शिरडी। देश के सबसे अमीर और आस्था के प्रतीक शिरडी का साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट अब भक्तों द्वारा दान किये जाने वाले सिक्कों से परेशान है। आलम यह है कि अब बैंकों ने भी इन सिक्कों को लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अब यह अतिरिक्त सिक्के रखने के लिए उनके बैंक में जगह नहीं है। शिरडी मंदिर के पास साढ़े तीन से चार करोड़ रूपये के आसपास के सिक्के हैं। जिन्हें बैंकों ने लेने में आनाकानी शुरू कर दी है। वहीं मंदिर न्यास के पास इसे रखने के लिए जगह की कमी पड़ रही है।
इस चढ़ावे में भारी संख्या में सिक्के भी चढ़ाए जाते हैं। जो अब शिरडी मंदिर और बैंक के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। फिलहाल इन बैंकों में 11 करोड़ रूपये के सिक्के जमा हैं, लेकिन अब सिक्के जमा करने के लिए बैंक भी हाथ खड़े कर रहे हैं। जिन इमारतों में यह बैंक हैं वहां के अन्य कारोबारी भी डरे हुए हैं। उन्हें लगता है कि सिक्कों के बोझ के सही बिल्डिंग का हिस्सा न गिर जाये।
बैंक क्यों नहीं ले रहे हैं सिक्के
शिरडी मंदिर ट्रस्ट की माने तो बैंकों की तरफ से यह जवाब दिया जा रहा है कि ग्राहक यह सिक्के लेने में आनाकानी करते हैं। ऐसे में इन सिक्कों को रखने के लिए बैंक में जगह की किल्लत होने लगी है। वहीं मंदिर ट्रस्ट इस समस्या से निजात पाने के लिए शहर में मौजूद अन्य बैंकों में खाता खोलने की तैयारी कर रहा है। ताकि इन पैसों को बैंकों में रखा जा सके।