अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ग्लोबल स्टार राम चरण वी मेगा पिक्चर्स के साथ नई प्रतिभाओं को  करेंगे  प्रोत्साहित 

Share

ग्लोबल स्टार राम चरण, जिन्होंने ऑस्कर विजेता आरआरआर के साथ दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की, यूवी क्रिएशंस के अपने दोस्त विक्रम रेड्डी के साथ मिलकर नई और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के इरादे से स्थापित एक प्रोडक्शन हाउस ‘वी मेगा पिक्चर्स’ की घोषणा की।  

इस विकास के साथ, प्रोडक्शन हाउस उभरती प्रतिभाओं को एक मंच देते हुए भारतीय दर्शकों की जरूरतों को पूरा करेगा। 

गतिशील और अभिनव प्रोडक्शन कंपनी एक्सेप्शनल  कहानी कहने और अभूतपूर्व मनोरंजन के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। फिल्म निर्माण की कला के लिए एक अद्वितीय जुनून के साथ एक दूरदर्शी टीम के नेतृत्व में, वी मेगा पिक्चर्स उद्योग में कम प्रतिनिधित्व वाली आवाजों के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

राम चरण कहते हैं, “वी मेगा पिक्चर्स एक समावेशी और सहयोगी एन्वॉयरमेंट  को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं जो विविधता को गले लगाता है और नए नज़रिये का स्वागत करता है। रचनात्मकता का समर्थन करके और सीमाओं को आगे बढ़ाकर, हमारा उद्देश्य मनोरंजन उद्योग पर एक स्थायी प्रभाव उत्तपन्न  करना और  नई और उभरती प्रतिभा के लिए  मार्ग प्रशस्त करना है।”

यूवी क्रिएशंस के विक्रम कहते हैं, “हम इस रोमांचक यात्रा को शुरू करने के लिए खुश हैं। प्रतिभाशाली कलाकारों, लेखकों, निर्देशकों और तकनीशियनों के साथ सहयोग करके, वी मेगा पिक्चर्स का उद्देश्य कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाना और नए दृष्टिकोण को स्क्रीन पर लाना है।”

[5/26, 15:26] Jaysing Raghuvashi: निर्देशक हिमांशु यादव ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया

प्रयागराज – भोजपुरी जगत अपने नाम का लोहा मनवाने वाले निर्देशक/पत्रकार हिमांशु यादव जो कई एल्बम हिंदी भोजपुरी व फिल्मों के निर्देशन कर चुके हैं उन्होंने अपना जन्मदिन अपने गांव में धूमधाम से मनाया इस मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री के निर्माता निर्देशक, कलाकार व एक्ट्रेस, कई लोगों ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी , निर्देशक व पत्रकार हिमांशु यादव के जन्मदिन के अवसर मां शीतला का दर्शन किया इसके साथ ही जन्मदिन मनाया इस मौके पर जय गणेश म्यूजिक व जय गणेश इंटरटेनमेंट के निर्माता-निर्देशक श्याम कमल यादव, सुषमा यादव, सृष्टि यादव, हर्षिता यादव व अन्य लोग भी मौजूद थे

[5/29, 13:29] Jaysing Raghuvashi: हनु- मैन   के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने अपने जन्मदिन पर “सिनेमैटिक यूनिवर्स” के लॉन्च की घोषणा की

भारतीय इन दिनी कुछ ऐसी कहानिया लेकर  हैं जिससे हर कोई  कनेक्ट कर पा रहा है  और अब  कई फिल्म निर्माता यह बताने के लिए कहानियों की एक दिलचस्प श्रृंखला बना रहे हैं  यूनिवर्स और स्पाई और स्पाई यूनिवर्स ऐसी कहानियों पर  पहले से ही काम कर रहे हैं। अब निर्देशक प्रशांत वर्मा लार्जर देन लाइफ यूनिवर्स को दर्शकों के समक्ष  लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।  जो ज्यादातर हमारे भारतीय सुपरहीरो से प्रेरित होंगे। इस यूनिवर्स के अंतर्गत सबसे पहला प्रोजेक्ट होगा हनु- मैन , जिसका टीज़र लोगों को काफी पसंद आ रहा है। प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) के तहत हनु- मैन पहला इन्स्टालमेन्ट  2023 में रिलीज होगी।  

हनु- मैन   के बाद अगला प्रोजेक्ट होगा  अधीरा होगी जो अगले साल रिलीज होगी। जैसा कि प्रशांत ने जीवन में आने वाले अपने अभिनव और काल्पनिक सपने की घोषणा की, उन्होंने साझा किया, “मैं हमेशा दुनिया भर में देखे जाने वाले अद्भुत सुपरहीरो यूनिवर्स से बहुत प्रेरित रहा हूं, और मैं हमेशा से भारत में  कुछ ऐसा ही करना चाहता था इसलिए हमने हनु-मान बनाया, और  PVCU की घोषणा के साथ मैं भारत को अपने समृद्ध इतिहास, पौराणिक कथाओं और संस्कृति की अद्भुत कहानियों के साथ आनंद लेने के लिए एक यूनिवर्स  देने का सपना साझा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे और मैं इस तरह की और कहानियों से उनका मनोरंजन करता रहूंगा।”

PVCU के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी जड़ें भारत में हैं। हां, प्रशांत न केवल भारतीय विरासत की कहानियों को बताने की योजना बना रहे हैं बल्कि भारतीय अभिनेता ही इन भूमिकाओं को निभाएंगे । PVCU में, प्रशांत न केवल समान विचारधारा वाले व्यक्तियों को एक साथ लाएंगे, बल्कि वह एक समुदाय भी बनाएंगे जो इन लोगों को अपनी कहानियाँ साझा करने की अनुमति देगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें