नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के कविता ने महिला आरक्षण बिल की मांग वाले धरने में कांग्रेस से समर्थन की उम्मीद के मद्देनजर उस पर तंज भी कसा है. के कविता ने दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर शुक्रवार (10 मार्च) को अपनी NGO (गैर-सरकारी संगठन) भारत जागृती के जरिये एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया है, जिसमें कई विपक्षी पार्टियों से उनके समर्थन में आवाज बुलंद करने का समर्थन मांगा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कविता ने 18 राजनीतिक दलों के समर्थन की उम्मीद की है. इसी बीच उन्होंने मीडिया को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से बात की है, उम्मीद है कि कांग्रेस के प्रतिनिधि धरने में शामिल होंगे. बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि देशभर में उसके कितने विधायक हैं और इस लिहाज से वह कहां खड़ी है.
कांग्रेस को पार्टी से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में सोचना चाहिए’
उन्होंने कहा कि कांगेस को अपनी भूमिका के बारे में जरूर फैसला करना चाहिए और राष्ट्रीय हित में पार्टी से उठकर सोचना चाहिए. उन्होंने कहा, ”जरूरत इस बात की है कि कांग्रेस एक टीम के खिलाड़ी के रूप में नजर आए और 2024 में बीजेपी को हराने के लिए साथ में काम करे.”
विधायकों की संख्या को लेकर के कविता का कांग्रेस पर तंज
वहीं, कांग्रेस पार्टी के इस आरोप कि बीआरएस बीजेपी की बी टीम है, पर के कविता ने तंज कसते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो पार्टियां बीजेपी के खिलाफ आवाज बुलंद करती हैं, उन्हें अक्सर बी टीम या सी टीम कहा जाता है. जब उनसे पूछा गया कि वो बड़ी विपक्षी एकता के मामले में कांग्रेस को कहां खड़ा देखती हैं? इस सवाल का उन्होंने विस्तार से जवाब दिया.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ”कांग्रेस कहां खड़ी है, यह कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए. हमें लगता है कि विपक्षी दलों को साथ आना चाहिए. यह कांग्रेस के ऊपर है कि देश के प्रति उसकी क्या जिम्मेदारी है. अगर कांग्रेस को लगता है कि अब भी बिना उसके कुछ भी नहीं हो सकता है तो बेहतर होगा कि वो तथ्य जांच ले क्योंकि देश में लगभग 4,000 विधायकों में से कांग्रेस के पास सिर्फ 600 हैं. उनकी तादाद कहां है?”
‘बंगाल में बड़ी मुश्किल से कांग्रेस एक सीट जीती’
इसी के साथ के कविता ने कहा, ”तमिलनाडु में उनके (कांग्रेस) केवल 17 विधायक हैं, जहां वे गठबंधन सरकार का हिस्सा हैं. बिहार में वे गठबंधन सरकार का हिस्सा हैं. उनके कितने विधायक है? बंगाल में बड़ी मशक्कत से वे केवल एक सीट जीते हैं.”
के कविता ने कहा कि जरूरत है कि विपक्ष एकजुट हो लेकिन वो प्रयास कौन करेगा, केवल अन्य पार्टियों जैसे कि बीआरएस पर वो बोझ क्यों होना चाहिए?” बता दें कि के कविता का नाम दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले में भी सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें आरोपी माना है और 11 मार्च को कोर्ट में सुनवाई में उन्हें पेश होना है.