~ श्वेता पाण्डेय
नामकरण के आधार 64 का निहितार्थ :*
नाम क्यों में 64 है इसके गणित, विज्ञान, तकनीक अन्य क्षेत्रों और भारत क्षेत्र से निम्न कारण हैं-
*गणित में 64 :*
चौंसठ (64), 8 का वर्ग (square), 4 का घन (cube) और 2 की छठी शक्ति (sixth power) है। यह सात विभाजकों वाली सबसे छोटी संख्या है। यह दो में से सबसे कम धनात्मक शक्ति है जो न तो मेर्सेन प्राइम (Mersenne prime) और न ही फर्मेट प्राइम (Fermat prime) के निकट है। 64 पहले चौदह पूर्णांकों के लिए यूलर के कुल फलन (Euler’s totient function) का योग है। यह एक द्वादशकोणीय संख्या (Dodecagonal number) और एक केन्द्रित त्रिकोणीय संख्या (Centered triangular number) भी है। 64 पहली पूर्ण संख्या (1 से बड़ी) भी है जो एक पूर्ण वर्ग (Perfect square) और एक पूर्ण घन (Perfect cube) दोनों है। चूँकि 64 लगातार पूर्णांकों के क्रम को खोजना संभव है, जैसे कि प्रत्येक आंतरिक सदस्य पहले या अंतिम सदस्य के साथ एक कारक साझा करता है, 64 एक एर्दोस-वुड्स संख्या (Erdős–Woods number) है। आधार 10 में, कोई पूर्णांक अपने स्वयं के अंकों तक नहीं जोड़ा जाता है, जो 64 उत्पन्न करता है, इसलिए यह एक स्वयं संख्या है। 64 एक सुपरपरफेक्ट संख्या है। 64 तेजी से बढ़ते क्रम में ग्राहम की संख्या (Graham’s number) का सूचकांक है। चौथे आयाम (Fourth Dimension) में, डुओप्रिज्म (Duoprisms) और एंटीप्रिज्मेटिक (Antiprismatic) प्रिज्म के दो अनंत परिवारों और 64 ब्रावाइस लैटिस (Bravais lattices) के अलावा 64 एकसमान पॉलीकोरा (Polychora) हैं।
*विज्ञान में 64 :*
गैडोलिनियम (Gadolinium), रासायनिक चिन्ह: Gd, एक भौतिक तत्त्व है। इसका सिंबल “Gd” और एटॉमिक नंबर 64 है। यह रंग में चांदी जैसा है, और बहुत ही कम पाया जाता है।
*तकनीक में 64 :*
कुछ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाओं में, निश्चित डेटा प्रकारों के बिट्स में आकार, 64-बिट कंप्यूटिंग। एक 64-बिट पूर्णांक 18,446,744,073,709,551,616 मानों का प्रतिनिधित्व कर सकता है। बेस (Base) 64 का उपयोग Base 64 एन्कोडिंग और अन्य डेटा संपीड़न स्वरूपों के साथ किया जाता है। 8-बिट होम कंप्यूटर में, कमोडोर (Commodore) 64 के लिए एक सामान्य आशुलिपि। ASCII कोड 64 @ चिह्न के लिए है। निंटेंडो (Nintendo) 64 वीडियो गेम कंसोल और (ऐतिहासिक रूप से) कमोडोर (Commodore) 64, 1996 के बाद से, संख्या 64 सुपर मारियो (Super Mario) 64, मारियो कार्ट (Mario Kart) 64 और अधिक खेलों के साथ निंटेंडो (Nintendo) 64 (हालांकि N64 अधिक सामान्य है) के लिए एक संक्षिप्त नाम है। स्मैश (Smash) 64 शब्द में 64 का उपयोग किया गया है, जिसका उपयोग सुपर स्मैश ब्रदर्स (वीडियो गेम) को सुपर स्मैश ब्रदर्स श्रृंखला के नाम से अलग करने के लिए किया जाता है। Minecraft में ढेर करने योग्य वस्तुओं की संख्या अधिकतम 64 है। 64-बिट विंडोज (64-Bit Windows) कंप्यूटर संचालन प्रणाली।
*अन्य क्षेत्रों में 64 :*
• वर्ष 1957 तक, भारतीय मुद्रा रुपया 64 पैसे का था। इसी तरह पाकिस्तानी रुपया भी 1961 तक 64 पैसे का था।
• शतरंज या ड्राफ्ट में, 8 बटा 8 गेम बोर्ड पर काले (गहरे) और सफेद (हल्के) वर्गों की कुल संख्या 64
• एक मानक बेज्वेल्ड गेम बोर्ड में रत्नों की कुल संख्या 64
• 64 एक पूर्व रूसी शतरंज पत्रिका का नाम था
• न्यूज़ीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्ट डायल कॉल के लिए कोड (+64)
• बीटल्स गीत का विषय “व्हेन आई एम सिक्सटी-फोर (When I’m Sixty-Four)”
• अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक पोत यूएसएस कांस्टेलेशन (CV-64) की रजिस्ट्री
• पुराने 6-डॉट सिस्टम में ब्रेल वर्णों की संख्या 64
• किसी भी चीनी वर्ण में स्ट्रोक की अधिकतम संख्या 64
• आई चिंग (I Ching) में हेक्साग्राम की संख्या 64
• फ्रांसीसी विभाग पाइरेनीस-अटलांटिक्स की संख्या 64
• लोकप्रिय क्रायोला 64 पैक में क्रेयॉन की संख्या 64
• जेनेटिक कोड के तहत आरएनए कोडन टेबल में कोडन की संख्या 64
• हनोई की मीनार के मिथक में स्वर्ण चक्रों की संख्या 64
• चीनी में 1989 के तियानमेन स्क्वायर विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए एक संख्या (चीनी: 六四事件; शाब्दिक रूप से ‘छह चार घटनाएं’)
• “64” हिप-हॉप समूह मेलोहाइप द्वारा उनके एल्बम ब्लैकनेड व्हाईट से एक गीत का शीर्षक है
• 1, 2, 4, 6, 8, 16, 32 द्वारा इसकी विभाज्यता के कारण ब्रिटिश रजिस्ट्री के तहत एक जहाज या नाव में शेयरों की संख्या
• 64 जू लेन (64 Zoo Lane,), एक ब्रिटिश एनिमेटेड बच्चों की टीवी श्रृंखला
*भारत में 64 :*
• कई भारतीय शास्त्रों में सूचीबद्ध शास्त्रीय कलाओं की संख्या। इनमें शामिल हैं: गायन, नृत्य, पेंटिंग, कविता, ताश खेलना, बहस करना, फूलों की माला बनाना आदि।
• भारतीय दंड संहिता की धारा 64 – जुर्माना न देने पर कारावास की सजा।
• चौंसठ (64) योगिनी – बहुत प्राचीन दिनों में, आठ महान महिला देवी शक्तियाँ प्रमुख देवताओं की ब्रह्मांडीय आत्मा से निकलीं और काली दुर्गा, सार्वभौमिक शक्ति शक्ति का गठन किया, ये बाद की सभी योगिनियों की भव्य माताएँ (अष्ट मातृकाएँ) थीं। कौल तंत्र के अनुसार, इन आठों ने बारी-बारी से आठ दिव्य शक्तियाँ प्रकट कीं, जिसके परिणामस्वरूप 64 तांत्रिक योगिनियाँ हुईं। इन 64 शक्तिशाली देवी के पास आपकी इच्छाओं को पूरा करने, नकारात्मकता और भय को दूर भगाने, दुर्भाग्य को रोकने और आपको ज्ञान, शांति, चारों ओर समृद्धि, अच्छी संतान और सभी प्रकार की शुभता देने के लिए अद्वितीय व्यक्तित्व और शक्तियां हैं।
• 64 कला – कला का अर्थ संस्कृत में प्रदर्शन कला है। हिंदू शास्त्रों में, शिव कला के स्वामी हैं। भारतीय साहित्य में कलाओं की अलग-अलग गणना दी गयी है। कामसूत्र में 64 कलाओं का वर्णन है। इसके अतिरिक्त “प्रबन्ध कोश” तथा “शुक्रनीति सार” में भी कलाओं की संख्या 64 ही है। “ललितविस्तर” में तो 86 कलाएँ गिनायी गयी हैं। शैव तन्त्रों में 64 कलाओं का उल्लेख मिलता है।
• वात्स्यायन ने जिन 64 कलाओं की नामावली कामसूत्र में प्रस्तुत की है उन सभी कलाओं के नाम यजुर्वेद के तीसवें अध्याय में मिलते हैं। इस अध्याय में कुल 22 मन्त्र हैं जिनमें से चौथे मंत्र से लेकर बाईसवें मंत्र तक उन्हीं कलाओं और कलाकारों का उल्लेख है।
• ईश्वर के अन्तिम अवतार – कल्कि अवतार को 64 कलाओं से युक्त माना जाता है।
*नाम में INCH क्यों ?*
• संज्ञा (noun) अर्थ में – लंबाई की एक माप इंच (1 इंच = 2.54 से. मी.) पारम्परिक रूप से, अतीत में, एक इंच दूरी का अर्थ कोई निश्चित दूरी नहीं थी बल्कि इसका परिमाण अलग-अलग समझा जाता था। किन्तु अब इंपीरियल या अमेरिकी सन्दर्भों में 1 इंच को 25.4 मिलीमीटर के बराबर पारिभाषित किया गया है। 12 इंच की दूरी को एक फुट कहते हैं तथा 36 इंच की दूरी को 1 गज। इंच को ″ संकेत द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। जैसे, 8″ = आठ इंच।
• क्रिया (verb) अर्थ में – निर्दिष्ट दिशा में मंद गति से और सावधानी के साथ आगे बढ़ना।
• आधुनिक क्रिप्टोकरेंन्सी (cryptocurrency) अर्थ में – 1 इंच नेटवर्क (https://1inch.io)- विकेन्द्रीकृत (Decentralized) प्रोटोकॉल के लिए एक वितरित नेटवर्क जो डेफी (DeFi – Decentralized Finance) में सबसे आकर्षक, सबसे तेज़ और संरक्षित संचालन को सक्षम करता है।
*नाम में SHIVA रखने का दर्शन :*
• शंकर या महादेव आरण्य संस्कृति जो आगे चल कर सनातन शिव (SHIVA) धर्म नाम से जाने जाते है में सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक है। वह त्रिदेवों में एक देव हैं। इन्हें देवों के देव महादेव भी कहते हैं। इन्हें भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, गंगाधार आदि नामों से भी जाना जाता है। तंत्र साधना में इन्हे भैरव के नाम से भी जाना जाता है। वेद में इनका नाम रुद्र है। यह व्यक्ति की चेतना के अन्तर्यामी हैं। शिव अधिक्तर चित्रों में योगी के रूप में देखे जाते हैं और उनकी पूजा शिवलिंग तथा मूर्ति दोनों रूपों में की जाती है।
• सृष्टि की उत्पत्ति, स्थिति एवं संहार के अधिपति शिव हैं। त्रिदेवों में भगवान शिव संहार के देवता माने गए हैं। शिव अनादि तथा सृष्टि प्रक्रिया के आदि स्रोत हैं और यह काल महाकाल ही ज्योतिषशास्त्र के आधार हैं। शिव का अर्थ यद्यपि कल्याणकारी माना गया है, लेकिन वे हमेशा लय एवं प्रलय दोनों को अपने अधीन किए हुए हैं। शिव सभी को समान दृष्टि से देखते है इसलिये उन्हें महादेव कहा जाता है।
• भगवान शिव को रूद्र नाम से जाता है रुद्र का अर्थ है रुत दूर करने वाला अर्थात दुखों को हरने वाला अतः भगवान शिव का स्वरूप कल्याण कारक है।
• रामायण में भगवान राम के कथन अनुसार शिव और राम में अंतर जानने वाला कभी भी भगवान शिव का या भगवान राम का प्रिय नहीं हो सकता। शुक्ल यजुर्वेद संहिता के अंतर्गत रुद्र अष्टाध्याई के अनुसार सूर्य इंद्र विराट पुरुष हरे वृक्ष, अन्न, जल, वायु एवं मनुष्य के कल्याण के सभी हेतु भगवान शिव के ही स्वरूप है भगवान सूर्य के रूप में वह शिव भगवान मनुष्य के कर्मों को भली-भांति निरीक्षण कर उन्हें वैसा ही फल देते हैं आशय यह है कि संपूर्ण सृष्टि शिवमय है मनुष्य अपने अपने कर्मानुसार फल पाते हैं अर्थात स्वस्थ बुद्धि वालों को वृष्टि जल अन्य आदि भगवान शिव प्रदान करते हैं और दुर्बुद्धि वालों को व्याधि दुख एवं मृत्यु आदि का विधान भी शिवजी करते हैं।
*वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA नाम क्यों?*
समभाव से युक्त होकर सभी के कल्याण और विकास के लिए उपरोक्त अर्थ को सत्यार्थ करने व व्यावहारिकता में लाने के लिए वेबसाइट और एप्प का नाम www.64inch.com और) 64INCH-SHIVA रखा गया है। जो इसे कार्यों से जाना जा सकता है।
*अवधारणा (Concept) :*
ईश्वर हैं या नहीं हैं ये एक सदैव से अनसुलझा रहस्य है और होने या न होने का प्रमाण व्यक्तिगत प्रमाणित है लेकिन सार्वजनिक प्रमाणित और सामूहिक रूप से दिखने वाला यह ब्रह्माण्ड हम सभी के सामने है। जब कृति/रचना सामने है तो रचनाकर्ता भी होगा ही चाहे उसका रूप कुछ भी हो। उसकी यह रचना एक ही सार्वभौम सत्य-सिद्धांत से संचालित है अर्थात एक प्रणाली से बंधा हुआ है और प्रत्येक वस्तु उस प्रणाली में होते हुए भी स्वत्रन्त्र इकाई के अनुसार ही है। इसी को धर्म शास्त्रों में कहा गया – “सृष्टिकर्ता, सृष्टि करने के बाद स्वयं को उसी रचना में ही स्थित किया (समा गया)”
वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA उपरोक्त अवधारणा का ही डिजिटलाइजेशन (digitalization) है अर्थात एक प्रणाली होते हुए भी इसके उपयोगकर्ता स्वतंत्र हैं यही विकेन्द्रित (De-centralized) प्रणाली कही जाती है।
विस्तार के लिए वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के Menu FAQ से पुस्तक व्यापार केन्द्र (TRADE CENTRE)-दृश्य सत्य (178 Pages) डाउनलोड किया जा सकता है। और भी विस्तार के लिए वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के Menu CORE WEBSITE को देखा जा सकता है।
*वैधानिक (LEGAL) स्थिति :*
विकेन्द्रीकृत प्रणाली होने के कारण इसके समस्त कार्यवाही इसके उपयोगकर्ता (USER)/ लीडर (LEADER) से ही संचालित होते हैं। ना कोई मैनेजिंग डायरेक्टर और ना ही कोई कम्पनी। भारत में कोई भी कम्पनी पंजीकृत हो जाने मात्र से उसमें निवेश किये गये धन के जिम्मेदारी की गारन्टी नहीं हो जाती, सरकारी बैंकों में भी आपका धन चाहे जितना जमा हो सरकार केवल रूपये 5 लाख तक का ही जिम्मेदारी लेती है।
कम्पनी पंजीकृत होना केवल कार्य प्रारम्भ के लिए और कर (Tax) जमा करने की सरकार को एक सूचना मात्र होती है। इतने घोटाले हुये और कम्पनी ग्राहकों का धन ले कर भाग गयी तो वैधानिक (LEGAL) का क्या अर्थ है सब आपके सामने है।
वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA इस समस्या को ही समाप्त करता है और विकेन्द्रीकृत करते हुये उपयोगकर्ता (USER)/ लीडर (LEADER) को ही अधिकृत करता है। वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA, लोकल-वोकल को सफल करने के लिए और पंजीकृत सदस्य के धन को पूर्ण सुरक्षा के साथ लाभ देने का एक साफ्टवेयर मात्र है।
लोकल-वोकल के लिए डिजिटलाइजेशन – वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA प्रणाली, समाज समर्थित प्रणाली है जबकि ऐसे प्रणाली को किसी भी देश की सरकार अपनाकर अपने नागरिकों को एक बेहतरीन सुरक्षा का अवसर दे सकती है। उदाहरणस्वरूप भारत के लिए- नागरिकों को दी जाने वाली सभी प्रकार के अनुदान को हटाकर सीधे उनके खाते में धन भेजा जाये और यह धन केवल वह अपने जीवन के आवश्यक सामग्री और वह भी जिले में ही उत्पादित वस्तु को खरीदने में ही खर्च करने को बाध्य रहे तो सफलतापूर्वक लोकल-वोकल के उद्देश्य को पाया जा सकता है साथ ही देश के सुख और आर्थिक विकास का स्थायी समाधान भी।
वर्तमान समय में बहुत से वेबसाइट (Website) और एप्प App) खेलों पर दाव/ सट्टा (Bet) लगाकर धन बनाने पर आधारित हैं जबकि हमारा वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA ऐसा कुछ न करके भारत सरकार के विचारों का कार्यरूप है।
यदि सरकार ही न चाहे कि नागरिक आत्मनिर्भर और खुशहाल हों तो हमारा वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA गैरकानूनी है। भारतीय आध्यात्म एवं दर्शन आधारित स्वदेशी विपणन प्रणाली : 3-एफ (3-F : Fuel-Fire-Fuel), इसके अविष्कारक द्वारा कॉपीराइट है। बिना अनुमति के इस प्रणाली का प्रयोग पूर्णतया गैरकानूनी होगा।
*उद्देश्य :*
मूल उद्देश्य “आत्मनिर्भर” की प्राप्ति के लिए “लोकल-वोकल” पर आधारित भारतीय आध्यात्म-दर्शन सिद्धान्त के अनुसार मानक विपणन प्रणाली 3F (Fuel-Fire-Fuel) से युक्त साफ्टवेयर वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA है। व्यावहारिक उद्देश्य निम्नलिखित हैं-
1. स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट से युक्त होते नयी पीढ़ी को उससे “न्यूनतम जीवन रक्षक आय” प्राप्त करने के योग्य प्रणाली देना।
2. “लोकल-वोकल”, “कैश लेस” और “डिजिटल” आधारित व्यापार को बढ़ावा देना।
3. मतदाता समाज (Voter Society) आधारित व्यापार को बढ़ावा देना।
4. भविष्य की तैयारी के लिए क्रिप्टोकरेन्सी के प्रति जागरूक करना।
5. समाज और देश के प्रति कर्त्तव्य का विकास करना।
कम्पनी बल (COMPANY FORCE) में कम्पनी की प्राथमिकता प्रणाली को आगे बढ़ाने में होती है। टीम बल (TEAM FORCE) में टीम की प्राथमिकता प्रणाली को आगे बढ़ाने में होती है। जबकि मानवीय बल (MAN FORCE) में व्यक्ति की आवश्यकता ही प्रणाली को आगे बढ़ाने में स्वतः होती है। FACEBOOK, TWITTER, WHATSAPP, TELEGRAM इत्यादि मानवीय बल (MAN FORCE) के उदाहरण हैं। इन सोशल वेबसाइट पर व्यक्ति स्वयं अपनी आवश्यकता के लिए पंजीकृत होते हैं। कम्पनी/संगठन इस पर पंजीकरण करने के लिए कोई सेमिनार या दबाव नहीं डालती क्योंकि ये सब आपके स्वयं के विकास के लिए संसाधन होते हैं। प्रणाली मतदाताओं के न्यूनतम आय के लिए जीवन से जुड़ा साधन है। सिस्टम की मुख्य विशेषता (फ्री पंजीकरण के उपरान्त)-
1. कृषि उत्पाद से लेकर प्रापर्टी के विभिन्न वस्तुओं के विक्रय को आप इस वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं जो पोस्ट करने वाले के पिन कोड क्षेत्र के सभी मोबाइल पर सूचना चली जाती है। किसी भी पिन कोड क्षेत्र में विक्रय के लिए आये वस्तु को देख सकते हैं।
2. पिन कोड क्षेत्र, विधायक क्षेत्र, संसदीय क्षेत्र के लिए विज्ञापन स्वयं अपलोड कर सकते हैं।
3. स्वयं के प्रोफेशन के किसी भी पिन कोड क्षेत्र के अन्य व्यक्ति से सम्पर्क कर सकते हैं।
4. आर्थिक लाभ के अवसर के लिए परिचय पुस्तिका पढ़ें।
*प्रणाली :*
लोकल-वोकल के लिए डिजिटलाइजेशन – वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA , न तो कोई कम्पनी है और ना ही कोई संगठन/पार्टी या दल, यह केवल एक उद्देश्य है जो नागरिक को केवल एक विकेन्द्रीकृत प्रणाली उपलब्ध कराते हुये विकास की मुख्यधारा को दिखा रहा है। साथ ही प्रत्येक नागरिक को उसके स्वयं के विकास के लिए मार्ग दे रहा है। लोकल-वोकल के लिए डिजिटलाइजेशन – वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA, व्यक्ति के शिक्षा, सामाजिक-राष्ट्रीय चिन्तन और व्यापार पर आधारित है।
हमारा कार्य नागरिकों को कैसे और किन क्षेत्रों में लाभ देता है इसके लिए निम्नलिखित का क्रमिक अध्ययन आवश्यक है व्यापार का जन्म विचार से होता है। विचार पहले किसी एक व्यक्ति के अन्दर जन्म लेता है उसके उपरान्त भले ही वह कई व्यक्ति के समूह का बन जाये, अलग बात है। जब समूह का बन जाता है तब वह कम्पनी, कार्पोरेशन, एन.जी.ओ., ट्रस्ट और यदि अधिक शक्तिशाली हो तो राष्ट्र का व्यापार बन, समाज के सामने आता है।
*कुछ उदाहरण :*
• राजनीतिक क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान/सभासद, क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्र प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, सांसद, मंत्री इत्यादि बनने का विचार सर्वप्रथम उस व्यक्ति के मन में आता है। फिर वह बाहर व्यक्त होता है और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वह धन, सम्बन्ध, जन आधार इत्यादि का प्रयोग करता है।
• व्यापारिक क्षेत्र में व्यापार के वस्तु का विचार सर्वप्रथम व्यक्ति के अन्दर आता है फिर वह बाहर प्रोप्राइटरश्पि, पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी, लिमिटेड कम्पनी इत्यादि के रूप में बाहर आता है और उस व्यापार के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वह सरकारी प्रक्रिया, कार्यालय, उत्पाद निर्माण, विज्ञापन, प्रचार-प्रसार, कर्मचारी वेतन, योजना, प्रलोभन इत्यादि पर धन खर्च करता है।
• धार्मिक क्षेत्र में भी आजकल स्वयं के विचार के अनुसार स्वयं को लक्ष्य के अनुसार स्थापित करने के लिए व्यक्ति सरकारी प्रक्रिया, कार्यालय, उत्पाद निर्माण, विज्ञापन, प्रचार-प्रसार, कर्मचारी वेतन, योजना, प्रलोभन इत्यादि पर धन खर्च करता है।
उपरोक्त कर्म करने के बाद भी बहुत से व्यक्ति अपना लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पाते फिर भी वे कोशिश जारी रखते हैं। जिस प्रकार भारत सरकार हो या प्रदेश सरकार घाटे में भी चलने के बावजूद अपना व्यापार, सामाजिक-जन कल्याण का कार्य बन्द नहीं करती बल्कि कर्ज लेकर भी उसे चलाते रहती है।
*पंजीकरण (Registration) :*
वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA में पंजीकरण (Registration) से पूर्व मुफ्त सुविधा उपलब्ध है उसका अध्ययन कर सकते हैं जो FAQ मीनू (Menu) में कई भाषाओं में उपलब्ध है। डाउनलोड किया जा सकता है।
• व्यापार की जानकारी का एक बेहतरीन पुस्तक व्यापार केन्द्र (TRADE CENTRE)-दृश्य सत्य (178 Pages-PDF)
• परिचय पुस्तिका – सैद्धान्तिक एवं परियोजना प्रायोगिक (40 Pages – PDF)
• परिचय पुस्तिका – प्रायोगिक (40 Pages – PDF)
*संचालन :*
भारत में लोकल-वोकल के लिए डिजिटलाइजेशन वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA प्रणाली, प्रत्येक राज्यों के लिए अलग-अलग अधिकृत व्यक्ति/संस्था द्वारा संचालित की जायेगी। जो निम्नलिखित लीडर द्वारा संचालित होता है।
1. राज्य लीडर (STATE LEADER-SL)
2. पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL)
3. उपयोगकर्ता (USER)
4. मतदाता (VOTER)
5. लीडर (LEADER)
6. विधायक क्षेत्र लीडर (MLA AREA LEADER)
7. संसदीय क्षेत्र लीडर (MP AREA LEADER)
क्रम संख्या 3 से 7 का विवरण आगे के पृष्ठों में दिया गया है। क्रम संख्या 3 से 7 का विवरण परिचय पुस्तिका – प्रायोगिक का PDF File, वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के FAQ मीनू (Menu) से Download कर देखें।
*व्यापार संरचना (Business Structure):*
व्यक्ति का शारीरिक-आर्थिक-मानसिक विकास और समाज सेवा निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। इसके लिए किसी आकस्मिक घटना-दुर्घटना की प्रतीक्षा नहीं किया जा सकता।
सत्यकाशी ब्रह्मांडीय एकात्म विज्ञान विश्वविद्यालय (ट्रस्ट) (Satyakashi Universal Integration Science University-SU-ISU (Trust)) द्वारा आविष्कृत भारतीय आध्यात्म एवं दर्शन आधारित स्वदेशी विपणन प्रणाली और एक सत्य मानक विपणन प्रणाली – 3-एफ (3-F : Fuel-Fire-Fuel) विपणन प्रणाली का व्यापार संरचना निम्नलिखित 2 लीडर के द्वारा संचालित होता है जो वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के प्रारम्भिक अधिकृत और स्वयात्तशासी नियत्रंक होंगे।
8. राज्य लीडर (STATE LEADER-SL)
9. पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL)
*सामान्य नियम की जानकारी :*
1. राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) के लिए शुल्क रू0 1,111/- प्रति पिन कोड क्षेत्र है अर्थात्
कुल शुल्क = राज्य में कुल पिन कोड की संख्या x रू01,111
2. पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) के लिए शुल्क रू0 21,111/- (जिसमें प्रति पिन कोड रू0 20,000 राज्य लीडर का है) प्रति पिन कोड क्षेत्र है।
3. शुल्क जीवन पर्यन्त के लिए एक बार (ONE TIME – LIFE TIME) के लिए है।
4. राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) या पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) को दिया गया Admin ID, Password और ई-मेल (e-mail) ही उसके व्यापार की कुजी है।
5. कोई भी राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) या पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) किसी भी कारण से कार्य से मुक्त होने पर अपना Admin ID, Password और ई-मेल (e-mail) किसी अन्य को बेचने (Sale) या नियुक्त (Appoint) करने के लिए स्वतन्त्र है। इसके लिये उसे किसी से भी अनुमति प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है।
6. वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के SHIVA मीनू (Menu) से
• राज्य लीडर (STATE LEADER) की सूची देख सकते हैं। साथ ही यदि नियुक्त हैं तो ई-मेल (e-mail) दिखेगा नहीं तो Apply करने का Option मिलेगा।
• पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) की सूची देख सकते हैं। साथ ही यदि नियुक्त हैं तो मोबाइल नम्बर दिखेगा नहीं तो Apply करने का Option मिलेगा।
7. राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) के नियुक्त हुये बिना भी पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) कार्य प्रारम्भ कर सकता है। पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) से प्राप्त शुल्क रू0 21,111/- में से रू0 20,000 राज्य राज्य लीडर को उसकी नियुक्ति के उपरान्त उसे दे दिया जायेगा।
*विशेष :*
परियोजना पुनर्निर्माण (PROJECT RENEW) के अन्य सामाजिक-आर्थिक लाभ के प्रणाली की प्रथम सूचना और शामिल होने का प्रथम अवसर राज्य लीडर (STATE LEADER) और पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) को ही प्राप्त होगा। उनके माध्यम से ही आगे अवसर की जानकरी प्रसारित होगी।
राज्य लीडर (STATE LEADER-SL)
राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) को राज्य प्रेरक (STATE PROMOTER) भी कहा जाता है।
*1. सरकार द्वारा प्रमाणित योग्यता :*
सरकार द्वारा प्रमाणित किसी भी शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता का राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) की नियुक्ति के लिए मुख्य आधार नहीं है। क्योंकि ये योग्यताएँ अगली कक्षा में प्रवेश व सरकारी नौकरी में प्रयोग होती हैं, राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए प्रमाणित योग्यता महत्व नहीं रखती। इतिहास गवाह है राष्ट्र निर्माण में प्रमाणित योग्यताधारी का योगदान कम ही रहा है।
*2. अप्रमाणित योग्यता :*
राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) की नियुक्ति के लिए मुख्य आधार अप्रमाणित योग्यता है जिसमें-व्यक्ति की चिंता, समाज की चिंता, अपने कार्य क्षेत्र की चिंता, अपने देश व इस पृथ्वी की चिंता और उसके लिए कुछ अच्छा करने के लिए शारीरिक-आर्थिक-मानसिक रूप से सशक्तता और इच्छा है।
*3. अनिवार्य योग्यता :*
• राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) की नियुक्ति के लिए उसका अपना कम्प्यूटर (लैपटाप/डेस्कटाप), प्रिंटर, स्कैनर व बिजली की उपलब्धता के लिए इन्वर्टर, इन्टरनेट कनेक्शन और इन सबको चलाने का ज्ञान अनिवार्य है। और वह अपने कार्य क्षेत्र (राज्य) का निवासी होना चाहिए।
• राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) को CRYPTO CURRENCY के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
• सामाजिक-राजनीतिक सम्बन्ध यदि हो तो कार्य करने में सहयोग होगा।
*आवेदन विधि :*
• वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के SHIVA मीनू (Menu) से राज्य लीडर (STATE LEADER) की सूची देख सकते हैं। साथ ही यदि नियुक्त हैं तो ई-मेल (e-mail) दिखेगा नहीं तो Apply करने का Option मिलेगा। यदि आपके राज्य में राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) VACANT है तो इच्छुक आवेदन कर सकते हैं।
• अधिकतम 10 दिनों के अन्दर आवेदन पर निर्णय लिया जा सकेगा।
• भारत के बड़े राज्यों को 2 या अनेक भाग में भी बांटा जा सकता है। जैसे उत्तर प्रदेश को 6 भाग में बांटा गया है।
*राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) का कार्य :*
• राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) अपने कार्य क्षेत्र के प्रत्येक जिले/जनपद के प्रत्येक पिन कोड क्षेत्र में पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) की नियुक्ति के लिए अधिकृत है। जिसके लिए वह अपना नियम-शर्त भी बना सकता है। पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) का विवरण आगे दिया गया है।
• पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) से प्राप्त शुल्क से प्रचार, प्रसार, विस्तार के लिए सामग्री उपलब्ध करायेगा जिसे वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के Menu FAQ से डाउनलोड किया जा सकता है।
*राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) का लाभ :*
• पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) से प्राप्त शुल्क प्रचार, प्रसार, विस्तार के लिए स्वैच्छिक खर्च है।
• चूंकि प्रणाली विकेन्द्रित (De-centralized) है इसलिए राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) भी प्रणाली का लाभ एक उपयोगकर्ता (USER)/मतदाता (VOTOR) की भाँति प्राप्त करेगा।
• मत (VOTE) के खरीद-बेच में 2% TRANSACTION CHARGE होता है। 1% VOTE का लाभ, प्रणाली (SYSTEM) के संचालन के लिए जाता है। जो राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) का होता है। और यह लाभ पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) के यहाँ एकत्रित रहता है जिसे राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) अपने साधन/नियम अनुसार संग्रह करेगा।
*राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) संबंधी सुझाव :*
चूंकि राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) का कार्य क्षेत्र उसका राज्य क्षेत्र है इसलिए उसे शीघ्रता से सभी पिन कोड तक पहुँचने के लिए निम्न सुझाव है-
• विभिन्न प्रकार के युनियन, अ-सरकारी समिति (NGO), छोटे राजनीतिक दल इत्यादि को इस प्रणाली से जन कल्याण के लिए जानकारी देना।
• छोटे समाचार-पत्रों में विज्ञापन देना, जागरूकता कार्यक्रम करना।
*पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL)संबंधी योग्यता :*
1. सरकार द्वारा प्रमाणित योग्यता :
सरकार द्वारा प्रमाणित किसी भी शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता का पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) की नियुक्ति के लिए मुख्य आधार नहीं है। क्योंकि ये योग्यताएँ अगली कक्षा में प्रवेश व सरकारी नौकरी में प्रयोग होती हैं, राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए प्रमाणित योग्यता महत्व नहीं रखती। इतिहास गवाह है राष्ट्र निर्माण में प्रमाणित योग्यताधारी का योगदान कम ही रहा है।
*2. अप्रमाणित योग्यता :*
पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) की नियुक्ति के लिए मुख्य आधार अप्रमाणित योग्यता है जिसमें-व्यक्ति की चिंता, समाज की चिंता, अपने कार्य क्षेत्र की चिंता, अपने देश व इस पृथ्वी की चिंता और उसके लिए कुछ अच्छा करने के लिए शारीरिक-आर्थिक-मानसिक रूप से सशक्तता और इच्छा है।
*3. अनिवार्य योग्यता :*
• पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) की नियुक्ति के लिए उसका अपना कम्प्यूटर (लैपटाप/डेस्कटाप), प्रिंटर, स्कैनर व बिजली की उपलब्धता के लिए इन्वर्टर, इन्टरनेट कनेक्शन और इन सबको चलाने का ज्ञान अनिवार्य है। और वह अपने कार्य क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
• पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) को CRYPTO CURRENCY के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
• सामाजिक-राजनीतिक सम्बन्ध यदि हो तो कार्य करने में सहयोग होगा।
*आवेदन विधि :*
• यदि आपके पिन कोड में लीडर VACANT है तो इच्छुक वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के SHIVA मीनू (Menu) से पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) की सूची देख सकते हैं। साथ ही यदि नियुक्त हैं तो मोबाइल नम्बर दिखेगा नहीं तो Apply करने का Option मिलेगा। यदि आपके पिन कोड में पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) VACANT है तो इच्छुक आवेदन कर सकते हैं।
• अधिकतम 10 दिनों के अन्दर आवेदन पर निर्णय लिया जा सकेगा।
*पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) का कार्य :*
1. प्रत्येक पिन कोड लीडर केवल अपने पिन कोड क्षेत्र के REGSTERED VOTOR का VOTE खरीदने-बेचने के लिए अधिकृत है।
2. अपने पिन कोड क्षेत्र के ADVOCATE, BRICK SUPPLIER, CATERING SERVICE, CEMENT DEALER, CENTERING MATERIAL SUPPLIER, COACHING CENTRE, DEVOTIONAL PROMOTER, DOCTOR, ELECTRICAL SUPPLIER, FARMER, FINANCIER, FOUR WHEELER SERVICE CENTER, GOVERNMENT SERVANT, HARDWARE SUPPLIER, HOUSE WIFE, HOUSING FINANCE AGENT, INSURANCE AGENT, INTERIOR DECORATION, JOURNALIST, LABOUR, LEGAL SERVICE AGENT, MARIAGE LAWN, MLM NETWORKER, MOTIVATIONAL SPEAKER, PLUMBER, POLITICAL LEADER, POP & PAINT WORKER, PROPERTY DEALER, REAL ESTATE INVESTOR, SAND SUPPLIER, SHOP OWNER, SINGER, SOCIAL LEADER, STONE SUPPLIER, STUDENT, TEACHER-GOVERNMENT, TEACHER-NON GOVERNMENT, TILES & MARBLE SUPPLIER, TWO WHEELER SERVICE CENTER, WRITER (SONG-STORY-BOOK ETC.), OTHER-NON OF THE ABOVE इत्यादि का VOTOR के रूप में पंजीकरण करना।
3. “आत्मनिर्भर और लोकल-वोकल” के अन्तर्गत पिन कोड लीडर “GOODS & SERVICE” के व्यापारीक संस्थानों का भी REGSTRATION करेगा।
4. पिन कोड लीडर ऐसे सौदों के बीच अपना सेवा शुल्क निर्धारित कर ले सकता है जो सौदे (PROPERTY) उपयोगकर्ता (USER) द्वारा डाले गये हैं और उसका सम्पर्क सिर्फ पिन कोड लीडर के पास है।
5. पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) को इस प्रणाली से सम्बन्धित मुद्रित परिचय पुस्तिका – प्रायोगिक भी दी जायेगी जिसे वे उपयोगकर्ता (USER) को बेच या दे सकता है। पुस्तिका का PDF File, वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के FAQ मीनू (Menu) से Download भी किया जा सकता है।
*पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) का लाभ :*
• चूंकि प्रणाली विकेन्द्रित (De-centralized) है इसलिए पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) भी प्रणाली का लाभ एक उपयोगकर्ता (USER)/मतदाता (VOTOR) की भाँति प्राप्त करेगा।
• मत (VOTE) के खरीद-बेच में 2% TRANSACTION CHARGE होता है।
• 1% VOTE का लाभ, प्रणाली (SYSTEM) के संचालन के लिए जाता है। जो राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) का होता है। और यह लाभ पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) के यहाँ एकत्रित रहता है जिसे राज्य लीडर (STATE LEADER-SL) अपने साधन/नियम अनुसार संग्रह करेगा।
• 1% VOTE का लाभ, पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) के द्वारा किये गये TRANSACTION से पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER-PCL) को प्राप्त होता है।
• विशेष अधिकतम लाभ के विवरण के लिए परिचय पुस्तिका – प्रायोगिक (इस पुस्तिका का भाग – 3) का PDF File, वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के FAQ मीनू (Menu) से Download भी किया जा सकता है, देखें।
*पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) संबंधी सुझाव :*
चूंकि पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) का कार्य क्षेत्र उसका पिन कोड क्षेत्र है इसलिए उसे शीघ्रता से क्षेत्र तक पहुँचने के लिए निम्न सुझाव है-
• विभिन्न प्रकार के युनियन, अ-सरकारी समिति (NGO), छोटे राजनीतिक दल/निर्दल के जनसेवक जैसे वर्तमान या भावी ग्राम प्रधान/सभासद, छात्र नेता इत्यादि को इस प्रणाली से जन कल्याण के लिए जानकारी देना।
• मुद्रित सामग्री का सार्वजनिक स्थानों पर वितरण कर जागरूकता कार्यक्रम करना।
• पिन कोड क्षेत्र में आने वाले ग्राम / नगर वार्ड में लीडर (LEADER) बनाना ताकि वे 1% का लाभ प्राप्त करते हुये वे अपने क्षेत्र को सुविधा उनके पास ही दे सकें।
*मीनू (Menu) का परिचय :*
वेबसाइट www.64inch.com या एप्प (App) 64INCH-SHIVA में निम्नलिखित मीनू (Menu) हैं।
HOME – वेबसाइट www.64inch.com या एप्प (App) 64INCH-SHIVA खोलते ही यह आपके सामने आता है जिसमें register/login उपलब्ध होता है जिसके द्वारा register या login किया जा सकता है।
PROFILE – Registration और Login के उपरान्त यहाँ से उपयोगकर्ता अपना PROFILE देख सकता है।
CORE WEBSITE – यहाँ से सम्बन्धित अन्य स्रोत/आधार शास्त्र-साहित्य को देखा जा सकता है। जो एक अलग वेबसाइट पर उपलब्ध है।
OFFICIAL WEBSITE – यहाँ से परियोजना पुर्ननिर्माण (PROJECT RENEW) को देखा जा सकता है। जो एक अलग वेबसाइट पर उपलब्ध है।
PROPERTY SEARCH – यहाँ से किसी भी पिन कोड क्षेत्र में विक्रय के लिए उपलब्ध PROPERTY को देखा जा सकता है।
*SHIVA :*
1. यहाँ से चुने गये राज्य के
