Site icon अग्नि आलोक

यहां सब किरायेदार है नहीं कोई मकान वाला

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

सरल कुमार वर्मा

यहां सब किरायेदार है नहीं कोई मकान वाला
जायेगा खाली हाथ हो कैसी भी शान वाला

खाता है जीने को कोई जिन्दा है खाने को
खाने का मोल तोल ही करता शमशान वाला

आयेंगे रहनुमा और भी एक से एक आला
आये न शायद फेंकने ऊंची उड़ान वाला

करते हैं गुजर जिंदगी जीते कहां है लोग
घुटने पर भी चलता है कोई स्वाभिमान वाला

मंदिर मस्जिद के बाहर रहता मांगने वाला
अंदर जाता है वो जो हो दाता दान वाला

काश होता कोई देश में सबको संवारने वाला
“सरल” कभी तो आयेगा सियासी ईमान वाला
सरल कुमार वर्मा
उन्नाव, यूपी
9695164945

Exit mobile version