अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मुस्लिम युवकों को फंसाने के लिए हिन्दू महासभा ने कराई गौकशी

Share

आभा शुक्ला

मुस्लिम युवकों को फंसाने के लिए हिन्दू महासभा ने कराई गौकशी, हुआ खुलासा. आगरा में एत्माद्दौला के गौतम नगर में मुस्लिम युवक रिज़वान और शानू को फंसाने के लिए हिन्दू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट और पदाधिकारी झल्लू, सौरभ, ब्रिजेश, शानू उर्फ अजय ने गौकशी कराई थी, लोकेशन से खुद ही फंसे.

खबर पढ़कर आगे मत बढ़ जाइए…उससे सीखिए कि क्या क्या सावधानियां आपको बरतनी हैं –

  • बढ़ी हुई दाढ़ी और गोल टोपी देखकर कतई अनुमान मत लगाइए कि ये कोई मुसलमान है…! हो सकता है उसने किसी गलत उद्देश्य के लिए दाढ़ी बढ़ाई हो और टोपी पहन ली हो…! ऐसा कोई शख्स अगर आपको सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली हरकतें करता दिखे तो तुरंत सावधान हो जाइए और उसको मुसलमान मानकर कोई भी एक्शन लेने से बचिए…!
  • मंदिरों और मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगवाओ…! 24 घंटे हर आने जाने वाले की हर हरकत कैमरे में कैद होनी चाहिए….और अगर कोई भी इंसान मंदिर या मस्जिद में कोई आपत्तिजनक चीज फेंकता दिखे तो उसकी असली पहचान पता किए बिना कतई उत्तेजित न हों…! याद रखें आपका गुस्सा, आपकी उत्तेजना ही उनका सबसे बड़ा हथियार है…!
  • विपक्षी नेताओं को अपनी पब्लिक मीटिंग्स में खास सावधानी बरतनी होगी…! चारों तरफ निगरानी के लिए अपने वैलिंटियर्स लगाएं…! पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगाकर कोई भी माहौल खराब कर सकता है…और ऐसे लोगों की पहचान भी नहीं हो पाती…!
  • आम आदमी खासतौर पर ध्यान रखे कि उसके पास ये जो व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो आते हैं, जिसमें टोपी वाला खाने में थूकता दिख रहा हो, या कोई भगवा वस्त्रधारी ऐसा करता दिख रहा हो तो ऐसे वीडियो कतई आगे फॉरवर्ड न करें… और न ही ऐसे वीडियो का भरोसा करें..! ऐसे वीडियो उन्मादी अपने खास उद्देश्य की पूर्ति के लिए सूट करते हैं…!

बस ये कुछ चंद सावधानियां बरतें… और अपने साथ-साथ अपने समाज और आपसी भाईचारे को भी सुरक्षित रखें…! दिमाग हर हाल में ठंडा रखें… जिएं और जीने दें…!

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें