अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मैंने बेन कर रखे थे जुलूस में हथियार, हिंदू हो या मुस्लिम मैंने सभी पर की थी सख्ती-दिग्विजय

Share

इंदौर

खरगोन में हुई घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इंदौर में बड़ी बात कहीं। उन्होंने खरगोन में हुई घटना को लेकर जहां भाजपा सरकार पर निशाना साधा वहीं प्रशासन को भी घेरा। बुधवार को दिग्विज सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले आयोजनों में शामिल होने के लिए इंदौर आए। यहां वे प्रेमचंद गुड्‌डू के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से चर्चा की।

इस मौके पर मीडिया से चर्चा में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं दस साल तक सीएम रहा और पूर्व मुख्यमंत्री पं. द्वारका प्रसाद मिश्रा मुझे हमेशा कहते थे प्रदेश का सीएम जब तक नहीं चाहेगा तब तक कभी दंगे नहीं हो सकते और ये पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होती है। जिला कलेक्टर और एसपी इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होते हैं। क्या कारण है कि उस समय बाबरी मस्जिद गिरने के बाद भी मैं सीएम बना 2003 तक दंगे क्यों नहीं हुए क्योंकि मैं चाहे हिंदू हो या मुस्लिम हो जिसने भी धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया उसे गिरफ्तार किया सख्ती की। आज जो हो रहा है उसमें पूरी तरह से प्रशासकीय तत्व की असफलता है और भाजपा की सरकार के लिए धार्मिक उन्माद सबसे बड़ा हथियार है जिसका ये राजनीतिक उपयोग करते है हिंदू-मुस्लिम को बांटने के लिए।

दिग्विजयसिंह ने उठाए सवाल, बोले जांच होना चाहिए
दिग्विजयसिंह ने सवाल उठाते है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होना चाहिए कि पत्थर कहां से आए, किसने फेंके, रूट क्यों चेंज किया गया। भड़काने वाले भाषण हो रहे थे उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। सूचना तंत्र क्या कर रहा था। एक ही समय पांच जगह पत्थरबाजी हुई। इसकी जांच होना चाहिए।

जिसने जीवनभर भाईचारे की बात की मुझे पर केस दर्ज किया
उन्होंने कहा कि यह भी एक अजीब सी बात है कि मैं जिसने जीवनभर भाईचारे की बात की प्रेम, सद्भाव और अहिंसा की बात की, उस पर दंगा भड़काने वाले और उन्माद फैलाने का प्रकरण दर्ज किया। मैंने ट्वीट क्या किया था, सवाल ही तो पूछे थे। क्या किसी पूजा स्थल पर बिना उनकी इजाजत के झंडा फहराना क्या उचित है। मैंने अपने समय नियम बनाया था कि किसी का भी जुलूस हो उसमें हथियार का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हथियार में तलवार भी आती है। आर्म्स एक्ट में 3 इंच से बड़ी ब्लेड है तो उसका भी लाइसेंस जरुरी है। चाहे हिंदुओं का जुलूस हो या मुस्लिम का जुलूस हो उसमें हथियारों का इस्तेमाल बंदिश है। जुलूस में हथियार की इजाजत नहीं देना चाहिए।

मोदी पर साधा दिग्गी ने निशाना
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरी तरह से प्रायोजित है। मुझे इस बात का दुख है कि मोदी जी किसी की उंगली में चोट लग जाती है तो उस पर ट्वीट करते है बयान देते है लेकिन पूरे देश में ये कुछ लोग अपने आप को साधु कहलाते है खुलेआम रेप की बात कर रहे है खुलेआम भड़काने वाली की बात कर रहे है उन पर केस दर्ज नहीं हो रहा है। दंगे फसाद हो रहे है लेकिन पीएम चुप है। उन्होंने कहा ये प्रायोजित है। भाजपा और ऐसे कुछ मुस्लिम संगठन है जो कि पूरे तरीके से भाजपा के साथ मिलकर खेलते है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें