छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार की एक नई कहानी सामने आई है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। महिला आईएएस अधिकारी को शासकीय शिक्षक की तरफ से रिश्वत की पेशकश की गई है। रिश्वत की राशि 50 हजार रुपए की थी। वहीं, रिश्वत की बात सुनते ही महिला आईएएस अधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने शिक्षक को सबक सिखा दिया है।
मामला छतरपुर जिले से जुड़ा हुआ है, यहां पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तपस्या परिहार हैं। मंगलवार को शिक्षक विशाल अस्थाना उनको रिश्वत देने के लिए पहुंच गया। यह बात सुनते ही महिला आईएएस का पारा चढ़ गया और उन्होंने पुलिस को बुला लिया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में की ड्यूटी के दौरान शिक्षक के द्वारा घोर लापरवाही की गई थी। इसके बाद जिला पंचायत की सीईओ तपस्या परिहार ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था।
इस घटना के बाद शिक्षक आज जिला पंचायत पहुंचा। उस समय तपस्या परिहार दफ्तर में बैठी हुई थीं। आरोपी शिक्षक आवेदन लेकर गया। जिसके साथ एक लिफाफा भी था, उसने CEO मैडम को 50,000 की रिश्वत देने की पेशकश की। यह देखकर इस तपस्या परिहर ने कोतवाली टीआई को फोन किया और पुलिस को बुला कर गिरफ्तार करा दिया।
गौरतलब है कि आईपीएस तपस्या परिहार मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वाली हैं। वह 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनके पिता किसान हैं। अपनी शादी में आईएएस तपस्या परिहार ने कन्यादान करने से मना कर दिया था। उस समय भी पूरे देश में उनकी खूब चर्चा हुई थी।