अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ब्रेकिंग न्यूज़:पुंछ हमले के 7 आतंकियों को मारने के लिए ऑपरेशन,आज अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर

Share

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2:19 बजे करेगा सिंगापुर के TeLEOS-2 उपग्रह का प्रक्षेपण। देश में आज अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। आज विश्व पृथ्वी दिवस है।दिल्ली: ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की।विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चार मध्य, लैटिन अमेरिका देशों की यात्रा आज से शुरू,पुंछ हमले के 7 आतंकियों को मारने के लिए ऑपरेशन:ड्रोन-हेलिकॉप्टर से सर्चिंग ,उत्तराखंड: उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में ताजा हिमपात देखा गया।IPL में आज: राजस्थान रॉयल्‍स vs लखनऊ सुपरजाएंट्स, जयपुर में शाम 7.30 बजे से दिल्ली साकेत कोर्ट में हुई फायरिंग की घटना पर स्पेशल CP(अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दबिश देकर फरीदाबाद से आरोपी (कामेश्वर) को गिरफ्तार कर लिया है, जांच जारी है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे(IGIA) के एयर कस्टम्स ने 21 करोड़ रुपये की 3 किलो हेरोइन के साथ नैरोबी से आ रहे एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आर्मी जवानों पर हमला करने वाले 7 आतंकियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए आर्मी ने एक स्पेशल ऑपरेशन लॉन्च किया है। जिसमें MI- हेलिकॉप्टर, ड्रोन और स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है। नजर आते ही आतंकियों को खत्म करने का आदेश है। गुरुवार को पुंछ में आर्मी ट्रक पर फायरिंग की गई थी।

इससे ट्रक में आग लग गई और राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए थे। स्पेशल ऑपरेशन में आर्मी के साथ पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां भी कोऑर्डिनेट कर रही हैं। न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े होने का संदेह है। ये भी जानकारी मिली है कि ये आतंकी पाकिस्तानी थे।

उधर, सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की बोगी जलाने के 8 दोषियों को जमानत दे दी। वे उम्रकैद की सजा काट रहे थे और जेल में 17-18 साल बिता चुके हैं। अदालत ने अन्य 4 दोषियों को जमानत देने से इनकार कर दिया क्योंकि दंगे में इनकी भूमिका ज्यादा खतरनाक थी।

27 फरवरी 2002 को अयोध्या से गुजरात आ रही साबरमती एक्सप्रेस के S-6 कोच में गोधरा रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी गई। इसमें 59 तीर्थ यात्री मारे गए। मरने वालों में 9 पुरुष, 25 बच्चे और 25 महिलाएं शामिल थीं। गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों में हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। केंद्र सरकार ने मई 2005 में राज्यसभा में बताया था कि गुजरात दंगों में 254 हिंदू और 750 मुसलमान मारे गए थे।

1. पुंछ हमले की जांच के लिए NIA की टीम पहुंची, जंगल वाले इलाके की घेराबंदी की गई

आतंकी हमले में मारे गए शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते आर्मी पर्सनल।

आतंकी हमले में मारे गए शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते आर्मी पर्सनल।

आतंकी हमले की जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एक टीम को पुंछ भेजा गया है। साथ ही 8 सदस्यीय फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। इससे पहले बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम ने शुक्रवार सुबह पूरे इलाके की जांच की। आतंकी हमले में आर्मी ट्रक में आग लग गई थी। आशंका थी कि ग्रेनेड हमले की वजह से ऐसा हुआ।

हालांकि, आग लगने की सटीक वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। DGP दिलबाग सिंह, ADGP मुकेश सिंह और पुलिस और सेना के टॉप ऑफिशियल्स ने सर्च ऑपरेशन को रिव्यू किया। घने जंगलों वाले तोता गली से भट्टा डूरियन जंगल के बीच के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आर्मी ने MI-हेलिकॉप्टर के जरिए पूरे इलाके की रेकी भी की।
2. गोधरा कांड के 8 दोषियों को जमानत, 3 दिन पहले 11 को जमानत देने से इनकार किया था

सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की बोगी जलाने के 8 दोषियों को जमानत दे दी। इसी मामले में सोमवार को अदालत ने उन 11 दोषियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थीं, जिन्हें ट्रायल कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी। ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में 31 लोगों को दोषी ठहराया था। इनमें से 11 लोगों को मौत की सजा दी गई थी, वहीं 20 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

इसके बाद दोषियों ने गुजरात हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने भी सभी 31 लोगों को दोषी माना था। हालांकि मौत की सजा पाए 11 लोगों की सजा उम्रकैद में बदल दी थी। कुल 31 दोषियों में से 15 की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। 8 दोषियों को शुक्रवार को जमानत मिली। 7 की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। वहीं एक दोषी को पिछले साल दिसंबर में ही जमानत मिल गई थी।
पढ़ें पूरी खबर…

3. आज से शुरू होगी उतराखंड की चारधाम यात्रा, तीर्थयात्रियों की संख्या पर लगी रोक भी हटी

आज से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। अक्षय तृतीया के मौके पर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 को बद्री विशाल के दर्शन शुरू होंगे। पिछले साल चारधाम यात्रा में रिकार्ड 47 लाख श्रद्धालु आए थे। इस साल यात्रा के लिए अब तक 16 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार को यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की डेली लिमिट को लेकर दिया आदेश वापस ले लिया है। हालांकि श्रद्धालुओं का ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा ताकि तीर्थयात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी रहे और क्राउड मैनेजमेंट किया जा सके। सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने का भी फैसला लिया गया है।

4. मोदी बोले- ब्यूरोक्रेट्स टैक्सपेयर्स के पैसे का ध्यान रखें, चूक हुई तो देश का पैसा लुट जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें सिविल सर्विस डे पर IAS अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘जो राजनीतिक दल सत्ता में आया है, उस पर ध्यान रखें कि वो टैक्सपेयर्स के पैसे का इस्तेमाल अपने दल के लिए कर रहा है या देशहित के लिए। ये आपको देखना होगा। सरदार पटेल जिस ब्यूरोक्रेसी को स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया कहते थे, उसे पूरा करना है, ब्यूरोक्रेसी से चूक हुई तो देश का धन लुट जाएगा।’

स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने 21 अप्रैल 1947 के दिन दिल्ली के मेटकाफ हाउस में प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर्स अधिकारियों को संबोधित किया था। पटेल ने सिविल सेवकों को ‘स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया’ बताया था। तभी से हर साल 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे मनाया जाता है। सिविल सर्विस डे अवॉर्ड्स के लिए 748 जिलों ने हिस्सा लिया था। इसके लिए 2520 नॉमिनेशन मिले थे।

5. सूडान से भारतीयों को निकालने पर हाईलेवल मीटिंग, PM बोले- इमरजेंसी प्लान तैयार रखें

सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच के लड़ाई जारी है। यहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर PM मोदी ने हाई-लेवल मीटिंग की। मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे। PM मोदी ने सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए इमरजेंसी प्लान तैयार रखने के निर्देश दिए। PM मोदी ने सूडान में मारे गए एक भारतीय की मौत पर संवेदना जताई।

WHO के मुताबिक, सूडान में छिड़े गृहयुद्ध में 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 3500 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने सूडान के हालात पर UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की थी। राजधानी खार्तूम में देश के करीब डेढ़ हजार नागरिक फंसे हुए हैं। वहीं सूडानी शहर अल-फशेर में कर्नाटक के हक्की-पिक्की आदिवासी समुदाय के 31 लोग शामिल हैं।

दिल्ली: ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की।

देशभर में शनिवार को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद-उल-फितर के मौके पर लोग द‍िल्ली की जामा मस्जिद पर नमाज अदा करने के लिए लोग एकत्रित हुए। लोगों ने एक-दूसरे से गले म‍िलकर बधाइयां दी। शुक्रवार की शाम चांद अलव‍िदा का चांद देखने के बाद भारत में आज ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जा रहा है।

  • एस जयशंकर ने सूरीनाम के विदेश मंत्री से मुलाकात की
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन में सूरीनाम के विदेश मंत्री अल्बर्ट रामदीन से मुलाकात की और विकास साझेदारी, सांस्कृतिक सहयोग, सुरक्षा और जलवायु मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने शुक्रवार को गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डोमिनिक गणराज्य की अपनी नौ दिवसीय यात्रा शुरू की। उन्होंने ट्वीट किया, “गुयाना में सुबह की शुरुआत सूरीनाम के वित्त मंत्री अल्बर्ट रामदीन से मुलाकात के साथ हुई। मैंने इस साल जनवरी में प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान राष्ट्रपति सी संतोखी की यात्रा को याद किया, जिन्होंने हमारे सदियों पुराने संबंधों को और प्रगाढ़ किया है।” उन्होंने कहा, “विकास साझेदारी, सांस्कृतिक सहयोग, सुरक्षा, जलवायु और अंतर्राष्ट्रीय ‘बिग कैट एलायंस’ पर चर्चा की। बाजरा के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष की सराहना का स्वागत किया।”
  • बिहार में पीएमएवाई-जी के 2.21 लाख लाभार्थियों को नोटिस
  • बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 2.21 लाख लाभार्थियों को उनके खातों में प्रशासन द्वारा पूरी राशि (1.20 लाख रुपये प्रति इकाई) भेजे जाने के बाद भी मकान का निर्माण पूरा नहीं करने को लेकर नोटिस भेजे हैं। राज्य सरकार के ग्राम विकास विभाग ने लाभार्थियों के खातों में पूरी राशि जमा किए जाने के बाद भी मकान का पूरा निर्माण सुनिश्चित नहीं करने के लिए 347 सरकारी कर्मचारियों (309 आवास सहायकों और 38 आवास पर्यवेक्षकों) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की है। विभागीय दस्तावेजों के अनुसार विभाग ने पीएमएवाई-जी के तहत महीनों/सालों पहले पूरी राशि मिल जाने के बाद भी मकान का निर्माण पूरा नहीं करने पर 94,027 लाभार्थियों को ‘रेड नोटिस’ तथा 1,27,463 को ‘व्हाइट नोटिस ’ भेजे हैं। ‘रेड नोटिस’ उनके खिलाफ भेजा जाता है जिनके विरूद्ध विभाग कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है तथा ‘व्हाइट नोटिस’ उल्लंघनकर्ताओं को योजना के तहत घर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की चेतावनी के तौर पर भेजा जाता है।
  • पिछले साल से अपहृत किशोरी को पुलिस ने मुक्त कराया
  • जुलाई 2022 में कथित तौर पर अगवा की गई एक नाबालिग लड़की को शुक्रवार को कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से मुक्त कराया गया और उसे बंदी बनाकर रखने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के रामनगर की रहने वाली 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया गया था और पिछले साल 25 जुलाई से उसका कोई अता-पता नहीं था। उन्होंने कहा कि राज्य सीआईडी ​​की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) और रामनगर थाने की संयुक्त टीम ने आज सुबह हरिदेवपुर इलाके के दकतरबागान से लड़की को मुक्त करा लिया।अधिकारी ने कहा, “लड़की के परिवार ने पिछले साल जुलाई में उसके लापता होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हमने आज उसे एक व्यक्ति के चंगुल से मुक्त कराया, जो रामनगर का ही निवासी है। हमने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।”
  • दक्षिण अफ्रीका में सामूहिक गोलीबारी में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, दो संदिग्ध गिरफ्तार
  • दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी क्वाजुलु-नटाल प्रांत के पीटरमैरिट्जबर्ग शहर में एक घर में सामूहिक गोलीबारी में सात महिलाओं और एक बच्चे सहित एक ही परिवार के दस लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस मंत्री भेकी सेले ने कहा कि घंटों बाद पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में एक संदिग्ध मारा गया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि चौथा संदिग्ध भाग गया किंतु उसकी पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक खबरों के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने घात लगाकर घर पर हमला किया। गोलीबारी की घटना बृहस्पतिवार रात या शुक्रवार तड़के हुई। दक्षिण अफ्रीका दुनिया में सबसे अधिक मानव हत्या दर वाले देशों में से एक है और यहां हाल के वर्षों में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आयी हैं।
  • बीजापुर: नक्सल कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
  • बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली हैं। नेशनल पार्क एरिया में जवानों ने दबिश देकर नक्सल कैम्प ध्वस्त किया हैं। साथ ही यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि माओवादी विरोधी अभियान के दौरान नेशनल पार्क एरिया में थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत पील्लूर के उत्तर स्थित माओवादी कैम्प ध्वस्त किया गया हैं। यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक, डेटोनेटर, माओवादी वर्दी, साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया हैं।
  • कल सरकारी बंगला खाली करेंगे राहुल गांधी
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल दिल्ली 10 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला छोड़ देंगे। मानहानि केस में दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी संसद सदस्या चली गई। इसके बाद उन्हें अपना सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ रहा है।
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें