भोपाल: देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसमें राजस्थान में चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी तारीखों को बदलने की मांग उठ रही है।
भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव की तारीख को बदलने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। एकता मंच ने कहा है कि 17 से 20 नवंबर तक छठ का पर्व है। इसी बीच 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होने हैं।
17 से 20 नवंबर तक छठ पर्व
दरअसल, भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें लिखा है कि 17 से 20 नवंबर तक छठ पर्व चलेगा। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में भोजपुरी समाज की आबादी करीब 35 लाख और राजधानी भोपाल में 5 लाख है। ऐसे में अगर 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होगी तो वोट प्रतिशत प्रभावित हो सकता है, इसलिए वोटिंग की तारीखों में बदलाव किया जाना चाहिए।
3 दिसंबर को मतगणना
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव कराने की घोषणा की है। नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। नामांकन 28 अक्टूबर तक जारी रहेगा। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी। वहीं नाम की वापसी 2 नवंबर को निर्धारित है। 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन प्रदेश में देवउठनी एकादखमी और शादियों की वजह से तारीखों में बदलाव किया गया है। अब राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होगी।