट्स को सौंपा गया है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें