दिव्या गुप्ता, दिल्ली
पुरुषों में महिलाओं के प्रति
आकर्षण होना
बहुत सामान्य बात है l
अक़्सर देखा गया है कि
पुरुषों की महिलाओं की क़मर पर
ख़ास नज़र रहती है l
पतली क़मर वाली महिलाएँ
पुरुषों को
ख़ासतौर पर
आकर्षित करती हैं l
हमारे डॉ. मानवश्री बताते हैं कि
यदि किसी महिला की क़मर
का हिस्सा पतला होता है
तो यह दर्शाता है कि
महिलाओं में सेक्स हॉर्मोन
काफ़ी ज़्यादा है l
इसके अलावा
क़मर का पतला होना
बच्चे पैदा करने की
क्षमता औऱ स्वस्थ होने से
भी आँका जाता है l
जिन महिलाओं का शरीर
पतला होता है
उनके शरीर औऱ क़मर
पर कटाव
घुमाव
वक्रता
अधिक दिखते हैं l
पुरुष इससे भी
आकर्षित होते हैं l
ऐसा नहीं है कि
पतली क़मर का पैमाना
सिर्फ़ पश्चिम की देन है l
पहली सदी के भारतीय साहित्य
औऱ चीनी साहित्य में भी
महिलाओं के शरीर के
हिस्से के ज़िक्र पर
क़मर के पतले होने पर
काफ़ी ज़ोर दिया गया है l
कवि कालिदास भी
अपनी रचनाओं में
पतली स्त्री की छवि
को दिखाते हैं तो
उनका इशारा भी
पतली स्त्री की
क़मर की तरफ़ ही होता है l
हिन्दी औऱ सँस्कृत का
इतिहास
इस तरह के वर्णनों से
भरा पड़ा है l
अधिकाँश महिलाओं को भी
यही लगता है कि
उनका साथी पतली क़मर
औऱ
उन्नत वक्ष से ज़्यादा
आकर्षित होगा l
इसके लिए महिलाएँ
अपने शरीर को ले कर
काफ़ी चौकन्नी रहती हैं लिए
आज़कल महिलाएँ
क़मर या पेट के
हिस्से से
चर्बी
मेद निकालने के लिए
शल्य चिकित्सा
ऑपेरशन तक का
सहारा लेती हैं औऱ
यह काफ़ी आम बात
हो गयी है l
इसके अलावा महिलाएँ
ख़ूबसूरत औऱ सुडौल
क़मर पाने के लिए
जिम जाती हैं औऱ
तमाम तरह की
एक्सरसाइज़, योगासन
करती हैं.
आप अपनी कमर को
अपनी पसंद के हिसाब से
बनवा सकती हैं.
मेडिकल साइन्स सक्षम है.
निर्धन हैं तो हमारे मिशन
की निःशुल्क सेवा
ले सकती हैं.