लोकतंत्र संविधान बचाने ईवीएम बहिष्कार की अपील
रीवा । जेपी सेनानी कुमार शुभ मूर्ति एवं जीवनसंगिनी कल्पना शास्त्री ने नागपुर से पटना सड़क मार्ग से जाते समय शनिवार 3 फरवरी को रीवा में लोकतंत्र सेनानियों एवं संघर्षरत समाजवादी साथियों के साथ स्थानीय पूनम जनमासा में रखी गई बैठक में ईवीएम धांधली सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। भाजपा सरकार एवं चुनाव आयोग द्वारा मतपत्र से मतदान करने की बात को बराबर नकारे जाने से यह साफ-साफ नजर आता है कि दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली की बात नज़र आती है।
बैठक में संवैधानिक संस्थाओं को केंद्र सरकार का पिट्ठू बनाए जाने पर गहरा एतराज जताया गया है। विपक्षी दलों के सांसदों का बड़े पैमाने पर संसद से किया गया निष्कासन देश के लोकतंत्र के लिए कलंक एवं शर्मसार बात है। देश में हो रहे चुनाव में पारदर्शिता बेहद जरूरी है। चुनाव बेहद खर्चीले हो गए हैं एवं प्रचार प्रसार पर सरकारी दल का वर्चस्व बना हुआ है। चुनाव प्रणाली की विश्वसनीयता को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे है। जनसाधारण में ईवीएम के खिलाफ भारी असंतोष है। आखिरकार कौन सा ऐसा डर है कि मतपत्र से चुनाव कराने के देशव्यापी सवाल को चुनाव आयोग बराबर अनदेखा कर रहा है।
बैठक में ईवीएम बहिष्कार की अपील की गई। सम्पन्न वार्तालाप में लोकतंत्र सेनानी बृहस्पति सिंह , समता संपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक लोकतंत्र सेनानी अजय खरे ,लोकतंत्र सेनानी रामायण पटेल , इंद्रमणि सिंह एडवोकेट, समाजसेवी श्रवण प्रसाद नामदेव , रघुनाथ पाण्डेय आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।