इंडिया गठबंधन में दरार अब खुल कर सामने आ गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया ब्लॉक के अस्तित्व को लेकर सवाल उठाया है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इसमें न एजेंडा है और न ही लीडरशिप. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें गठबंधन के सभी सदस्यों को बैठक के लिए बुलाना चाहिए. यदि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक ही सीमित था, तो इसे समाप्त कर देना चाहिए
अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लेकिन अगर इसका मतलब विधानसभा चुनावों से भी है तो हमें एक साथ बैठकर मिलकर काम करना होगा.बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक में दरार खुलकर सामने आ गयी है. समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी सहित कई पार्टियों ने कांग्रेस को दरकिनार करते हुए आप को समर्थन देने का ऐलान किया है. ऐसे में इंडिया ब्लॉक के अस्तित्व को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान कि इंडिया ब्लॉक केवल लोकसभा चुनावों के लिए है, पर जवाब देते हुए कहा कि जहां तक उन्हें याद है, इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी. मुद्दा यह है कि इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं बुलाई जा रही है.
उन्होंने दावा किया कि मुख्य नेतृत्व, पार्टी या भविष्य की रणनीति (इंडिया ब्लॉक में) के एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. गठबंधन जारी रहेगा या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है. अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि शायद दिल्ली चुनावों के बाद इंडिया ब्लॉक के सदस्यों को बैठक के लिए बुलाया जाएगा और तब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात
अगले महीने होने वाले दिल्ली चुनावों से पहले आप के लिए बढ़ते समर्थन के बारे में पूछे गए एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा, “मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनावों से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल तय करेंगे कि भाजपा से कैसे मजबूती से मुकाबला किया जाए.”
यह कहते हुए कि आप को पहले भी दिल्ली में दो बार सफलता मिली है, अब्दुल्ला ने कहा, ”इस बार हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि दिल्ली के लोग क्या फैसला करते हैं.”
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की पराजय के बाद से ही इंडिया गठबंधन के अस्तित्व को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व देने के लिए तैयार हैं. उसके बाद ही इंडिया ब्लॉक को लेकर बहस छिड़ गयी है.
Add comment