अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अमेरिका में भीषण आग से तबाही, 10 हजार इमारतें जलकर राख, 150 अरब डॉलर का नुकसान

Share

वॉशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग भयावह तबाही मचा रही है। आग लगने से अब तक कम से कम 10 लोगों की जान गई है। वहीं 10,000 से ज्यादा घर और इमारतें जलकर राख हो गई हैं। मंगलवार को शुरू हुई ये आग कई इलाकों में अभी भी जल रही हैं। आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। स्थानीय अधिकारी लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहे है। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है।

फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत महासागर के किनारे बसे पलिसेड्स इलाके में भारी तबाही हुई है। कई ऐतिहासिक इमारतें आग की भेंट चढ़ गईं। आग से 135 से 150 अरब अमेरिकी डॉलर के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। एक नई आग ‘केनेथ फायर’ गुरुवार शाम को सैन फर्नांडो वैली में शुरू हुई है, जिससे परेशानी बढ़ी है। यह एक स्कूल से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर है, जो पहली आग से विस्थापित लोगों कै आश्रय स्थल है। यह आग वेंचुरा काउंटी तक आई लेकिन दमकलकर्मियों ने इसे आगे फैलने से रोक दिया।

कैलिफोर्निया में पहले भी आग लगती रहती हैं लेकिन इस बार तबाही का स्तर बहुत ज्यादा है। पलिसेड्स फायर लॉस एंजिल्स के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग कहा जा रहा है। प्रशांत महासागर के किनारे बसे पलिसेड्स इलाके का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है। समुद्र तट के पास के दर्जनों घर मलबे में तब्दील हो गए हैं। पड़ोसी शहर मालिबू में, समुद्र के किनारे के घरों की जगह सिर्फ काले पाम के पेड़ ही बचे हैं। कम से कम पांच चर्च, एक सिनेगॉग, सात स्कूल, दो पुस्तकालय, दुकानें, बार, रेस्टोरेंट, बैंक और किराने की दुकानें जल गईं। 1920 के दशक के स्थानीय लैंडमार्क, विल रोजर्स वेस्टर्न रैंच हाउस और टोपंगा रैंच मोटल भी इस आग में जल गए।

सरकार ने अभी तक नुकसान का आंकड़ा या कितनी इमारतें जलीं, इसकी जानकारी नहीं दी है। मौसम का डेटा प्रदान करने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर ने गुरुवार को नुकसान का अनुमान 135 से 150 बिलियन डॉलर बताया है। दमकलकर्मियों ने गुरुवार को आग को फैलने से रोकने में अच्छी प्रगति की है लेकिन आग पर पूरी तरह काबू पाना अभी बाकी है। हॉलीवुड हिल्स में लगी आग को बुझा दिया गया है। बुधवार देर रात मनोरंजन उद्योग के केंद्र के पास लगी यह आग प्रसिद्ध हॉलीवुड बाउल कॉन्सर्ट स्थल के बहुत करीब पहुंच गई थी। लॉस एजिल्स की आग से प्रभावित इलाकों में कई मशहूर हस्तियां रहती हैं। अपना घर खोने वालों में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन शामिल हैं।

मलिबू पैसिफिक पलिसेड्स चैंबर ऑफ कॉमर्स की प्रमुख बारबरा ब्रुडरलिन ने कहा, ‘इस हफ्ते की शुरुआत में, तूफान जैसी हवाओं ने आग को और भड़का दिया। अभी तबाही के स्तर का अंदाजा लगाना मुश्किल है। बस इतना कह सकते हैं कि भारी तबाही हुई है। ऐसे भी इलाके हैं, जहां सब कुछ जलकर खाक हो गया है, लकड़ी का एक टुकड़ा भी नहीं बचा है, बस मिट्टी ही बची है।’

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें