अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भारत में आज धूमधाम से मनाई जाएगी ईद-उल-फितर

Share

इस साल के रमजान माह का मुकम्मल होते हुए, चांद दिखाई देने के बाद पूरे भारत में आज यानी सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले 29 मार्च, शनिवार को सऊदी अरब में चांद दिखाई दिया था. जहां, 30 मार्च को ईद मनाई जा रही है. रमजान के बाद का यह दिन विशेष रूप से खुशी और उत्सव का दिन होता है. भारत के अलावा, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई दूसरे देशों में ईद-उल-फितर कल मनाई जाएगी.भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद मनाई जाती है. 29 मार्च को सऊदी अरब में ईद का चांद दिखाई दिया. ऐसे में सऊदी अरब में 30 मार्च को ईद मनाई गई. वहीं, चांद देखने के लिए सबकी निगाहें आसमान पर टिकी हुई थीं, जिसके बाद 30 मार्च को चांद का दीदार हो गया है. अब भारत में आज यानी 31 मार्च को धूमधाम से ईद मनाई जाएगी.

आज नमाज-ए-मगरिब के बाद रूयत-ए-हिलाल कमेटी, इमारत-ए-शरिया हिंद की बैठक नायब अमीर-ए-शरीअत, सूबा दिल्ली, हज़रत मौलाना मुफ़्ती ज़कावत हुसैन क़ासमी की सदारत में, इमारत-ए-शरिया हिंद के केंद्रीय कार्यालय, 1- बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित हुई. इसी इमारत-ए-शरिया हिंद की कमेटी ने शव्वाल महीने की पहली तारीख और ईद की घोषणा की.

रूयत-ए-हिलाल कमेटी, इमारत-ए-शरिया हिंद शरीअत के मुताबिक, 29वीं तारीख की रूयत को साबित मानते हुए यह ऐलान किया कि 1 शव्वालुल मुक़र्रम 1446 हिजरी, 31 मार्च 2025 (सोमवार) को होगी और इसी दिन ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.

Eid

ईद के दिन मुस्लिम घरों में लोग नए कपड़े पहनते हैं और घर पर सेवइयां बनाई जाती हैं. कहा जाता है कि रमजान के माह में रोज रखने और इबादत करने के बाद अल्लाह की तरफ से ईद का दिन इनाम के तौर पर दिया गया है.

देशभर की अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में बड़ी तादाद में लोग ईद की नमाज अदा करेंगे. साथ ही, परंपरागत पकवानों और मिठाइयों का दौर भी शुरू होगा. कई जगहों पर ईद के दिन विशेष मेले भी लगाए जाते हैं, जहां लोग खरीदारी करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां देते हैं. ईद-उल-फितर का यह त्योहार दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है और इसे खुशी और धार्मिक एकता का प्रतीक माना जाता है.

ईद की खरीददारी में जुटे लोग

ईद के पहले दिन रविवार को देश भर के बाजारों में ईद की खरीददारी करते लोग दिखाई दिए. जम्मू और कश्मीर में ईद के जश्न की तैयारी में जुटे डोडा के लोग कपड़े और अन्य सामान खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े. दिल्ली, लखनऊ और असम समेत कई शहरों में ईद के चांद का दीदार हुआ है, जिसके बाद सभी ईद की तैयारियों में लग गए हैं.

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें