इंदौर स्थित ओरिएण्टल प्राइवेट यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर(vc)ध्रुव घई के खिलाफ वहा की एक महिला प्रोफेसर ने धोखधड़ी,गाली गलोच ,मारपीट ,जान से मरने की धमकी के साथ इज्जत पर हमला करने के गंभीर आरोप लगाते हुए भारतीय दंड सहिंता ipc की धारा 354,323,294,506,के अलावा धोखधड़ी व क्रिमिनल ब्रीच ऑफ़ ट्रस्ट की धारा 406 व 420 के तहत ध्रुव घई के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मुकदमा कायम करने के लिए इंदौर जिला न्यायलय में शिकायत आवेदन दिया है जिस पर सुनवाई के लिए न्यायालय ने 29 जून की तारिख दी है.ओरिएण्टल प्राइवेट यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर ध्रुव घई यूनिवर्सिटी की डीन गरिमा ठकराल के पति है इस तरह वह यूनिवर्सिटी के संचालको के दामाद भी है.
You may also like
योग संकल्प 2024 एवं अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस का भव्य शुभारंभ
Share , इंदौरइंदौर में आयोजित योग संकल्प 2024 एवं अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन व प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.के. तनेजा के मुख्य...
3 min read
हाई कोर्ट से मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों को राहत
Share सत्र 2024 25 के लिए स्वयं के 100 बिस्तरीय अस्पताल वाली शर्त को लागू नहीं भोपाल । जबलपुर हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में स्वयं के 100 बिस्तरीय वाला अस्पताल अनिवार्य होने संबंधी...
2 min read
विजयपुर में रावत समर्थकों ने दलित बस्ती में आग लगा दी, बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ी
Share विजयपुर। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई। विजयपुर उपचुनाव हिंसा का भेंट चढ़ गया। वोटिंग से दो दिन पहले शुरू हुई हिंसा चुनाव बाद तक जारी है। वोट नहीं देने...
2 min read