जब-जब कंपनियों को पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती है तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। वहीं, चर्चा है कि, शेयर मार्केट में एक फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Life Sciences Ltd) अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है।
फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क का IPO :
दरअसल, फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स जल्द ही अपना IPO लेकर मार्केट में उतरेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को कंपनी ने बताया है कि, ‘उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences Ltd) ने इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) के लिए ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कराए हैं।’
रेगुलेटरी नोटिस में कंपनी ने कहा :
वहीं, कंपनी ने रेगुलेटरी नोटिस में कहा है कि, ‘ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने आईपीओ के लिए पूंजी बाजार रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) जमा करा दिया है। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड इकाई ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड के दो रुपये अंकित मूल्य वाले अपने पास के 73,05,245 शेयर बाजार में बिक्री की प्रस्तुति (OFC) के जरिए बेचेगी तथा 1,160 करोड़ रुपये के नए शेयर पेश किए जाएंगे।’
कंपनी का काम :
खबरों की माने तो, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 16 अप्रैल को एक बैठक का आयोजन किया था और इसी बैठक के दौरान IPO के एक हिस्से के तौर पर दो रुपये प्रति शेयर मूल्य वाले 73,05,245 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश को मंजूरी दे दी। बताते चलें, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज एक मेडिसिन बनाने में इस्तेमाल होने वाला रॉ मटीरियल निर्मित करने वाली कंपनी है। साथ ही यह कंपनी लंबी बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली मेडिसिन निर्मित करने के लिए उपयोग में आने वाले API का उत्पादन भी करती है। इसके अलावा कंपनी देश में हाई वैल्यू नॉन कॉमोडिटाइज्ड एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट मैन्युफैक्चर करने वाली प्रमुख कंपनियों में भी शुमार है।