अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

सरवाड़ में जिला परिषद आपके द्वार समारोह में 8 हजार से ज्यादा ग्रामीण जुडे

Share

रघु शर्मा के गढ़ में पलाडा दम्पती का मेगा शो।

राजनीति में ईमानदारी से जनसेवा करते है इसीलिए मै किसी से नही डरता – भंवरसिंह पलाडा

——————————————————————————————-

एस पी मित्तल, अजमेर

19 अप्रेल को अजमेर जिले की सरवाड़ पंचायत समिति में जिला परिषद आपके द्वार का कार्यक्रम हुआ । हालांकि यह कार्यक्रम सरकारी स्तर पर रहा लेकिन इस कार्यक्रम में लिजा प्रमुख श्रीमति सुशील कंवर पलाडा और उनके पति  समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा की लोकप्रियता ही छायी रही। रानीतिक दृष्टि से यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा कि सरवाड पंचायत समिति केकडी विधानसभा क्षेत्र में आती हैं। सम्पूर्ण केकडी में कांग्रेस के मौजूदा विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री रघु शर्मा का ही दबदबा है किसी अधिकारी की इतनी हिम्मत नही कि रघु शर्मा की उपस्थिति और सहमति के बगैर कार्यक्रम हो। केकडी विधानसभा क्षेत्र में रघु की सिफारिश पर ही सिपाही से लेकर एएसपी और चपरासी से लेकर एसडीएम तक की नियुक्ति होती है ऐसे रूतबे वाले केकडी के सरवाड़ में पलाडा दम्पति ने अपना मेगा शो किया। इस पंचायत समिति में 24 सरंपच है इससे पलाडा दम्पति की राजनीतिक कुशलता ही कहा जाएगा कि 22 सरपंच मौजूद रहे। अधिकांश सरपंचो ने पलाडा सम्पति की कार्यशैली की प्रंशसा की। उपस्थित रहने वाले सरपंच मे जोताया के फूलसिंह, अरवड के कीर्तिवर्धन सिंह राठौड़, गोयला के रामदेव गुर्जर, विडता के सीताराम गुर्जर, जटिया के कैलाश मेघवंशी, सराणा की नीलिमा, भगवानपुरा के चन्द्रभानसिंह केरनिया के नरेन्द्र सिंह, शेरगढ़ के सुशील जैन, गोपालपुरा के गोपाल गुर्जर, जड़ाना के सीताराम भील, सातोंलाव के छोटू गुर्जर, भाटोवाव के प्रधान धाकड़, सुपा के लक्ष्मी नारायण चौधरी, सांपला के जितेन्द्र शर्मा, खिरियां के अजय तोषनीवाल, सहाजपुर के रामफूल मेघवंशी, स्यार के सीताराम धाकड आदि शामिल रहें। इसी प्रकार जिला परिषद सदस्य हरचन गुर्जर, शंकर सिंह राठौड, दिलीप पाचर, रामसिंह चौधरी, इन्द्रा धाकड के साथ-साथ उप जिला प्रमुख हगायीलाल चौधरी और सरवाड के प्रधान घीसी देवी भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे। यही वजह रही कि पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था। कोई आठ हजार ग्रामीण महिला-पुरूषों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर पलाडा दम्पती के कार्यो की सराहना की। इस सफल आयोजन से विधायक रघु शर्मा के खेमे में  खलबली मची हुई है अब तो यही भ्रम था कि केकड़ी में रघु के बगैर पत्ता भी नहीं हिलता है, लेकिन 19 अप्रैल को इस भ्रम को पलाडा दम्पती ने तोड़ दिया। जानकारों की माने तो जिला परिषद के इस सरकारी कार्यक्रम को रूकवाने के लिए रघुशर्मा की ओर से बहुत दम लगाया गया लेकिन सरवाड के लोगो ने एकजुटता दिखायी और कार्यक्रम को करवाया। असल में जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम मे जिला परिषद से जुडे 17 विभागों के कार्मिक एक साथ होते है गर्भवती महिला की गोद भराई से लेकर मकान का पट्टा देने तक का काम इस कार्यक्रम मे होता है। विकलांगो को जरूरी उपकरण दिए गए तो पलाड़ दम्पती की ओर से दो सौ जरूरतमंद परिवारों को 10 किला आटा के कट्टे दिए गए। गर्भवती महिला की गोद भराई में सरकार की निर्धारित सामग्री के अतिरिक्त पलाडा दम्पती की ओर से एक साड़ी भी दी गई। यानि ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम उपयोगी रहा। रघु शर्मा को इस बात का मलाल रहेगा कि इतने बडे आयोजन में शामिल नहीं हुऐ। रघु शर्मा की गैर मौजुदगी के बाद भी जिला परिषद के सीईओं विजय सिंह चौहान, एसीओ सुधीर कुमार पाठक, बीडीओ संतोष सिंह, महिला एंव बाल विकास के उपनिदेशक सिखराया राम चोयल आदि तमाम अधिकारी उपस्थित थे। र्सीईओ  चौहान ने तो अपने सम्बोधन में जिला परिषद आपके द्वार अभियान की विस्तृत जानकारी दी और जिला प्रमुख श्रीमति सुशील कंवर पलाड़ा का  इस बात के लिए आभार जताया, कि भीषण गर्मी में भी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप् ग्रामीणों की राहत दिलवायी जा रही हैं।

समारोह में भंवरसिंह पलाड़ा ने कहा की उनका परिवार ईमानदारी के साथ राजनीति करता है इसलिए किसी से नही डरता। जो लोग डर का माहौल बना कर राजनीति करते है उन्हे आज के इस कार्यक्रम से सबक ले लेना चाहिए लोकतंत्र में जनता चाहती है वही होता है किसी नेता को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि जनता उसके पीछे है मैं और मेरा परिवार तो जनता को गणेश मान कर काम करता है। समारोह में श्रीमती  पलाड़ा ने कहा की जिला प्रमुख के तौर पर जो वेतन मिला है उसे भी जरूरतमंद पुत्रियों के विवाह पर खर्च किया जाता है अजमेर जिले में विधवा माताओं की पुत्रियों के विवाह का खर्च स्वयं उठाती है।  जिला परिषद में भी प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई होती है अब जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम को प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जा रहा है। अब तक ऐसे कार्यक्रम अराई, श्रीनगर, किशनगढ़, सावर, मसूदा और केकडी मे हो चुके है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें