अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

प्रमुख क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन को लग गए पंख,70 हजार डॉलर हुआ भाव

Share

दुनिया की प्रमुख क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन ने नया रिकार्ड बनाया है. एक बिटकॉइन का रेट 70 हजार डॉलर हो गया. हालांकि, एक बार रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे के बाद यह क्रिप्‍टोकॉइन आज यानी शनिवार 9 मार्च को सुबह 10:30 बजे $68,451.47 पर कारोबार कर रहा था. पिछले 24 घंटों में क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत में करीब दो फीसदी का उछाल आया है. वहीं, एक सप्‍ताह में बिटकॉइन की कीमत 10 फीसदी उछल चुकी है. वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट में भी पिछले 24 घंटों में 1.90 फीसदी का उछाल आया है और यक 2.6 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.

अमेरिकी स्पॉट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की लॉन्चिंग से बने पॉजिटिव माहौल के चलते निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसी पर जमकर पैसा लगाया है. इसका फायदा बिटकॉइन समेत सभी डिजिटल करेंसी को मिला है. पिछले कुछ हफ्तों में अरबों डॉलर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में आए हैं. इसके अलावा बिटकॉइन के प्रतिद्वंदी ईथर (Ether) के ईथरम ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म के अपग्रेड और पिछले साल अप्रैल में बिटकॉइन को टुकड़ों में तोड़ने से निवेशकों की दिलचस्पी इसमें तेजी से बढ़ी है.

11 स्पॉट बिटकॉइन ETF को मिली थी मंजूरी
जनवरी के अंत में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशनने 11 स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी थी. कई कॉरपोरेट स्कैंडल और बैंकरप्सी के चलते 18 महीने तक क्रिप्टो मार्केट में सुस्ती छाई रही थी. कई संस्थागत निवेशकों ने भी भारी उतार-चढ़ाव के चलते क्रिप्टो से दूरी बना ली थी. अब ईटीएफ के आ जाने क्रिप्‍टोकरेंसी को नई उर्जा मिली है. क्रिप्‍टो बाजार जानकारों का अनुमान है कि बिटकॉइन में आई यह तेजी जारी रहेगी.

60 फीसदी ऊपर गया ईथेरियम
बिटकॉइन की तेजी का साफ असर अन्य डिजिटल करेंसी पर भी पड़ा है. बिटकॉइन के बाद दूसरा सबसे बड़ा टोकन ईथर भी इस साल लगभग 60 फीसदी ऊपर जा चुका है. पिछले 24 घंटों में ईथेरियम (Ethereum Price) की कीमत 0.75 फीसदी बढकर $3,933.83 हो गई है. पिछले सात दिनों में यह क्रिप्‍टोकॉइन 14 फीसदी उछला है. टिथर पिछले 24 घंटों में हल्‍की तेजी के साथ 1 डॉलर का हो गया है. सोलाना में दो फीसदी का उछाल आया है और यह फिलहाल $3,933.83 पर कारोबार कर रही है. डॉजकॉइन करीब चार फीसदी उछलकर $0.1707 पर कारोबार कर रहा है.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें