अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

25 लाख रुपये का चाइनीज मांझा जब्त

Share

मकर संक्रांति की रौनक हर तरफ देखने को मिल रही है। इस दौरान चूड़ा, दही, गुड़ खाने व तिल के बने लड्डू खाने का रिवाज है। साथ ही सुबह के दौरान गंगा नदी में नहाने का रिवाज है। इसी कड़ी में एक प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन किया गया है। वहीं देशभर में मकर संक्रांति के अवसर पर लोक पतंग भी उड़ाते हैं। लेकिन पतंगबाजी के कारण कई बार लोगों की जान पर बन आती है। दरअसल पतंगबाजी करने वाले लोग अक्सर चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं। जबकि भारत में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर बैन है। अक्सर चाइनीज मांझे के कारण कई बड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं।

चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का एक्शन

इसी कड़ी में नागपुर में भी बड़े पैमाने पर मकर संक्रांति के दौरान पतंग उड़ाने का रिवाज है। लेकिन पतंगबाज नायलॉन मांझे के साथ-साथ चाइनीज मांझे का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में नागपुर पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ एक मुहीम शुरू की है। इसके तहत लाखों रुपये के नायलॉन के मांझे प्रशासन द्वारा जब्त किए गए। नागपुर पुलिस ड्रोन के जरिए पतंगबाजों पर नजर रख रही है। साथ ही साथ हर गली, मोहल्ले में जाकर नायलॉन मांझे और चाइनीज मांझे का लोग इस्तेमाल न करें, इसका आह्वान कर रही है। इसी कड़ी में नागपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।

लाखों के माल पर चलाया रोड रोलर

दरअसल नागपुर पुलिस ने 25 लाख रुपये के नायलॉन मांझे पर रोड रोलर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। नागपुर के इंदौर मैदान पर जब्त की गई लगभग 2599 चकरियों सहित करीब 25 लाख रुपये के प्रतिबंधित नायलॉन के मांझे को पुलिस ने रोड रोलर से नष्ट किया। नायलॉन मांझे की चकरियों को क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में रोड रोलर से रौंदकर नष्ट किया गया। पुलिस ने साफ तौर पर कह दिया है कि नायलॉन मांझे के साथ पकड़े जाने पर लोगों को मकर संक्रांति के दिन सीधे पुलिस कस्टडी में भेज दिया जाएगा। बता दें कि चाइनीज मांझे के कारण कई बार बाइक सवार लोगों संग दुर्घटनाएं देखने को मिलती रही हैं। इस कारण प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है। 

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें