इंदौर
प्रदेश सरकार की नई शराब नीति का विरोध इंदौर में शुरू हो गया। सोमवार को काली पट्टी बांधकर महिला कांग्रेस ने नई शराब नीति का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता व कांग्रेस नेत्रियां सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल गए।
अधिकांश नेता बिना मास्क के नजर आए जबकि इंदौर कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बना हुआ है। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के बाहर सड़क पर कांग्रेस नेत्रियों सहित कांग्रेस नेता एकत्रित हुए। हाथों में घर-घर दारू, हर घर दारू, सस्ती दारू मंहगा इलाज। वाह रे भाजपा-वाह रे शिवराज के पोस्टर हाथों में लिए थे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि यादव सहित अन्य कांग्रेस नेता व कांग्रेस नेत्रियां शामिल हुईं। प्रदेश सरकार की नई शराब नीति का कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया।
बिना मास्क के नजर आए कांग्रेस नेता
नई शराब नीति का विरोध करने सड़क पर उतरे कांग्रेस नेता प्रदर्शन के दौरान बिना मास्क के नजर आए। यहां तक उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा। जबकि इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कांग्रेसी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते नहीं दिखे। कोविड की तीसरी लहर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल खुद भी कोरोना संक्रमित हो चुके थे।
कांग्रेस नेत्रियों ने की जमकर नारेबाजी
महिला कांग्रेस की नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अर्चना जायसवाल ने कहा कि शिवराज सरकार महिलाओं के विकास के लिए तो कोई काम नहीं करती, लेकिन जिससे महिलाएं परेशान होती है वह नीति लागू की जाती है।