बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस समय एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति शो का संचालन कर रहे हैं और उसमें बैंकों के विज्ञापन देकर आम लोगों को सबसे ज्यादा जागरूक कर रहे हैं। मीडिया खबरों के अनुसार अब अब अमिताभ बच्चन बैंक ग्राहकों के बीच डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देंगे। कुल मिलाकर वहीं बैंक ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचने के तरीके भी साझा करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए ‘बिग बी’ के साथ करार किया है।
सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन नवंबर में अपना एनएफटी ( लॉन्च करने जा रहे हैं। वह इस डिजिटल एसेट के कारोबार में उतरने वाले पहले एक्टर होंगे। दुनियाभर में फिलहाल करीब 2.5 अरब डॉलर के एनएफटी (NFT) की बिक्री हो चुकी है!
बता दें कि एनएफटी (NFT) क्रिप्टोकरेंसी जैसा डिजिटल एसेट होता है जिसकी बिक्री ऑनलाइन ही की जाती है। इसमें कला से लेकर संगीत आदि का डिजिटल व्यापार होता है। जिसे अमिताभ बच्चन जिन (NFT)को लॉन्च करने जा रहे हैं उनमें उनसे जुड़े लिमिटेड आर्टवर्क का यूनीक कलेक्शन होगा।