अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

 पद्मधर पार्क की प्रतिकृति को जयस्तंभ बताना आजादी के इतिहास का क्रूर मजाक

Share

रीवा। समाजवादी जन परिषद के नेता अजय खरे ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर जब पूरे शहर को सजाया गया तब शहर के मुख्य मार्ग पर बने हुए ऐतिहासिक जय स्तंभ की अनदेखी अत्यंत आपत्तिजनक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत का अपमान है । इधर पद्मधर पार्क की प्रतिकृति को जय स्तंभ बताया जाना आजादी के आंदोलन के इतिहास का मजाक उड़ाना है । श्री खरे ने बताया कि ऐतिहासिक जय स्तंभ को बचाने 24 फरवरी 2022 से लेकर सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के उपलक्ष्य पर क्रांति दिवस 10 मई तक समाजवादी जन परिषद , नारी चेतना मंच एवं विंध्यांचल जन आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में 75 दिन तक दीप प्रज्वलन जन जागरण कार्यक्रम चलाया गया । शहर के मुख्य सड़क मार्ग पर ऐतिहासिक जय स्तंभ अभी बरकरार है जो देश के स्वतंत्रता आंदोलन की आन बान शान है लेकिन प्रशासनिक अनदेखी का शिकार होने से वह काफी उपेक्षित स्थिति में पड़ा हुआ है । आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में रीवा शहर की सरकारी इमारतों और चौराहों की सजावट रोशनी की गई लेकिन इस दौरान देश के स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को ताजा करने वाले जय स्तंभ को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया । रीवा के वार्ड नंबर 19 घोघर मोहल्ले स्थित पुराने गवर्नमेंट प्रेस के इतिहास को मिटाकर बनाए गए समदड़िया मॉल के लुक को बनाने ऐतिहासिक जयस्तंभ को हटाने का षड्यंत्र रचा गया और स्थानीय पद्मधर  पार्क में उसकी प्रतिकृति भी तैयार कर दी गई लेकिन जन संगठनों के विरोध के चलते उसका उद्घाटन नहीं किया जा सका । स्थानीय पद्मधर पार्क में बनाई गई प्रतिकृति को जय स्तंभ बताया जाना अत्यंत आपत्तिजनक एवं स्वतंत्रता आंदोलन के ऐतिहासिक प्रतीक चिन्ह का घोर अपमान है । श्री खरे ने कहा कि पुराने राष्ट्रीय मार्ग स्थित बने हुए जय स्तंभ चौक की सड़क के दोनों ओर बड़े पैमाने पर हुए अतिक्रमण को हटाते हुए जय स्तंभ के सौंदर्यीकरण को विस्तार दिया जाना चाहिए और वहां शीघ्र से शीघ्र स्वचलित यातायात सांकेतिक व्यवस्था शुरू होना चाहिए । जय स्तंभ चौराहे पर यातायात पुलिस स्थाई तौर पर रखी जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जय स्तंभ के स्वरूप और स्थान को बदलना सरासर गलत एवं राष्ट्र विरोधी कार्य होगा .

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें