*पवन टेकरी आश्रम पर साधु संतों और जरूरतमंदों को 200 कंबल वितरित किए गए*
इंदौर ।मारुति नंदन बालाजी सेवा संस्थान द्वारा ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद मेहनतकश मजदूर और गरीब परिजनों कबल वितरण का सतत अभियान चलाया जा रहा है। बालाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष कंबल वितरण का अभियान चलता है । इस वर्ष भी दिसंबर के प्रारंभ से यह अभियान चल रहा है और अभी तक 2000 से ज्यादा कम्बल का वितरण कर दिया गया है ।
इसी कड़ी में आज पवन टेकरी आश्रम पर सीताराम बाबा की प्रेरणा स पूर्व सांसद एवं महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे के आतिथ्य में मेट्रो स्टेशन पर कार्यरत मजदूरों आसपास की बस्ती के जरूरतमंद महिला पुरुषों और विभिन्न आश्रम के साधु संतों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने की जबकि संचालन किया रामस्वरूप मंत्री ने ।
इस हाउस सरकार श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि बालाजी सेवा संस्थान अपनी स्थापना से सभी सेवा कार्यों में लगा हुआ है और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा, ठंड में कम्बल वितरण और गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार उपलब्ध कराता रहा है। यह सराहनीय कार्य रामबाबू अग्रवाल के नेतृत्व में हो रहा है जो शहर की अन्य संस्थाओं के लिए भी अनुकरणीय है ।
अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी विजय माहेश्वरी, सहित सामाजिक कार्यकर्ता ललिता मेहरा ,डीएस मिश्रा ,राहुल परिहार ,राजू दुबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर 200 से ज्यादा कंबलों का वितरण किया गया ।ट्रस्ट के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि पूरे ठंड के सीजन में ट्रस्ट का यह अभियान सतत चलता रहेगा ।आदिवासी क्षेत्रों में भी कम्लब वितरण किए जाते रहेंगे।
Add comment