इंदौर
इंदौर के लसूड़िया थाना परिसर में बुधवार देर रात 1 बजे भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते जब्ती के वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि तीन कार सहित करीब 50 वाहन जल गए। हवालात में अलग-अलग मामलों के 6 बंदी थे। इनको दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रात में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना परिसर में पीछे बिजली का ट्रांसफॉर्मर है। इसी के साइड में एक सूखा पेड़ है। ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट हो रहा था। इसी से पेड़ ने आग पकड़ ली और वहां खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गए। रात करीब सवा 1 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग बुझाने में करीब दस हजार लीटर से अधिक पानी लगा।
मौके का जायजा लेते पुलिसकर्मी
बंदियों को भेजा दूसरे थाने
देर रात थाना परिसर में आग लगने के बाद पूरा स्टाफ बाहर निकल आया। पीछे बने टीआई के केबिन से भी सामान बाहर निकाला गया। इस दौरान सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां एक चार का गार्ड लगाकर हवालात के बंदियों को विजयनगर थाने में शिफ्ट किया गया।
ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग।
सरकारी क्वार्टर में बिजली बंद, होटल में ठहराया
पुलिस थाने के पीछे 15 क्वार्टर बने हुए हैं। ट्रांसफार्मर में आग लगने के चलते थाने और क्वार्टर की बिजली बंद हो गई थी। 8 क्वार्टर में पुलिस कर्मचारी परिवार सहित रहते हैं। इन परिवारों के 40 लोगों को थाने के नजदीक एक होटल में शिफ्ट किया गया। जबकि शेष 7 में पुलिस जवान रहते हैं।