अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

राजगढ़ में आबकारी विभाग ने 12 हजार लीटर अवैध शराब पर चलाया बुलडोजर

Share

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस ने 14 साल पुराने अवैध शराब मामले में जब्त की गई देशी-अंग्रेजी शराब को रोलर चलाकर नष्ट किया गया। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद एसडीएम और एसडीओपी की मौजूदगी में आबकारी विभाग से अवैध शराब निकालकर नष्ट किया गया। इसमें देसी विदेशी से लेकर कच्ची शराब नष्ट की गई।

राजगढ़: राजगढ़ जिले में आबकारी विभाग के द्वारा कोर्ट के आदेश के बाद रोलर चलाकर लाखों रुपए की शराब नष्ट की गई। आबकारी विभाग ने यह अवैध शराब तस्करों से जब्त की थी। एसडीएम और एसडीओपी की मौजूदगी में इस शराब को रोलर चलाकर नष्ट किया गया। शराब की मात्रा करीब 12 हजार लीटर थी।

जिला आबकारी अधिकारी लाखन सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट से 2010 से 2019 तक के प्रकरण जिनके निर्णय हो गए थे। उन प्रकरणों में आज न्यायालय के आदेश के बाद गठित की टीम के सदस्य राजगढ़ एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव और एसडीओपी दिनेश शर्मा,उप निरीक्षक संदीप लौहानी की मौजूदगी में राजगढ़ नगर पालिका के ट्रैचिंग ग्राउंड में करीब 12 लाख रुपए कीमत की शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

राजगढ़ जिला आबकारी अधिकारी लाखन सिंह ठाकुर ने बताया कि 2010 से 2019 तक के अवैध शराब के मामलों का न्यायालय से निराकरण होने के बाद मंगलवार को जिला मुख्यालय पर शराब का नष्ट करने की कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग के द्वारा पहले भी इस तरह की कार्रवाई की जाती आई है। राजगढ़ में भी इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कार्रवाई बनाई गई विडियो ग्राफी

आबकारी विभाग के द्वारा राजगढ़ के नगरपालिका के ट्रैचिंग ग्राउंड में न्यायालय के आदेश के बाद मंगलवार को आबकारी विभाग के द्वारा जब्त की गई शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई का न्यायालय के आदेश के बाद विडियो ग्राफी भी कराई गई।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें