अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

RTO में लगी VIP नंबरों की बोली, 1.56 लाख में बिका ‘0001’

Share

इंदौर


VIP नंबर पसंद रखने वाले लोग 15 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक की बोली लगा रहे हैं। इंदौर में 0001 के लिए 1 लाख 56 हजार की बोली लगाई गई। इंदौर RTO में 41 हज़ार से अधिक VIP नंबर खाली पड़े हैं, इसके बावजूद हजारों VIP नंबर खाली पड़े हैं, जिन्हें कोई खरीदने वाला नहीं है। हाल ही में इंदौर RTO में लगाई गई बोली में 1 लाख 56 हजार में 0001 नंबर बिका है। इस नीलामी में 60 से अधिक नंबर बेचे गए हैं। इन VIP नंबरों की बोली लगने के कारण सरकार को भी राजस्व मिलता है।

इंदौर RTO में बोली में दावेदार ने 1 लाख 56 हजार में 0001 नंबर लिया। इसके लिए दो दावेदार मैदान में थे। 0001 के अलावा 0009, 0002, 9999 जैसे नंबर के लिए भी एक से अधिक दावेदारों ने बोली लगाई थी, इन नंबरों को VIP नंबर की सूची में डाला जाता है। हालांकि कहा जा रहा था कि 0001 के लिए कई दावेदार मैदान में आएंगे। यह नीलामी सभी श्रेणी के वाहनों के लिए होती है, लेकिन कार के नंबर को लेकर लोग काफी उत्सुक रहते हैं। साथ ही दोपहिया वाहनों के नंबरों के लिए भी आवेदकों के द्वारा बोली लगाई जाती है।

इंदौर में ही बिकते हैं सबसे अधिक नंबर – इंदौर RTO में 40 हजार से अधिक VIP नंबर खाली पड़े हैं। लोग प्रमुख नंबरों को ले लेते हैं, शेष VIP नंबर खाली पड़े रहते हैं। अधिकारी इन नंबरों को सामान्य रुप से देने को लेकर कई बार परिवहन मुख्यालय को भेज चुके थे, लेकिन अब तक इस पर निर्णय नहीं हो पाया है। प्रदेशभर में वाहनों के VIP नंबरों की नीलामी ऑनलाइन की जाती है। इंदौर में कार के 0001 नंबर को लेकर प्रतिस्पर्धा रहती है। पूर्व में यह नंबर 13 लाख रुपए में बिक चुका है। इस बार कार के नंबरों की नई सीरीज WH के VIP नंबर आएंगे, जिसमें 0001, 0007, 0009 नंबर को लेकर रोचक मुकाबला रहता है। ARTO अर्चना मिश्रा के अनुसार वैसे तो यह नीलामी सभी श्रेणी के वाहनों के लिए होती है, लेकिन कार के नंबरों के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं। इसके अलावा, दो पहिया वाहनों के नंबर के लिए भी आवेदक बोली लगाते हैं। प्रदेश भर में सबसे अधिक नंबर इंदौर में ही बिकते हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

चर्चित खबरें