भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया अपना रही है हम पीछे क्यों रहे
इंदौर। पश्चिमी सभ्यता का फैशन बॉलीवुड पर पूरी तरह हावी है। ऐसे टीवी एक्ट्रेस सारिका दीक्षित भारत में भारतीय परंपरा और भारतीय संस्कृति को प्रमोट कर रही हैं ।
सिल्क एक्सपो की ब्रण्ड मॉडल और अभिनेत्री सरिका दिक्षित ने अभय प्रशाल में भारतीय परंपरा सिल्क एक्सपो का फीता काटकर उद्धघाटन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और भारतीय परिधान उन्हें बेहद लुभावना लगता है। सरिका का कहना है कि हमारी संस्कृति दुनिया में सबसे अच्छी है। अब तो पूरी दुनिया द्वारा हमारी संस्कृति को आदर पूर्वक अपनाया जा रहा है तो हमें भी अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिये । महिलाए जितनी अच्छी भारतीय परिधान में लगती है उतनी किसी भी में नहीं । शादी पार्टी और अवार्ड समारोह में सिल्क की साड़ियों में महिलाएं सबसे हट कर दिखती हैं । सिल्क साड़ियों को अधिक से अधिक कर प्रसार मिल सके। इसलिए इंदौर में लगातार सिल्क साड़ियों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। जिसका उद्घाटन सिल्क एक्सपो की ब्रण्ड मॉडल अभिनेत्री सारिका दीक्षित द्वारा किया जा रहा है। उनका कहना है कि पूरे देश की मशहूर की सिल्क की साड़ियां के लिए अब इंदौर के लोगों को अलग राज्य में नहीं जाना पड़ता और उन्हें पूरे इंदौर में ही अपने बजट में आसानी से उपलब्ध हो रही है।