अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

संस्कृति विभाग से आधे से अधिक अनुदान भोपालियों को

Share

भोपाल। संस्कृति विभाग द्वारा बीते दो सालों में दिए गए अनुदान पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इसकी वजह है उन संस्थाओं को दिया गया अनुदान, जो तमाम राजनेताओं या फिर उनके परिजनों से जुड़ी हुई हैं। इसमें भी अहम बात यह है कि इन संस्थाओं को ही सर्वाधिक अनुदान दिया गया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते दो सालों में संस्कृति विभाग द्वारा एक करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक की राशि का अनुदान दिया गया है। यह अनुदान कुल 316 संस्थाओं को दिया गया है। अहम बात यह है। इस दौरान अनुदान की राशि 10 हजार से लेकर साढ़े सात लाख तक रही है। इसमें भी एक ही परिवार की एक से अधिक संस्थाओं को भी अनुदान दिया गया है। जिन संस्थाओं को अनुदान दिया गया है उनमें पूर्व विस अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, संत गोरक्षा उत्थान समिति चंद्रशेखर तिवारी, पूर्व राज्यसभा तक की संस्था का भी नाम है। यह खुलासा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के लिखित प्रश्न के जवाब में संस्कृति संचालनालय द्वारा 2021-22 व 2022- 23 में दिए गए अनुदान की सूची से हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि विभाग से अनुदान लेने वालों में कुछ संस्थाओं के पदाधिकारी अलग अलग नाम-पते का इस्तेमाल कर सरकारी राशि को लेने में भी पीछे नहीं रहे हैं।
एक ही परिवार की तीन संस्थाओं को अनुदान
हद तो यह है कि भोपाल के एक परिवार के तीन अलग-अलग नाम व पतों में मामूली बदलाव कर 60 हजार रुपए का अनुदान जारी कर दिया गया।  अनीता श्रीवास के नाम से यामा आदर्श महिला मंडल समिति को 25 हजार तो रामनारायण श्रीवास की हर्षिता वेलफेयर एंड एजुकेशन सोशल सोसायटी के नाम से 10 हजार और आरएन श्रीवास के नाम से प्रेम बसंत एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन 25 हजार रुपए का अनुदान जारी कर दिया गया। इसी तरह से संस्कृति संचालनालय से अनुदान पाने वाले लोगों में भोपाल के रेतघाट-गिन्नौरी के नेमा सरनेम के चार लोग शामिल हैं। यह इत्तफाक ही है कि इनमें दो के पते भी एक समान हैं, जिनमें मकान नंबर नहीं हैं तो, दो में से एक में केवल मकान नंबर तो एक में मकान नंबर के साथ गली नंबर भी दिया गया है। नेमा सरनेम का एक अन्य नेहरू नगर के पते का व्यक्ति भी है। इन पांच नेमा को संस्कृति संचालनालय से 80 हजार रुपए का अनुदान मिला है।  महेश नेमा को जनशक्ति युवा कल्याण महिला एवं बाल विकास समिति, भारती नेमा को मेक्स केयर वेलफेयर सोसायटी, उषा नेमा को प्रशांत दीप शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति उदयपुरा, सोनी नेमा को आधार सोशल वेलफेयर सोसायटी व राहुल नेमा को स्टैंडर्ड महिला मंडल समिति के लिए अनुदान मिला है।
आधे से अधिक अनुदान भोपालियों को
संस्कृति संचालनालय से दो साल में अनुदान पाने वाले 316 लोगों में सबसे ज्यादा करीब 55 फीसदी 174 भोपाल के हैं। इसके बाद ग्वालियर के 30 तो उज्जैन के 17 व इंदौर के 16 और जबलपुर-नर्मदापुरम के सात-सात लोग शामिल हैं। इसयी तरह से रीवा के छह, राजगढ़ के पांच, विदिशा, दमोह, सागर, शिवपुरी व मुरैना के चार-चार, दतिया, सीहोर, कटनी, बैतूल, टीकमगढ़ के तीन-तीन, छिंदवाड़ा, रायसेन, रतलाम, बालाघाट व सतना दो-दो और मंडला, नरसिंहपुर, हरदा, नीमच, श्योपुर, शाजापुर, देवास, उमरिया व भिंड की एक-एक संस्था को अनुदान दिया गया है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें