अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

संयोग नहीं होता किसी से वास्तविक मिलन

Share

डॉ. प्रिया (पुडुचेरी)

   _कोई इंसान ऎसा होता है जो हमारे जीवन में यूं ही नहीं आता. उसका हमारे जीवन में आने का एक खास मकसद होता है. जब यह मकसद पूरा हो जाता है, या जब हम उसे स्वीकार नहीं करते या स्वीकार कर उपेक्षित करते हैं तब वह अपने आप ही हमारी लाइफ से दूर हो जाता है._

कारण/उदेश्य :
ये पहले से ही निर्धारित होता है कि कौन सा व्यक्ति किस समय हमारे जीवन में आएगा. जब कोई अचानक हमारे जीवन में आता है तो यह मात्र कोई संयोग नहीं होता. इसके पीछे कई कारण होते हैं जो स्वयं ब्रह्मांडीय शक्ति द्वारा रचित हैं।
ये क्या हैं वो कारण :

निरोध :
कई बार जो लोग हमारे जीवन में आते हैं उनका वास्तविक उद्देश्य हमें आगे बढ़ने से रोकना होता है। शायद हम जिस मार्ग पर चल रहे हैं वह हमारे लिए सही नहीं है, इसलिए ब्रह्मांड की कोई शक्ति मनुष्य रूप में हमारे सामने आती है और हमें रोकने की कोशिश करती है।
ऐसी स्थिति में हमें एक बार अवश्य रुक कर अपने निर्णयों पर पुन: विचार करना चाहिए।

उद्देश्यपूर्ति :
कुछ लोग भले ही चंद मिनटों के लिए हमारे जीवन में आएं लेकिन उनसे यह छोटी सी मुलाकात ही यह बताने के लिए काफी होती है कि हमारे जीवन का वास्तविक उद्देश्य क्या है। ये हमारी आत्मा पर अपना गहरा प्रभाव डालते हैं।

प्रगति :
जब हम थक कर बैठ जाते हैं और पूरी तरह हार मान चुके होते हैं तब कोई हमारे जीवन में आता है और हमें एक बार फिर आगे बढ़ने का हौसला दे देता है। हमें फिर से खड़ा कर, हमारे मार्ग पर फिर से चलाकर वह वापिस चला जाता है।
इसका अर्थ यही है कि वह हमें यह याद दिलाने आए हैं कि हमारा उद्देश्य हमारे लिए कितना जरूरी है।

जीवन- वास्तविकता :
कॉफी शॉप, बस, किसी दुकान, शॉपिंग मॉल, ऐसी ही रैंडम जगहों पर किसी अजनबी से एक मुलाकात और उससे कुछ देर की बात, हमें हमारे जीवन की वास्तविकता से रुबरू करवा देती है।

भविष्य और नियति :
जब हम अपने भविष्य और अपनी नियती के लिए तैयार होते हैं तब ब्रह्मांडीय शक्ति किसी ऐसे व्यक्ति को हमारे जीवन में भेज देती है जो ताउम्र हमारे साथ रहता है। उसका और हमारा जीवन एक दूसरे से हमेशा के लिए जुड़ जाता है, यह कोई दोस्त, कोई परिजन या फिर आपका अपना जीवन साथी भी हो सकता है।

ब्रह्मांडीय ऊर्जा :
जितने भी बिंदु हमने आपको बताए क्या आपको भी इनमें से किसी एक का अनुभव हुआ है? क्या आपको भी किसी से मिलने पर ऐसी ही ब्रह्मांडीय ऊर्जा महसूस हुई है?
अगर हां तो आप संवेदनशील व्यक्ति है. अपनी इस ऊर्जा को पहचाने.
(चेतना विकास मिशन)

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें