अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ताजा समाचार -नीतीश कुमार की NDA में वापसी हुई तो…..,बिहार में सियासी हलचल के बीच भाजपा की बैठक आज,फ्रांसीसी पत्रकार को जारी नोटिस

Share

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित वहां मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने झंडे को सलामी दी। गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में शुक्रवार को वीरगाथा के तीसरे संस्करण के सुपर 100 विजेता विशेष अतिथियों में शामिल थे। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से लेकर सरपंचों तक और उद्यमियों से लेकर विक्रेताओं तक करीब 13,000 विशिष्ट अतिथियों ने शुक्रवार को यहां कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक डॉ शिव प्रताप यादव (74) का शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार छठा बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही वह देश की दूसरी वित्त मंत्री होंगी जो लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करेंगी।

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने की भाजपा की आलोचना, स्टालिन बोले- हराने के लिए एकता है जरूरी

INDIA bloc leaders slam BJP, Stalin stresses on unity to defeat saffron party in polls

लोकसभा चुनावों को लेकर अलग-अलग राजनीतिकि दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इस कड़ी में  विपक्षी इंडिया गुट में हंगामे के बीच, इसके नेताओं ने शुक्रवार को आगामी चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को हराने की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही द्रमुक ने लक्ष्य हासिल करने के लिए एकता मंत्र का जाप किया।द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, सीपीआई (एम) और सीपीआई के नेता, क्रमशः सीताराम येचुरी, डी राजा और कई अन्य लोगों ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बीच आयोजित सम्मेलन में बात की।

इंडिया ब्लॉक के कुछ  दलों – कांग्रेस, द्रमुक, वाम दलों और विदुथलाई चिरुथिगल काची के शीर्ष नेताओं ने यहां वीसीके द्वारा आयोजित ‘लोकतंत्र जीतेगा’ सम्मेलन में भाग लिया। लोकसभा सांसद थोल थिरुमावलवन की अध्यक्षता वाली वीसीके तमिलनाडु में डीएमके की प्रमुख सहयोगी है। 

द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, सीपीआई (एम) और सीपीआई के नेता, क्रमशः सीताराम येचुरी और डी राजा, और कई अन्य लोगों ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बीच आयोजित सम्मेलन में बात की। उन्होंने कहा कि इस बात के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं कि जेडीयू अध्यक्ष और राज्य के सीएम नीतीश कुमार एक और पलटवार कर सकते हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में लौट सकते हैं।

दरअसल, जद (यू), लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक हैं। हाल ही में, इंडिया समूह के दो अन्य घटक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आम आदमी पार्टी (आप) ने घोषणा की थी कि वे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए क्रमशः पश्चिम बंगाल और पंजाब में कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाएंगे। 

भाजपा चंडीगढ़ मेयर चुनाव में होने लगी थी घबराहट
अपने संबोधन में, स्टालिन ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेताओं को यह महसूस करना होगा कि जब भाजपा चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के स्तर पर भी विपक्षी गठबंधन की जीत की संभावना से घबरा गई थी। साथ ही घटकों के बीच यह एकता भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल कर देगी।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव स्थगित होने और वहां आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन का हवाला देते हुए स्टालिन ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मेयर स्तर का चुनाव भी रद्द कर दिया क्योंकि परिदृश्य जीत के लिए तैयार था। मीडिया ने बाद में स्थगित किए गए नगरीय निकाय चुनाव को भारत गठबंधन की पहली जीत के रूप में पेश किया। 

जब वे मेयर स्तर का चुनाव भी रद्द कर देते हैं तो भारतीय गठबंधन के नेताओं को भाजपा के डर का एहसास होना चाहिए। हमें इसका उपयोग करना होगा। हमें अब जो अवसर मिला है उसका लाभ उठाना होगा। हम एकजुट रहेंगे तो भाजपा हार जायेगी। लोकतंत्र की जीत होगी और समय यही कहेगा। तिरुमावलवन भी जीतेंगे और समय भी यही कहेगा।’

अखिलेश यादव ने कहा- कांग्रेस पर छोटे दलों को साथ लेकर चलने की ‘बड़ी जिम्मेदारी’, दीदी को मनाना होगा

Taking along smaller parties Congress' responsibility: Akhilesh

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पर छोटे दलों को साथ लेकर चलने की ‘बड़ी जिम्मेदारी’ है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने (अकेले) लड़ने की बात कही है, इसलिए कांग्रेस को उन्हें मनाना चाहिए क्योंकि छोटे दलों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने (अकेले) लड़ने की बात कही है, इसलिए कांग्रेस को उन्हें मनाना चाहिए क्योंकि छोटे दलों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी है। 

देश भर के विभिन्न विपक्षी दलों के साथ-साथ एसपी, कांग्रेस और टीएमसी इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) ब्लॉक के सदस्य हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की संभावना के सवाल पर यादव ने कहा कि कोई अफवाह नहीं है और हमें उम्मीद है कि नीतीश जी एनडीए में शामिल नहीं होंगे. वह इंडिया ब्लॉक को मजबूत करेंगे। 

उत्तर प्रदेश में गठबंधन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा गठबंधन बन रहा है. गठबंधन सीटों का नहीं, बल्कि जीत का है। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी तो उन्होंने कहा कि ‘जीत सीट बंटवारे की रणनीति का हिस्सा है। 

अदन की खाड़ी में हूती ने अमेरिकी जहाज और ब्रिटिश जहाज को बनाया निशाना, ब्रिटेन की नाव में लगी आ

Houthi targeted American and British ships in the Gulf of Aden

हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर अदन की खाड़ी पर अमेरिकी युद्धपोत पर हमला कर दिया। इसी के साथ हूतियों ने एक ब्रिटिश जहाज पर भी हमला कर दिया। बता दें, इस्राइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद से यमन के हूती विद्रोही सक्रिय हो गए हैं। इस वजह से समुद्री हमलों में इजाफा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाने के बाद विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में एक ब्रिटिश जहाज को तबाह कर दिया। ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ऑपरेशंस और अमेरिका ने हमले की पुष्टि की है।

 नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा हमला पहली बार है, जब विद्रोहियों ने सीधा अमेरिकी युद्ध पोत को निशाना बनाया हो। फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज के एक वरिष्ठ निदेशक ब्रैड बोमन ने कहा कि हमले को अमेरिकी युद्धपोत पर सीधे हमले के रूप में स्वीकार करना चाहिए। सेंट्रल कमांड ने बताया कि शुक्रवार को एक एंटी शिप-बैलिस्टिक मिसाइल यूएसएस कार्नी के पास आ गई। हालांकि, कॉर्नी ने सफलता पूर्वक मिसाइल को मार गिराया है। हमले में अमेरिकी पक्ष को किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई है।

ब्रिटिश जहाज में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाने के बाद विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में एक ब्रिटिश जहाज को तबाह कर दिया। ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ऑपरेशंस और अमेरिका ने हमले की पुष्टि की है। हमले के कारण जहाज में आग लग गई थी। अमेरिका ने कहा कि हमला यमन के विद्रोहियों ने किया है, जिस वजह से जहाज क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें, हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने कार्नी हमले की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, उन्होंने एक वाणिज्यिक जहाज पर मिसाइल हमले का दावा किया, जिससे उसमें आग लग गई थी। 

अमेरिका आगे भी हमलों का जवाब देंगे
हाल ही में व्हाइट हाउस के अधिकारी, जॉन किर्बी ने कहा था कि अगर समूह आगे भी हमले जारी रखेगा तो अमेरिका उनका मुकाबला करेगा। किर्बी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस दौरान किर्बी ने कहा कि हमें पता है कि समूह के पास अब भी सैन्य शक्ति है। अब उनको तय करना है कि वह इन शक्ति का इस्तेमाल कैसे करेंगे। अगर वे हमले जारी रखेंगे तो हम भी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देंगे और उनका उचित मुकाबला करेंगे। जैसा हम करते हैं। हूती के सैन्य प्रवक्त ब्रिगेडियर जनरल याह्मा साड़ी ने कहा था कि हूती अमेरिका के हमलों का उचित जवाब दिया जाएगा।

भारत आएंगे शीर्ष अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू, नई दिल्ली में इंडिया-यूएस फोरम में करेंगे शिरकत

Top US diplomat Donald Lu to travel to India

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू 26 से 31 जनवरी तक भारत और मालदीव की यात्रा करेंगे। विदेश विभाग के बयान अनुसार भारत में, अमेरिकी राजनयिक लू नई दिल्ली में भारत-अमेरिका फोरम में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी का नेतृत्व करेंगे। ऊर्जा संसाधन राज्य के सहायक सचिव जेफ्री आर पायट भी मंच में भाग लेंगे। इसमें यह भी कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी के अवसरों पर चर्चा करने और बढ़ाने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों और निजी क्षेत्र, शिक्षा जगत और मीडिया के सदस्यों के साथ जुड़ेगा। 

ऊर्जा संसाधन राज्य के सहायक सचिव जेफ्री आर पायट भी मंच में भाग लेंगे। इसमें यह भी कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी के अवसरों पर चर्चा करने और बढ़ाने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों और निजी क्षेत्र, शिक्षा जगत और मीडिया के सदस्यों के साथ जुड़ेगा।

अमेरिकी दूतावास स्थापित करने की है योजना
इसके बाद सहायक सचिव और प्रतिनिधिमंडल मालदीव की यात्रा करेंगे, जहां वे यूएस-मालदीव सहयोग बनाने और माले में एक स्थायी अमेरिकी दूतावास स्थापना को आगे बढ़ाने के लिए मालदीव के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे।

लू की दो एशियाई देशों की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब नई दिल्ली और माले के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने नई दिल्ली से मालदीव के जल क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए कहा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कनिष्ठ मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों की अपमानजनक टिप्पणियों पर नाराजगी और कूटनीतिक बयानबाजी हुई।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक चीनी अनुसंधान जहाज मालदीव की ओर जा रहा था, जिसमें कहा गया था कि विकास का समय महत्वपूर्ण था। मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की हालिया चीन यात्रा के करीब, जिसके दौरान दोनों नेताओं का उद्देश्य संबंधों को मजबूत करना था। 

मालदीव के विदेश मंत्री ने कही ये बात
रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि द्वीप देश हमेशा ‘मित्र राष्ट्रों’ के जहाजों के लिए एक स्वागत योग्य गंतव्य रहा है और शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बंदरगाह पर जाने वाले नागरिक और सैन्य दोनों जहाजों की मेजबानी करना जारी रखता है।

हालांकि, इस विकास ने नई दिल्ली में चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि भारत ने पहले 2022 में श्रीलंका सहित अपने तटों के पास ऐसे जहाजों की उपस्थिति को समस्याग्रस्त माना है, जैसा कि रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है।

 

प्रधानमंत्री मोदी आज एनसीसी पीएम रैली को करेंगे संबोधित, 2200 से अधिक कैडेट होंगे शामिल

PM Modi address NCC PM rally at Cariappa Parade Ground Today in Delhi News Updates in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि 2,200 से अधिक एनसीसी कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस वर्ष की रैली का हिस्सा होंगे। रैली में ‘अमृत काल की एनसीसी’ थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें युवा पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया जाएगा।

पीएमओ के मुताबिक, वाइब्रेंट गांवों के 400 से अधिक सरपंच और देश के विभिन्न हिस्सों के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 100 से अधिक महिलाएं भी एनसीसी पीएम रैली में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगी। 

गणतंत्र दिवस पर इस साल कुल 2,274 कैडेट दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का हिस्सा हैं। इस साल एनसीसी आर-डे कैंप का उद्घाटन उपराष्ट्रपति द्वारा किया गया था। आज एनसीसी पीएम रैली के साथ इसका समाप्त होगा। इस साल के एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के लिए 2,274 कैडेट में 907 लड़कियां शामिल हैं। इन कैडेटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों के 122 के साथ-साथ पूर्वोत्तर के 177 कैडेट भी शामिल हैं। इसके अलावा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 25 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भाग ले रहे।

फ्रांसीसी पत्रकार को जारी नोटिस पर फ्रांस ने जताई चिंता, भारत ने कहा- यह देश के कानूनों से जुड़ा मामला

France expressed concern over notice issued to French journalist with india

फ्रांस के राष्ट्रपति अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान फ्रांसीसी पत्रकार वैनेसा डौगनैक को जारी किए गए नोटिस का मुद्दा भी रखा गया। फ्रांसीसी अधिकारियों ने इस पर चिंता जताई है। फ्रांसीसी अधिकारियों को भारत के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला देश के नियमों और कानूनों का है। यह उनकी पत्रकारिता से जुड़ा मामला नहीं है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को पत्रकार को नोटिस दिया गया था। डौगनैक 2001 से नई दिल्ली में हैं। वह फ्रांसीसी मीडिया कंपनी ले क्रोइक्स के लिए काम करती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि डौगनैक की पत्रकारिता आलोचनात्मक है। वे भारत में पक्षपात पैदा करती हैं।

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को पत्रकार को नोटिस दिया गया था। डौगनैक 2001 से नई दिल्ली में हैं। वह फ्रांसीसी मीडिया कंपनी ले क्रोइक्स के लिए काम करती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि डौगनैक की पत्रकारिता आलोचनात्मक है। वे भारत में पक्षपात पैदा करती हैं। उनकी गतिविधियां भड़काऊ है। वे देश की शांति को भंग कर सकती है।

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत संचालित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) ने डौगनैक को नोटिस जारी किया था और स्पष्टीकरण मांगा था। नोटिस में उनसे यह बताने के लिए कहा गया है कि उनका ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड वापस क्यों नहीं लिया जाए। विदेश मंत्रालय के सचिव का कहना है कि हमें मामले की जानकारी है। संबंधित विभाग मामले से निपट रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह पत्रकारिता या किसी अन्य पहलुओं से जुड़ा है। यह देश के कानून का मामला है। क्वात्रा ने कहा कि हमने इस मुद्दे को फ्रांस के सामने रख दिया है।

बिहार की राजनीति में घमासान

 बिहार की राजनीति में घमासान मचा है। इस सियासी उठापटक का आने वाले लोकसभा चुनाव पर सीधा असर पड़ना है। यही कारण है कि हर तरफ एक ही सवाल है। क्‍या बिहार के सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी करेंगे? अगर वाकई ऐसा होता है तो यह आगामी लोकसभा चुनावों से पहले जदयू और भगवा पार्टी दोनों के लिए फायदे का सौदा होगा। यही कारण है कि बीजेपी के सभी दिग्‍गज इस सियासी उठापटक के सभी पहलुओं पर मंथन करने में जुटे हैं। बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन दिल्ली में शीर्ष स्तर पर बैठक की।

पिछले लोकसभा चुनाव में NDA ने जीती थीं 39 सीटें
एनडीए ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी। तब इसमें बीजेपी, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) शामिल थीं। अगर नीतीश कुमार वापस एनडीए में आते हैं तो बीजेपी की बिहार में वही प्रदर्शन दोहराने की उम्‍मीद बढ़ जाएगी। बीजेपी के लिहाज से यह एक और कारण से अहम है। भगवा पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करने का टारगेट सेट किया है। बिहार में पिछला प्रदर्शन दोहराए बगैर यह लक्ष्‍य हासिल कर पाना मुश्किल होगा।

बीजेपी के लिए नीतीश और लालू एकसाथ मिलकर बिहार में बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। खासतौर से हाल में जाति सर्वेक्षण के बाद जिसका समर्थन सीएम ने किया था। बीजेपी 2020 के विधानसभा चुनाव में पहली बार जदयू के सीनियर पार्टनर के रूप में उभरी थी। लेकिन, भगवा पार्टी को राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ और वक्‍त लग सकता है।

दूसरी ओर अगर नीतीश कुमार वापसी का फैसला लेते हैं तो उन्हें भी आगामी लोकसभा चुनावों में इस कदम से फायदा होने की उम्मीद है। जदयू ने 2019 में 16 लोकसभा सीटें जीती थीं। वह इस साल अपनी सीटों में सुधार करना चाहेगी। जाति सर्वेक्षण के हथियार से लैस नीतीश राज्य में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए भव्य राम मंदिर उद्घाटन के बाद बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे का फायदा जोड़ना चाहेंगे।

व‍िपक्षी गठबंधन में रहा खट्टा अनुभव
बिहार के सीएम का विपक्षी गठबंधन में खट्टा अनुभव रहा है। बीजेपी के खिलाफ पार्टियों को एकजुट करने में उनकी भूमिका को कांग्रेस और कुछ अन्य सहयोगियों ने ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं दी। नीतीश को उम्मीद थी कि उन्हें विपक्षी गठबंधन के नेता के रूप में पेश किया जाएगा। हालांकि, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल उनकी राह का रोड़ा बने। उन्‍होंने इस भूमिका के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को चुना। जदयू प्रमुख गठबंधन में कांग्रेस की ‘बड़े भाई’ वाली भूमिका और सीट-बंटवारे की बातचीत में देरी से भी नाराज थे।

नीतीश कुमार राज्‍य में बीजेपी और राजद दोनों के जूनियर पार्टनर बनकर रह गए हैं। उन्‍हें तेजस्वी यादव को मौका देने के लिए लालू प्रसाद की पार्टी के भारी दबाव का सामना भी करना पड़ रहा है। तेजस्‍वी ने दो बार डेप्‍युटी सीएम के तौर पर राज्‍य की कमान संभाली है।

अगर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाते हैं तो कम से कम अगले विधानसभा चुनाव तक सीएम के रूप में अपना पद सुरक्षित रखने में कामयाब हो सकते हैं। इसके अलावा केंद्र में बीजेपी की सत्ता में वापसी की संभावनाओं के साथ अगर भगवा पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सीएम पद का दावा करने का फैसला करती है तो वह अच्छी केंद्रीय भूमिका की उम्मीद कर सकते हैं।

एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि लालू और उनके बेटे तेजस्वी बिहार में काफी जनाधार वाले नेता हैं। जबकि बीजेपी के पास अभी भी राज्य में व्यापक अपील वाला कोई नेता नहीं है। भगवा पार्टी कई अन्य राज्यों की तरह बिहार में चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे और लोकप्रियता पर निर्भर है। इसके अलावा अगर नीतीश कुमार फिर से एनडीए गठबंधन में वापस आते हैं तो बीजेपी को यह भी देखना होगा कि उनकी पूरी पार्टी, खासतौर से उनके पूरे विधायक जेडीयू के साथ बने रहते हैं या नहीं। कारण है कि सरकार बनाने के लिए जेडीयू का एकजुट रहना जरूरी है।

सियासी हलचल के बीच भाजपा ने बुलाई विधायकों-सांसदों की बैठक, कांग्रेस नेता भी आज करेंगे मंथन

बिहार में सियासी उठक पटक के बीच भाजपा ने आज अपने सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है। पार्टी का कहना है कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, इसी की तैयारी के लिए बैठक बुलाई गई है। बिहार भाजपा प्रमुख ने बताया कि आम चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जदयू के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे स्तर ऐसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई है। हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बताया कि राजनीति में कोई भी दरवाजा कभी बंद नहीं होता। जरूरत के अनुसार हर दरवाजों को खोला जा सकता है।

कांग्रेस नेताओं की भी बैठक आज
वहीं, कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने भी पूर्णिया में दोपहर दो बजे विधायकों और पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई है। खान ने उन अफवाहों का खंडन किया कि बैठक का वर्तमान राजनीतिक घटनक्रम से कोई लेना देना नहीं है। सभी नेता कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से संबंधित तैयारियों पर चर्चा करेंगे। बता दें, यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी। किशनगंज में पहली सार्वजनिक बैठक होगी। इसके बाद 10 को पूर्णिया और 31 को कटिहार में रैली होगी। 

आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला
शुक्रवार शाम आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ और फिर रात होते-होते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किया। इस आदेश के साथ कई जिलों के एसपी बदल गए हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की तैयारी को देखते हुए सरकार अंतिम तौर पर तबादला आदेश जारी कर रही है।

कई जिलों में आएंगे नये एसपी 
गृह विभाग के द्वारा किए गये तबादला के अनुसार लगभग एक दर्जन से अधिक जिलों में नए एसपी बनाए गए हैं। उन शहरों में बेगूसराय, जहानाबाद, अरवल, नवगछिया, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, अररिया, बगहा, मधेपुरा, दरभंगा, मुंगेर, शेखपुरा और सीवान शामिल है।

एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाकर भारतीय जनता पार्टी को क्या मिला?

 महाराष्ट्र में राजनीतिक उथलपुथल के बाद अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बने हैं। चर्चा थी कि देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि शिंदे सीएम होंगे। बीजेपीने शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर कई निशाने साधे हैं। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि इससे बीजेपी ने साफ मैसेज दे दिया है कि शिवसेना में बगावत के पीछे बीजेपी का कोई हाथ नहीं था और उद्धव ठाकरे की सरकार उनके आंतरिक वजहों से गिरी है। बीजेपी नेता ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि अपना सीएम बनाने को बीजेपी उतावली नहीं है। अब शिंदे को सीएम बनाकर यही दिखा भी दिया है।

शिवसेना में बगावत के बाद जब उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को संबोधित किया था तब उन्होंने अपने पक्ष में सहानुभूति लेने की कोशिश की थी। बालासाहेब ठाकरे का नाम लेकर शिवसैनिकों को यह जताने की कोशिश हुई कि शिंदे और बागियों ने धोखा किया है। यह कहा जा रहा था कि बागी बीजेपी के हाथों बिक गए हैं। बीजेपी ने शिंदे को सीएम बनाकर उद्धव ठाकरे के प्रति लोगों की सहानुभूति पर भी अटैक किया है।

बीजेपी के एक नेता ने कहा कि लोग इसका भी तो जिक्र करेंगे कि बीजेपी चाहती तो अपना सीएम बनाती लेकिन शिंदे को सीएम बनाया क्योंकि जो बागी थे वह उद्धव से नाराज थे। इससे शिव सैनिकों के मन में भी शंका पैदा होगी। बीजेपी का निशाना बीएमसी इलेक्शन भी है। बीएमसी में शिवसेना का दबदबा रहा है और बीजेपी के इस कदम से शिवसेना के उस गढ़ में भी चोट पहुंचाने की कोशिश हुई है। शिंदे ग्रुप शिवसेना को कमजोर कर सकता है और यह बीजेपी के लिए बड़ी जीत होगी।

बीजेपी ने इसके जरिए शिवसेना की राजनीति पर भी चोट की है। एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बागी विधायक लगातार शिवसेना पर आरोप लगा रहे थे कि अब यह बालासाहेब वाली पार्टी नहीं रही और कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाकर हिंदुत्व के रास्ते से हटी है। बीजेपी और शिवसेना दोनों ही खुद को हिंदुत्ववादी पार्टी कहते हैं और इसकी राजनीति करते हैं। बीजेपी ने शिवसेना की हिंदुत्व की राजनीति में चोट की है और बीजेपी नेताओं का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना इससे बहुत कमजोर होगी।

शहादरा की बिल्डिंग में लगी आग ने 4 की ले ली जान

राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। उस बिल्डिंग के अंदर 6 लोग फंसे थे। सभी 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया लेकिन उसमें से केवल दो लोग ही जिंदा बच पाए। शेष 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें 09 महीने की बच्ची की भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रथम सोनी ( 17), रचना ( 28), गौरी सोनी (40) बेबी रूही ( 9 महीना ) शामिल हैं। जबकि घायलों की पहचान राधिका (16 ) और प्रभावती ( 70 ) है। इनका इलाज गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इस मामले की आगे की छानबीन मानसरोवर पार्क थाना की पुलिस टीम कर रही है।

उस बग्गी की कहानी जिसपर राष्ट्रपति मुर्मू और मैक्रों ने गणतंत्र दिवस पर की सवारी

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज 40 साल बाद वो बग्गी इस समारोह की गवाह बनी जिसके लिए भारत-पाकिस्तान के बीच खींचतान मची थी। आजादी के बाद और ब्रिटिश शासन के जाने के बाद इस बग्गी को लेकर दोनों देशों राजी थे। आज उसी बग्गी में सवार होकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों कर्तव्यपथ पहुंचे थे।

नीतीश देखते रहे और अशोक चौधरी ने फाड़ा तेजस्वी के नाम वाला का स्टीकर

तेजस्वी यादव के नाम वाले स्टीकर को मंत्री अशोक चौधरी ने फाड़ा और फिर उस कुर्सी पर बैठ गए। ये कुर्सी नीतीश कुमार के बगल में लगाई गई थी। जब अशोक चौधरी ये सबकुछ कर रहे थे नीतीश कुमार देख रहे थे। उन्होंने अशोक चौधरी को न तो रोका और ना ही अशोक चौधरी रुके। जब, कुर्सी पर स्टीकर को हटा दिया तो खुद बैठ गए और नीतीश कुमार से बातें करने लगे।

गणतंत्र दिवस परेड: कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में विमानों ने दिखाए करतब

कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में आज 54 विमानों/हेलीकॉप्टरों का लुभावना एयर शो देखने को मिला जिसमें फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बल के तीन विमान, भारतीय वायु सेना के 46, भारतीय नौसेना का एक और भारतीय सेना के चार हेलीकॉप्टर ने फ्लाई पास्ट (सलामी उड़ान) में भाग लिया।विमानों ने परेड देखने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हवा में अनेक आकृतियां उकेरीं। पायलटों ने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘तेजस’, राफेल, एसयू-30, मिग-29 अपग्रेड, पी-8आई, जगुआर, डकोटा, डोर्नियर, सी-17, सी-130जे के साथ-साथ हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ के साथ उड़ान भरी। इनके अलावा आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर और अपाचे जैसे पुराने और आधुनिक विमान तेजस, नेत्र, वरुण, वज्रांग, त्रिशूल, अमृत, अर्जन और तंगेल सहित विभिन्न संरचनाओं का प्रदर्शन किया गया। अंत में, राफेल लड़ाकू विमान ने वर्टिकल चार्ली युद्धाभ्यास का प्रदर्शन किया।

100 से अधिक महिला कलाकारों ने की शुरुआत

पहली बार कर्त्तव्य पथ पर मार्च करते हुए तीनों सेनाओं से महिलाओं की एक टुकड़ी शामिल हो रही है, जिसका नेतृत्व सैन्य पुलिस की कैप्टन संध्या कर रही हैं। इसमें तीन अतिरिक्त अधिकारी कैप्टन शरण्या राव, सब लेफ्टिनेंट अंशू यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट शृष्टि राव हैं। पहली बार, परेड की शुरुआत 100 से अधिक महिला कलाकारों ने भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए की। परेड की शुरुआत इन महिला कलाकारों ने शंख, नादस्वरम, नगाड़ा आदि बजाते हुए मधुर संगीत के साथ की।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें