अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

सोना नहीं शेयर बना रहा लोगों को अमीर, महंगाई बिगाड़ रही गरीबों का खेल

Share

ऋषभ कुमार ईशान आनंद

देश में अमीरों की संपत्ति में जहां तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं, गरीब और गरीब हुआ है। हालांकि, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी 2018 के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 से 2018 के बीच अमीर और गरीब सबकी संपत्ति में गिरावट आई है, लेकिन विभिन्न माध्यमों के सार्वजनिक आंकड़ों से इनकी तुलना करें तो इस अवधि में अमीरों की संपत्ति करीब दो गुना बढ़ी है। जबकि, गरीब का हाल और बेहाल हुआ है। इतना ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भी भारतीय अमीर ज्यादा दौलत रखते हैं।

सोना नहीं शेयर बना रहा अमीर

सर्वे में यह बात सामने आई है कि ज्यादातर भारतीयों ने वर्ष 2012 से 2018 के बीच सोना में निवेश किया है। इन वर्षों में सोने के दाम में गिरावट आई है जिससे निवेशकों को नुकसान हुआ है। जबकि अमीरों ने शेयरों से संपत्ति बनाई है। इस अवधि में शेयर बाजार करीब तीन गुना बढ़ा है। जबकि इस अवधि में अमीरों की संपत्ति में दोगुना से अधिक का इजाफा हुआ है। सर्वे में इसे बेहद चौंकाने वाला तथ्य बताया गया है।

भारत के अमीर दुनिया में ज्यादा धनवान

सर्वे के मुताबिक भारत के 0.001 फीसदी बेहद धनवान लोगों की संपत्ति अमेरिका और चीन जैसी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वालें अमीरों के मुकाबले ज्यादा है। भारत में इन अमीरों की औसत संपत्ति केवल रूस से कम है जिनके पास वहां कुल धन का 15 फीसदी से अधिक दौलत है। भारत में इन अमीरों के पास देश की कुल दौलत नौ फीसदी के करीब धन है।

महंगाई ने बिगाड़ा गरीबों का खेल

सर्वे में आर्थिक असमानता के बेहद चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं। अमीरों की संपति के मामले में यदि 1990 के बाद महंगाई को औसतन 10 फीसदी माना जाए तो उस स्थति में गरीबों की हालत और बिगड़ी है। आधिकारिक आंकड़ों में अमीरों की संपत्ति में भी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन वास्तविक आकलन में स्थिति इसके उलट है।

35 करोड़ लोगों से ज्यादा अमीरों के पास धन

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 में भारत के 0.001 फीसदी बेहद धनवान लोगों के पास देश की कुल संपत्ति का महज 0.34 फीसदी धन था। लेकिन हकीकत में इनके पास देश की कुल दौलत का 9.2 फीसदी धन है। इतना ही नहीं देश के महज सात हजार धनवान लोगों के पास 35 करोड़ बेहद गरीब लोगों से अधिक संपत्ति है।

क्या कहते हैं आंकड़े

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे धनवान व्यक्ति की संपत्ति 24.4 करोड़ रुपये बताई गई है। जबकि सार्वजनिक आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपति वर्ष 2018 में 2.5 लाख करोड़ रुपये थी। सार्वजनिक आंकड़ों में हमने विभिन्न माध्यमों में प्रकाशित आंकड़ों को लिया है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें