अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भारत ने चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराया, पीवी सिंधु भी क्वॉर्टर फाइनल में

Share

तोक्यो ओलिंपिक के सातवें दिन भारतीय दल अपनी शुरुआत नौकायन से करेगा। इसके बाद शूटिंग में 25 मीटर एयर पिस्टल में (महिला) में राही सोरनोबात और मनु भाकर अपना निशाना लगाएंगी। सुबह 530 बजे इसके क्वॉलिफाइंग राउंड की शुरुआत होगी। सुबह छह बजे पूल ए के मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम अर्जेंटीना से खेलेगी। इसी समय ओलिंपिक में पहुंचे पहले भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा भी हुनर दिखाएंगे। पीवी सिंधु भी आज अपना अगला मुकाबला खेलेंगी। और अतनु दास तीरंदाजी में पुरुष एकल में चुनौती पेश करेंगे।

अगले राउंड में अतनु दासराउंड ऑफ 16 में पहुंचे भारतीय तीरंदाज अतनु दास। उन्होंने आखिरी तीर 9 अंक पर लगाया। पांचवें सेट से पहले दोनों ने दो-दो सेट जीते थे। आखिरी तीर चलाने से पहले भी दोनों बराबर थे। 10-9 पर निशाना लगा था। लेकिन आखिरी तीर पर चीनी ताइपे के तीरंदाज ने सात पर निशाना लगाया और अतनु ने 9 पर निशाना लगाकर जीत हासिल की।

  • भारत ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया
  • हरमनप्रीत कौर ने पेनाल्टी कॉर्नर के सहारे दागा गोल
  • विवेक सागर प्रसाद ने भारत को दिलाई 2-1 की बढ़तअर्जेंटीना ने चौथे क्वॉर्टर की शुरुआत शानदार तरीके से की है। उसने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बरबर कर दिया है। Miaco ने गोल किया।
  • तीसरा क्वॉर्टर खत्म भारत आगेभारत को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक के सिवाय किसी का फायदा नहीं उठा पाया। तीसरा क्वॉर्टर खत्म हो गया है। भारत ने आखिर इस क्वॉर्टर में बढ़त बनाई। भारत की कोशिश आखिरी क्वॉर्टर में अपनी बढ़त को और मजबूत करने की होगी।
  • भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में बनाई बढ़तगोल- भारत ने आखिर 43वें मिनट में गोल कर बढ़त बनाई। मैच में भारत ने अच्छा खेल दिखाया है और उसका फायदा उसे मिला। टीम ने बहुत अच्छा रेफरल लिया। भारत की ओर से वरुण कुमार ने कामयाबी से गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाया।
  • दूसरा गेम- सिंधु ने 21-13 से जीता दूसरा गेमसिंधु ने नेट के ऊपर से शॉट मारा। मिया ने इसे यह छोड़कर सोच दिया कि यह बाहर जा रहा है। लेकिन, वह हैरान रह गईं जब उन्होंने इसे कोर्ट में गिरते देखा। सिंधु की जोशीली चीख ने बताया कि वह कितनी खुश हैं। वह क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। और उन्होंने अभी तक एक भी गेम नहीं गंवाया है।
  • दूसरे गेम में सिंधु का दबदबा जारीसिंधु ने पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में भी अपना दबदबा जारी रखा है। उन्होंने इसमें ब्रेक 11-6 से बढ़त बना ली है।
  • 06:45 AM,Jul 29 2021पहला गेम: सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीतासिंधु ने पहले सेट में अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद मिया ने वापसी की। स्कोर एक समय पर सिंधु के पक्ष में 16-15 तक पहुंचा दिया। लेकिन सिंधु का अनुभव काम आया और उन्होंने पहला गेम अपने नाम किया।
  • निशानेबाजीराही सरनोबत ने शूटिंग में 96, 97, 94 प्रीसीजन स्टेज के 25 मीटर पिस्टल क्वॉलिफिकेशन में 287 अंक हासिल किए।
  • सिंधु ब्रेक तक 11-6 से आगेसिंधु ने ब्रेक तक अपनी विपक्षी खिलाड़ी के खिलाफ 11-6 की बढ़त बना ली है।
  • पहले क्वॉर्टर के बाद भारत और अर्जेंटीना का स्कोर 0-0 से बराबर
  • पीवी सिंधु खेलेंगी अपना राउंड ऑफ-16 मुकाबलारियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु का मुकाबला डेनमार्क की खिलाड़ी से होगा। 13वीं वरीयता प्राप्त मिया ब्लिचफेल्ड के खिलाफ उनका रेकॉर्ड 1-1 है।
  • पुरुष हॉकी ( भारत बनाम अर्जेंटीना)अर्जेंटीना फिलहाल ओलिंपिक चैंपियन लेकिन रियो के बाद टीम में काफी बदल गई है। खास तौर पर उनके कोच कार्लोस रेतेगुई के जाने के बाद।
  • पुरुष हॉकी (भारत vs अर्जेंटीना): यह है भारतीय टीम
  • महिलाओं के 25 मीटर का क्वॉलिफिकेशन राउंड दो दिन चलेगा। इसे दो स्टेज में बांटा गया है। शुरुआती स्टेज अभी शुरू हुआ है। इसके बाद कल ‘रैपिड’ स्टेज खेली जाएगी। दोनों के स्कोर मिलाकर तय होगा कि फाइनल में कौन से निशानेबाज जाएंगे।
  • भारतीय निशानेबाजों के लिए अभी तक तोक्यो ओलिंपिक बहुत अच्छा नहीं रहा है। अब महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर और राही सरनोबात पर उम्मीदें टिकीं हैं।
  • बॉक्सर सतीश कुमार और मेरी कॉम भी आज रिंग में उतरेंगी। दोनों की कोशिश क्वॉर्टर-फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेंगी।
  • भारत के लिए दिन का पहला नतीजा आयानौकायन अर्जुन जाट और अरविंद सिंह फाइनल बी की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रहे। वह पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल में कुल मिलाकर 11वें स्थान पर रहे।
  • ओलिंपिक में भारत के आज के इवेंट्स
  • आज के इवेंट्स की बात करें तो
  • भारतीय ऐथलीट आज कई मुकाबलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। नौकायन से शुरुआत होगी जिसमें अरुण लाल जाट और अरविंद सिंह पुरुषों के लाइवट वेट प्रतियोगिता के फाइनल बी में उतरेंगे। इसके बाद शूटिंग में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल के क्व़ॉलिफाइंग राउंड खेले जाएंगे। इसमें मनु भाकर और राही सोरनोबात उतरेंगी.
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें