अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अंतरिम बजट में जनता को सपने दिखाने का प्रयास?

Share
  • सनत जैन

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। उन्होंने अपने बजट भाषण में 2047 का भारत कैसा होगा। इस पर अपना भाषण केंद्रित रखा। पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार की उपलब्धियां में 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने, 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा पहुंचाने और 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन देने का उल्लेख वित्त मंत्री ने किया।

कुछ महीनों के पश्चात लोकसभा का चुनाव होना है। यह माना जा रहा था, कि यह लोक लुभावना अंतरिम बजट होगा। लेकिन जब बजट पेश हुआ, तो लोगों को निराशा ही हाथ लगी। कारपोरेट जगत को जरूर इस अंतरिम बजट में फायदा मिला है। कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 22 फ़ीसदी कर दिया गया है। आयकर के अन्य स्लेब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया। जिसके कारण मध्यम वर्ग मे बड़ी निराशा देखने को मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, अगले 5 साल में 2 करोड लोगों के लिए और घर बनाने का उल्लेख अंतरिम बजट में किया गया है। तीन नये रेलवे कॉरिडोर शुरू करने की बात अंतरिम बजट में कही गई है। सरकार धार्मिक पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।

उसमें रेलवे कॉरिडोर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अंतरिम बजट पर भरोसा दिलाया गया है,कि यात्री ट्रेनों की परिचालन में सुधार किया जाएगा। 40000 यात्री डिब्बों को वंदे भारत के कोच में बदलने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाने की बात कही गई है। एक करोड़ घरों को 300 यूनिट बिजली सोलर ऊर्जा के माध्यम से देने की बात कही गई है। निश्चित रूप से जिन स्थानों पर अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। वहां पर सरकार अब रुफटाप के जरिए बिजली पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। ऐसा माना जा रहा है। अगले 10 साल में 149 नए एयरपोर्ट बनाने की बात बजट में कही गई है। बड़े शहरों में नमो मेट्रो का संचालन करने,जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के लिए समिति के गठन करने का भरोसा बजट में दिया गया है। सरकार ने मिडिल क्लास के लिए नई आवास योजना लागू किए जाने पर प्रतिबद्धता जताई है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने पिछले 10 साल की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा, कि जीडीपी तेजी के साथ बढ़ी है।

गवर्नमेंट, डेवलपमेंट ओर परफॉर्मेंस का उन्होंने नया अर्थ समझाया है। पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना के लोन, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70 फ़ीसदी आवास दिए जाने का उल्लेख उन्होंने किया है। सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में, उन्होंने कहा 25 करोड लोग, गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करके सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लोगों को इस अंतरिम बजट से बहुत आशा थी। विशेष रूप से महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से राहत दिलाने के लिए लोग आशा कर रहे थे। मध्यम वर्ग भी आशा कर रहा था, कि उसे टैक्स स्लैब में छूट मिलेगी। युवाओं को नौकरी और रोजगार के लिए ऋण को लेकर बहुत सारी उम्मीदें थी। जो अंतरिम बजट पेश हुआ है।

उसको देखते हुए लगता है, सरकार अर्थव्यवस्था के दबाव से गुजर रही है। वर्तमान स्थिति में लोक लुभावन योजनाओं जिसमें किसानों को 12 हजार तथा महिलाओं को 12 हजार देने थे। उसके लिए सरकारी खजाने ने अनुमति नहीं दी। 58 मिनट के केंद्रीय वित्त मंत्री के बजट भाषण में ऐसा कुछ सामने नहीं आया। जिसका उल्लेख किया जा सके। कॉरपोरेट टैक्स कम होने के बाद,शेयर मार्केट ने हिचकोले लेना शुरू कर दिया। बजट पेश होने के पहले शेयर मार्केट में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

लेकिन अंतरिम बजट पेश हो जाने के बाद शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई। इस अंतरिम बजट से इतना तो तय है, कि सरकार पर अर्थव्यवस्था को लेकर भारी दबाव है। जीएसटी और प्रत्यक्ष करों में बढ़ोतरी होने के बाद भी ,सरकार का राजकोषीय घाटा बढ़ना और परियोजनाएं को संचालित करने के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं 2024 का लोकसभा चुनाव सामने होने के बाद भी सरकार कोई राहत आम जनता को नहीं दे पाई। सरकार ने जो अंतरिम बजट पेश किया है। यह कुछ माह की आय और व्यव को ध्यान में रखकर पेश किया है। इस अंतरिम बजट में सरकार ने अगले 10 साल और 2047 तक का खाका पेश करके जनता को सपने दिखाने का प्रयास किया है। अंतरिम बजट सपनों का बजट है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें