धार
5 फरवरी शनिवार से भोजशाला में 4 दिवसीय बसंत उत्सव शुरू होने वाला है। बसंत पंचमी पर सूर्योदय के साथ यज्ञ कुंड में हवन और आहुतियां देने का सिलसिला शुरू होगा, जो सूर्यास्त तक चलेगा। उत्सव को लेकर समिति और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गई है।
भोजशाला में सुरक्षा के मद्देनजर 600 के लगभग जवान तैनात रहेंगे। परंपरागत इस आयोजन में तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को दोपहर के समय इंदौर संभागायुक्त पवन शर्मा, इंदौर रेज आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी ग्रामीण चंद्रशेखर सोलंकी भोजशाला पहुंचे।
अधिकारियों ने भोजशाला में निरीक्षण किया एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित कार्यक्रम के संबंध में जानकारियां ली। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी को लेकर चर्चा की। करीब पौन घंटे के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. पंकज जैन, प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने कमिश्नर व आईजी को व्यवस्था के बारे में अवगत करवाया है।
इस दौरान कलेक्टर सहित एडीएम और जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद संभागायुक्त और आईजी जिला अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण के साथ जानकारी ली।