Site icon अग्नि आलोक

अधूरा सफर

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

अधूरे सफर की
अधूरी कहानी लिख रहा हूं
मोहब्बत तो कभी मिली नहीं
गम की दास्तान लिख रहा हूं।

जीवन सफर में मिलते रहे
जाने पहचाने चेहरे
मगर हमराही कोई
मिलकर भी मिला नहीं।

सोचा था हमराही को
हमसफर बनाकर
सुनाऊंगा अपनी
हर गम-ऐ -दास्तां सारी।

मगर वक्त के तराजू पर
हमराही हमसफर के
मुकाम पर
कभी पहुंचा ही नहीं।

डॉ.राजीव डोगरा
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश (युवा कवि लेखक)
(हिंदी अध्यापक)
पता-गांव जनयानकड़
पिन कोड -176038
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
rajivdogra1@gmail.com

Exit mobile version