नई दिल्ली । दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिए गए तीसरे समन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. उन्होंने ईडी को अपना लिखित जवाब भेज दिया था. आम आदमी पार्टी का कहना है कि जांच एजेंसी का नोटिस गैर कानूनी है. इस बीच AAP नेताओं ने दावा किया है कि ईडी आज अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड मार सकती है और उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया एक्स पर दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के घर आज ईडी की छापेमारी हो सकती है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, हमें विश्वस्त सूत्रों से खबर आ रही है कि आज अरविंद केजरीवाल के घर पर रेड होगी और उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. ये बिलकुल साफ है कि समन भेजने की टाइमिंग और उन्हें गिरफ्तार करने का प्लान बनाया है, ये सिर्फ और सिर्फ लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा, एक ऐसा केस, जिसमें एक साल से जांच चल रही है. इसमें अब तक कोई एक रुपया कैश, सोना, चांदी और किसी भी तरह की प्रॉपर्टी के कागज बरामद नहीं हुए. उसमें ऐसी क्या हड़बड़ी आ गई कि तीन हफ्ते में तीन बार समन भेज दिए।
ED के समन को लेकर क्या बोले सीएम केजरीवाल?
आतिशी ने कहा, केजरीवाल हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन ईडी को बताना चाहिए कि उन्हें किसलिए बुला रही है. विटनेस, आरोपी, दिल्ली सीएम या आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर बुला रही है और इस टाइमिंग से सवाल तो उठता ही है कि लोकसभा चुनाव से तुंरत पहले इस तरह की हड़बड़ी क्यों है. दूसरी बात अगर ऐसा सवाल पूछना है ईडी को तो वो लिखकर सवाल पूछ ले, केजरीवाल उसके जवाब दे देंगे. ऐसा क्या सवाल है कि वो लिखकर नहीं पूछ सकते, बुलाकर ही पूछना है।
आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ने को तैयार है. हम ईडी-सीबीआई की धमकियों से डरते नहीं है. ईडी-सीबीआई का मिसयूज बीजेपी कर रही है. संविधान और विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है, हम इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे।
बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि आतिशी या आप के कई नेता, अरविंद केजरीवाल हों, इन्हें मनोहर कहानियां गढ़ने में बहुत मजा आता है. आपके लिए विपश्यना महत्वपूर्ण हैं, कानून नहीं. एमपी चुनाव महत्वपूर्ण हैं, कानून नहीं. अरविंद केजरीवाल अपने आपको कानून से ऊपर मानते हैं।
उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल का घोटाला में इन्वॉल्वमेंट है. वह ईडी के सवालों से भाग रहे हैं, इसीलिए वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं. इसलिए उनकी गिरफ्तारी तय है. ये कार्रवाई बीजेपी नहीं कर रही है, केंद्रीय एजेंसी कर रही है।