दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी की धर्मेंद्र के साथ शादी हुई. दोनों की जोड़ी लोगों ने खूब पसंद किया. शादी के बाद दो सुंदर बेटियों की मां भी बनीं, लेकिन धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी का दर्जा मिलने के बाद भी उन्हें जिंदगी में सबकुछ परफेक्ट नहीं मिला.
मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और ही-मैन धर्मेंद्र के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. दोनों के प्यार के किस्से और शादी की कहानी से दुनिया वाकिफ है, लेकिन क्या आप जानते हैं शादी के बाद भी कई ऐसे मौके रहे, जब एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में धर्मेंद्र की गैर मौजूदगी से खुद डील करना पड़ा. शादीशुदा होने के बाद भी अकेलेपन का एहसास कैसे होता है इस बारे में ड्रीम गर्ल ने खुद राज खोले थे.
अपने दौर की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से एक हेमा मालिनी ने उस दौर में कई स्टार्स के साथ अपने उन फैंस का दिल धर्मेंद्र के साथ शादी कर तोड़ दिया था. शादी हुई धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी भी बनीं, लेकिन उन्हें जिंदगी में सबकुछ परफेक्ट नहीं मिला.
‘मैं ये नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है’
साल 2018 ड्रीम गर्ल ने खुद इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने ‘नेशनल हेराल्ड’ के साथ जिंदगी के कुछ ऐसे पहलुओं के बारे में बात की था, जिसके बारे में उन्होंने इससे पहले कभी किसी से कुछ नहीं कहा. हेमा से जब पूछा गया कि क्या वो अपनी जिंदगी से खुश हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘मैं ये नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है. हर इंसान को हमेशा सब कुछ अपनी जिंदगी से नहीं मिलता. जब एक इंसान जवान होता है, तो वो एक परफेक्ट लाइफ के सपने देखता है, लेकिन सच ये है कि उसका कोई वजूद ही नहीं है.’
‘मुझे वो सब कुछ नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था’
हेमा मालिनी ने आगे कहा था, ‘मुझे वो सब कुछ नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था. लेकिन जो चीज मेरे पास नहीं थीं, मैंने उन्हें मिस करने का खुद को मौका कभी दिया ही नहीं. मेरे पास मेरी दो बेटियां थीं. मैंने अपने जिंदगी के पिछले 30 साल उनके साथ गुजारे हैं. उनको स्कूल ले जाना, उनका होमवर्क देखना, उनके बाल बनाना, उनके नखरे मैनेज करने के दौरान मैंने खुद का बचपन दोबारा जिया है. अब जब वो बड़ी हो गयी हैं, तो मैं अचानक से पीछे देखती हूं और फील करती हूं कि अरे मैंने कुछ मिस कर दिया!’
धर्मेंद्र की कंपनी ज्यादा की थी एक्स्पेक्ट
अपनी जिंदगी मिसिंग पहलू के बारे में उन्होंने आगे कहा, शायद मैंने अपने पति धर्मेंद्र की कंपनी ज्यादा एक्स्पेक्ट की थी. मैंने सोचा था कि हम अक्सर साथ रहेंगे. जब मेरी शादी हुई, तो मुझे लगा कि हम ऐसे अरेंजमेंट पर आएंगे जो हम सबको सूट करेगा. लेकिन वो नहीं हो सका, कोई बात नहीं. मैंने स्थिति एक्स्पेट की.