संसदीय क्षेत्र लीडर (MP AREA LEADER) – केवल Top 25 वे जो सबसे अधिक Refer किये हैं और अधिक Vote प्राप्त किये हैं।
2. यहाँ से चुने गये राज्य के
विधायक क्षेत्र लीडर (MLA AREA LEADER) – केवल Top 25 वे जो सबसे अधिक Refer किये हैं और अधिक Vote प्राप्त किये हैं।
3. यहाँ से चुने गये राज्य के जिले के
पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) की सूची देख सकते हैं। साथ ही यदि नियुक्त हैं तो मोबाइल नम्बर दिखेगा नहीं तो Apply करने का Option मिलेगा।
4. यहाँ से चुने गये देश के राज्य के
राज्य लीडर (STATE LEADER) की सूची देख सकते हैं। साथ ही यदि नियुक्त हैं तो ई-मेल (e-mail) दिखेगा नहीं तो Apply करने का Option मिलेगा।
*VOTERS :*
यहाँ से चुने गये राज्य के जिले के पिन कोड क्षेत्र के कुल (TOTAL) Registered उपयोगकर्ता (USER) की संख्या को देखा जा सकता है।
*FAQ – यहाँ वेबसाइट :* www.64inch.com या एप्प (App) 64INCH-SHIVA से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी और PDF के रूप में निम्नलिखित पुस्तिका हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, तमील, तेलुगु भाषा में उपलब्ध है जिसे किया Download जा सकता है।
1. व्यापार केन्द्र (TRADE CENTRE)-दृश्य सत्य (174 Pages)
2. परिचय पुस्तिका – परियोजना, सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक (44 Pages)
3. परिचय पुस्तिका – प्रायोगिक (20 Pages) – यह पुस्तिका
*MINING APP:*
यहाँ से स्मार्ट फोन द्वारा किये जा सकने वाले अनेकों प्रकार के CRYPTO CURRENCY (Coin/Token) MINING APP के Link को प्राप्त किया जा सकता है।
CHANGE PASSWORD – यहाँ से अपना PASSWORD बदल सकते हैं।
LOGOUT – यहाँ से LOGOUT हो सकते हैं।
*उपकरण (Equipment) :*
• लैपटॅाप/डेस्कटॅाप/टैबलेट कम्प्यूटर (Laptop/Desktop Computer) से केवल वेबसाइट www.64inch.com द्वारा कार्य किया जा सकता है।
• स्मार्ट फोन (Smart Phone) से वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA द्वारा कार्य किया जा सकता है। वेबसाइट www.64inch.com से लिंक(Link) द्वारा Android एप्प (App) 64INCH-SHIVA Google Playstore द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। IOS एप्प (App) उपलब्ध नहीं रहेगा।
• कीपैड फोन (Keypad Phone) से कार्य नहीं किया जा सकता लेकिन दूसरे का सहयोग लेकर पंजीकरण (Registration) किया जा सकता है।
*पंजीकरण (Registration) :*
वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA प्रणाली में आपके नाम, आधार संख्या (Adhar Number), पैन संख्या (PAN Number) या बैंक विवरण (Bank Detail) की कोई आवश्यकता नहीं है। न ही कभी भी मांगा जायेगा। प्रणाली पूर्णतया OTP (One Time Password) पर नियंत्रित है। ऐसा गोपनियता, सुरक्षा, Keypad/Smart Mobile, महिला/पुरूष सबके साथ लाने/होने के लिए किया गया है।
केवल भारत देश के अलग-अलग राज्यों के लिए विकसित प्रणाली वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA प्रणाली में पंजीकरण (REGISTERATION) करने के लिए निम्न जानकारी देना/ चुनना होता है।
MOBILE NO. – देना होता है।
COUNTRY – INDIA
STATE – चुनना होता है।
DISTRICT – चुनना होता है।
PIN CODE – चुनना होता है।
REFERAL MOBILE NO.- यदि हो तो देना होता है अन्यथा आवश्यक नहीं है।
उपरोक्त जानकारी देने के बाद REGISTER पर Click करना होता है और आप REGISTER हो जाते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपका मोबाइल नम्बर पहले से ही REGISTER हो तो Already Registered बतायेगा। दोनों ही स्थिति में आप Lgin करेंगे।
पंजीकरण (REGISTERATION) में
*सुविधा और सुझाव :*
पंजीकरण में यह सुविधा उपलब्ध है कि उपरोक्त जानकारी उपलब्ध होने पर कोई भी व्यक्ति अपने सभी सम्बन्धितों का पंजीकरण अपने REFERAL MOBILE NO को देते हुये कर सकता है। सुझाव ये है कि अधिकतम लाभ के लिए सभी सम्बन्धितों का पंजीकरण शीघ्र कर दें। अधिकतम लाभ का अवसर विवरण आगे है।
सुझाव यह भी है कि जिनका आप दिल से आर्थिक सहायता करना चाहते हैं लेकिन आप स्वयं अपनी परिस्थितियों के कारण नहीं कर पा रहें हों उनका पंजीकरण अवश्य करें। जैसे दिव्यांग (विकलांग), बेसहारा पुरूष/महिला गरीबी के कारण न पढ़ सकने वाले छात्र इत्यादि।
पंजीकरण के उपरान्त पंजीकृत मोबाइल नम्बर पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) के पास उपलब्ध हो जाता है फिर उसका कार्य है उससे सम्पर्क करना जिसका आपने पंजीकरण किया है। आप स्वयं भी अपने पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) से सम्पर्क कर सकते हैं।
वेबसाइट www.64inch.com और एप्प (App) 64INCH-SHIVA के SHIVA से चुने गये राज्य के जिले के पिन कोड लीडर (PIN CODE LEADER) की सूची देख सकते हैं। साथ ही यदि नियुक्त हैं तो मोबाइल नम्बर दिखेगा नहीं तो Apply करने का Option मिलेगा।
(चेतना विकास मिशन)