अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूॅ…….

Share

मुनेश त्यागी

  पिछले दिनों ndtv के प्राइम टाइम में हिंदुस्तान के एक नागरिक से मुलाकात हुई ,जिसका नाम हुसैन कादरी था। उसकी एक कविता सुनने को मिली जो वह खुद गा रहा था ,उसने अपने साक्षात्कार में कहा कि हमारे अंदर की कडवाहटों को हमें भुलाना ही पडेगा ,हमें जानना जरूरी है कि हमारे बीच तनाव क्यों है, वह कहता है हम अपने लोगों से मिले ,उनसे बातचीत करें ,उन्हें जानें ,दूर भागने से हिंदुस्तान कमजोर ही होगा।
  मैं उसकी कविता को पूरी तो नही सुना सकता ,बस उसका सारांश ही पेश कर सकता हूं ।मेरी कोशिश है कि इस जज्बे को आप भी पढें और जाने कि कितने कमाल की बन गई है यह कविता ,,,,,,,,,,,,
ऐ हिंदुस्तान मैं मुसलमान हूं मुझे मुसलमान ही रहने | हिंदी Love &am...

मैं पिडित हूं ,
मैं भुक्त भोगी हूं ,
मैं सब में हूं ,
सब मुझमें हैं ,
मैं अमीर में हूं,
मैं गरीब में हूं
मैं पूरा घुलामिला हिंदुस्तान हूँ
मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं।
मैं पूरे सौ में हूं,
पूरे सौ मुझमें हैं,
मैं हिंदुस्तान से कतई भी
अलग नहीं हो सकता,
जितना मैं मुसलमान हूं ,
मैं उतना ही हिंदुस्तान हूं।
मैं गीता में हूं ,
मैं कुरान में हूं ,
मैं मंदिर में हूं ,
मैं मस्जिद में हूं,
मैं शहर में हूं ,
मैं मौहल्लों में हूॅ ,
मैं शहर की सरहद मैं हूं ,
मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूँ।
मैं भोपाल में हूं,
मैं इंदैर में हूं,
मैं कश्मीर मैं हूं
,
मैं बंगलौर में हूं,
मैं जयपुर में ,
मैं कोलकाता में हूं,
मैं पूरे हिंदुस्तान में हूँ,
मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं ।
मैं उत्तर में हूं ,
मैं दक्षिण में हूं,
मैं सब में हूं ,
सब मुझमें हैं,
मैं शिया में हूूं ,
मैं सुन्नी में भी,
मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं ,
मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं।
मैं वफा में हूं,

मैं बग़ावत में हूँ,
मैं खेत में हूँ,
मैं खलिहान में हूं,
मैं कारखाने में हूँ,
मैं इस देश की मिट्टी में हूँ,
मैं इस देश की खुशबू में हूँ,
मैं इस देश के नाच गाने में हूँ,
मैं इस देश के संगीत में हूं,
मैं पूरा हिंदुस्तान हूँ,
मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूँ।
हर हिंदू की तरह मैं भी
गरीबी शोषण जुल्म अन्याय और
भेदभाव का शिकार हूं,
हर हिंदू की तरह मैं भी
विकास चाहता हूं सबका विकास
हर हिंदू की तरह मैं भी
रोटी कपड़ा मकान शिक्षा
स्वास्थ्य और रोजगार चाहता हूं,
मैं पूरा हिंदुस्तान हूं
मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं।
हिंदुओं की तरह मैं भी
समता समानता क्रांति और
समाजवाद में विश्वास रखता हूं,
मैं भी हिंदू भाई बहनों की तरह
इंसाफपसंद, तरक्कीपसंद
अमनपसंद, क्रांतिकारी और
समाजवादी परिवर्तनपरस्त और
पूरा का पूरा भाईचारापरस्त हूं
मैं पूरा हिंदुस्तान हूं
मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें