विन्ध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 04 अप्रैल को विन्ध्य पुनर्निर्माण मंच के संरक्षक व मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के आव्हान पर आयोजित होने जा रहे ‘जलायें एक दीपक अपने विन्घ्य के नाम’ अभियान व प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में होने वाले सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम के लिये विन्ध्य पुनर्निर्माण मंच के संयोजक डा. लालजी मिश्रा ने जिला प्रभारी नियुक्त किये हैं। विन्ध्य क्षेत्र में वृहद स्तर पर गाॅंव-गाॅंव, घर-घर होने जा रहे इस अभियान के लिये रीवा में श्री यागेन्द्र दुबे, सतना में श्री अभिषेक प्रताप सिंह प्रिंस, सीधी में श्री तुलसीराम पाण्डेय, सिंगरौली में श्री उमाकांत मिश्रा, शहडोल में श्री जयप्रकाश नारायण गर्ग, उमरिया में श्री ओंकार सिंह बबलू, अनूपपुर में श्री शालिकराम तिवारी को जिला प्रभारी बनाया गया है।
नियुक्त किये गये जिला प्रभारी अपने जिलों में विन्ध्य अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं का समन्वय कर प्रचार-प्रसार सहित प्रत्येक घर में दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम करावेंगे व प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन सुनिश्चित करेंगे।