अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

केदारनाथ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सागर,भक्‍तों को जूझना पड़ सकता है जाम से

Share

चारधाम यात्रा के लिए 18 फरवरी से किए जा रहे पंजीकरण के आंकड़ों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। पंजीकरण खुलने के बाद से ही रोजाना आंकड़े नई ऊंचाई छू रहे हैं।

​20 लाख तीर्थयात्रियों का रजिस्‍ट्रेशन​​20 लाख तीर्थयात्रियों का रजिस्‍ट्रेशन​उत्तराखंड में चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया है।
 

  • ​गेस्‍ट हाउस में 11 करोड़ बुकिंग​​गेस्‍ट हाउस में 11 करोड़ बुकिंग​पंजीकरण की बढ़ती संख्या के साथ-साथ गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के गेस्ट हाउसों की बुकिंग का आंकड़ा भी 11 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।
     
  • हर रोज इजाफा हर रोज इजाफाचारधाम यात्रा के लिए 18 फरवरी से किए जा रहे पंजीकरण के आंकड़ों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। पंजीकरण खुलने के बाद से ही रोजाना आंकड़े नई ऊंचाई छू रहे हैं।
     
  • ​केदारनाथ के लिए 705892 रजिस्‍ट्रेशन​​केदारनाथ के लिए 705892 रजिस्‍ट्रेशन​27 अप्रैल तक चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 20,05, 840 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 7,05,892 लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है।
     
  • ​पिछले साल भी हुई थी भीड़​​पिछले साल भी हुई थी भीड़​साल 2022 में भी केदारनाथ में श्रद्धालु बड़ी संख्‍या में पहुंचे थे। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर संभावना है कि इस बार की यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी। (रश्मि खत्री)

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें