अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ठेकेदार देपालपुरःमें कर रहा है नियम विरुद्ध निर्माण कार्य

Share

लोक निर्माण विभाग के अधीन बनाई जा रही सीसी रोड से ग्रामीण संतुष्ट नहीं, किया विरोध

देपालपुर 5 साल तक 7 किलोमीटर पहुंच मार्ग वाले विधान सभा का दूसरा सबसे बड़ा कलोता बाहुल्य गांव 4 हजार की आबादी वाला सगडोद गांव के रहवासी गड्‌ढे भरे रोड के चलते परेशान थे। सीसी रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम, एसडीएम कार्यालय का घेराव तक किया था। लेकिन उनकी सुनवाई होने के पहले ही बंद कर दी जाती थी। हालात यह हो गए थे कि रोड में बड़े-बड़े गड्‌ढे होने के कारण यात्री बस चलना बंद हो गई थी। वहीं स्कूल बस भी नहीं पहुंचती थी, जिससे विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पा रहे थे। गंभीर बीमार मरीजों व महिलाओं को इस रोड से ले जाना खतरों के खाली नहीं था इन 5 सालों में ग्रामीणों ने कई यातनाएं भोगी थी।

हाथों-हाथ राशि स्वीकृत की

तात्कालीन सांसद शंकर लालवानी ने पूर्व विधायक मनोज पटेल की मांग पर हाथों हाथ राति स्वीकृत कर रोड का भूमि पूजन भी कर दिया था। लोक निर्माण विभाग

ठेकेदार इस प्रकार से रोड बनाने में मात्र खानापूर्ति करने में लगा हुआ है।

के अधीन रोड निर्माण का काम भी शुरू कर दिया था।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने कराया निर्माण

4 करोड़ 65 लख रुफर की लागत से 7 किलोमीटर का मार्ग बनाना था, जिसमें 2 किलोमीटर का मार्ग तात्कालीन विधायक विशाल पटेल ने बनवा दिया था। 5 किलोमीटर मार्ग निर्माण में विकलौंडा गांव में सीसी रोड बनाना था। एक साल में जैसे-तैसे रोड पूर्ण होने के पहले ही वह पीछे से उखड़ना शुरू हो गया। रोड कई जगह से हल्की डामर की परत फटती चली गई। आज उस रोड की हालत यह है कि चार पहिया वाहन नीचे से टकरा रहे, वही दो पहिया वाहन निकालने

में ही लोग गिरकर घायल हो रहे थे। राहगीरों की परेशानी को देखते हुए खबर को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के संज्ञान में लाया था, जिसका परिणाम यह रहा की लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने तुरंत खबर पर संज्ञान लेते हुए सीमेंट कांक्रीट रोड मंजूर कर राहगीरों की परेशानी को दूर करने का प्रयास किया और सीसी रोड का काम चालू हो गया।

ग्रामीण संतुष्ट नहीं

सीसी रोड को लेकर गांव के लोग संतुष्ट नहीं है क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि चार इंच का बेस बनाकर उस पर सीसी रोड बनाया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है। यहां पहले। फीट खुदाई कर बोल्डर का

डामर के पैबंद लगाना बंद हो

ग्रामीणों का कहना है कि चिकलोंडा गांव में बना सीसी रोड की कटिंग करवाई जाएं ताकि यह रोड कुछ दिन चलने हो सके। वहीं लोक निर्माण विभाग ने जिस ठेकेदार को रोड बनाने का जिम्मा दिया था. उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करें या जो रोड उखड़ रही है. उस पर डामर के बंगले (रिपेयर) करते हुए जितना रोड़ उखड़ रहा है या डामर फट रहा है. उस पूरी पट्टी को उखाड़‌कर फिर से रिपेयर करें, तमी रोड ठीक हो सकता है। निर्माण के 16 महीने निकल गए बाकी समय ठेकेदार ऐसे ही निकालकर ग्यारंटी पीरियड खत्म कर देगा।

भराव करना था क्योंकि इस रोड पर मुरम भरकर 30 टन के डंपर गुजरते हैं, जिस वजह से यह रोड कमजोर साबित होगा और रोड जल्दी खत्म हो जाएगा। अभी भी यह रोड भारी डंपरों की वजह से खत्म हो गया था।

मजबूत व व्यवस्थित रोड बने इसके लिए जनपद प्रतिनिधि पप्पू चौहान, जीवन मकवाना, विनोद मकवाना, सुभाष मकवाना तथा ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस रोड को खुदाई कर व्यवस्थित बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा, अभी जो रोड बन रहा है, इस पर से 8 दिन भारी डंपर गुजरने के बाद यह फिर खराब हो जाएगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें