डॉ सुनीलम ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार द्वारा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग रोकने की मांग की*
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने जनता के टैक्स के पैसे से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का पार्टी के प्रचार हेतु बनाए गए थैले के साथ प्रचार किए जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि किसी भी सरकारी योजना को पार्टी विशेष की योजना के तौर पर प्रचारित नहीं की जानी चाहिए। डॉ सुनीलम ने कहा कि देश में जो निशुल्क अनाज बांटा जा रहा है वह सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुरूप बांटा जा रहा है, उसका भाजपा सरकार के किसी फैसले से कोई संबंध नहीं है। डॉ सुनीलम ने कहा कि शासकीय तंत्र को पार्टी तंत्र में बदलना अनैतिक एवं गैर कानूनी है। सरकार द्वारा जारी किए गए एक पत्र को प्रेस को जारी करते हुए डॉ सुनीलम ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा परिपत्र 7612/ 16/07/2021 जारी कर राशन की दुकान पर अगस्त 2021 के प्रथम सप्ताह में पात्र परिवारों को 10 किलोग्राम की क्षमता के भाजपा के चुनाव चिन्ह वाले थैले में राशन वितरण किये जाने तथा राशन की दुकान के भीतर भी इस योजना के प्रचार करने के जो निर्देश दिए गए हैं वह आपत्तिजनक है।
डॉ सुनीलम ने कहा कि लोकतंत्र में सरकारें आती-जाती रहती है लेकिन सरकारी मशीनरी तथा सरकारी कार्यालयों एवं राशन की दुकानों का उपयोग पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए नहीं किया जाना चाहिए। डॉ सुनीलम ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के राज्यपाल को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है तथा राशन वितरण के दौरान पार्टी के चुनाव चिह्न के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने की मांग की है।