अग्नि आलोक

मैं आज भी हूं एक सैनिक की भूमिका में

Share

सुब्रतो चटर्जी

पानी में बहते हुए सितारे दूर जा रहे हैं मुझसे
समय के शिलापट्ट पर उभरे
मेरी आस्थाओं के मंदिरों में
दीया जलाने वाले हाथ
चंद सिक्कों की तलाश में
गुम हो गए हैं अपनी अपनी
नज़दीकी जेबों में

मेरा अनधुला युद्ध की गंदगी को ढोता हुआ शरीर
सैनिक के यूनिफ़ॉर्म के अंदर
अपने ही उपर आती हुई घृणा के बोझ तले
सिकुड़ता जा रहा है

मेरी उंगलियां नहीं फिरतीं हैं
मेरे गंदे, चिपचिपे बालों के बीच

ऐसा भी नहीं कि
तुम्हारी ताज़ा झील के पानी से धुली उंगलियां
आज मेरे पहुंच के अंदर हैं

खोने की प्रक्रिया सतत है
मैंने खोया है अपने आप को
तुम्हारे खेतों को जंगली जानवरों से बचाते हुए
मैंने खोया है अपने घर को
तुम्हारे घर को दावानल से बचाते हुए

आज मेरे चेहरे को नहीं पहचानता है
मेरे उजड़े हुए घर की एक मात्र
साबूत दीवार पर
आख़िरी साँस की तरह टंगे हुए आईने का तिलिस्म

मरते हुए आदमी की आवाज़ को
भेड़िये की आवाज़ समझ लेने में कोई बुराई नहीं है
जब भय के पीछे छुपने का इरादा पक्का हो
मैं एक सैनिक की भूमिका में आज भी हूं

तेज गुजरती हुई रेलगाड़ी के पहियों के पार
मेरा निशाना आज भी वहीं पर मौजूद है
जहां पर वह था स्टेशन बनने के पहले
या रेलगाड़ी के आविष्कार के पहले

मुझे उसी निशाने पर गोली चलानी है बिना चूके
सरपट गुजरती हुई रोशनी अंधेरे के बीच से

पहुंचना है उस पार
जहां पर तुम नहीं तो
तुम्हारे होने का भ्रम तो होगा अदिति…

Exit mobile version