अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भारत का कुश्ती में ओलंपिक इतिहास:जाधव से अमन तक..

Share

पहलवान अमन सहरावत ने 57 भारवर्ग में पुएर्टो रिको के डैरियन क्रूज को 13-5 से हराकर भारत को कांस्य पदक दिला दिया। पेरिस में यह भारत का छठा पदक है। अब भारत के खाते में पांच कांस्य और एक रजत पदक आ चुका है। कुश्ती में भारत ने लगातार पांचवें ओलंपिक में पदक जीतने का सिलसिला जारी रखा है। शुरुआत बीजिंग 2008 से हुई थी जब सुशील कुमार ने पदक दिलाया था। अमन बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से पराजित हो गए थे लेकिन हिगुची के फाइनल में पहुंचने से अमन को रेपचेज में मौका मिला था जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और एक बार बढ़त लेने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

पेरिस में भारत को कुश्ती में एक और पदक की उम्मीद थी। महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, बुधवार को उन्हें कैटेगरी से अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनी थीं। उनके पास स्वर्ण जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका था। ओलंपिक के इतिहास में भारत ने कुश्ती में अब तक आठ पदक जीते हैं। इनमें दो रजत और छह कांस्य हैं। अब तक भारत ने इस खेल में कोई स्वर्ण नहीं जीता है। इस लेख में हम भारत के कुश्ती में ओलंपिक के इतिहास में प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे। आइए जानते हैं…

हेलसिंकी ओलंपिक 1952
कुश्ती में भारत ने अपना पहला पदक हेलसिंकी ओलंपिक 1952 में जीता था। केडी जाधव ने पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। जाधव ने जापान के शोहाची इशी के खिलाफ अपने पदक दौर के मुकाबले की शुरुआत की थी, लेकिन वह स्वर्ण नहीं जीत सके थे। यह ओलंपिक में स्वतंत्र भारत का कुश्ती में पहला पदक था।

Paris Olympics: From KD Jadhav to Bajrang, Aman Sehrawat, India won eight medals, India's history in wrestling

बीजिंग ओलंपिक 2008
भारत को अगला पदक 56 साल बाद बीजिंग ओलंपिक में 2008 में मिला। पहलवान सुशील कुमार ने पुरुष फ्रीस्टाइल 66 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था। सुशील कुमार ने यूक्रेन के एंड्री स्टैडनिक से हार के साथ शुरुआत की थी। हालांकि, स्टैडनिक के फाइनल में पहुंचने के साथ सुशील को रेपेचेज राउंड के जरिए पदक जीतने का दूसरा मौका मिला था।

Paris Olympics: From KD Jadhav to Bajrang, Aman Sehrawat, India won eight medals, India's history in wrestling

लंदन ओलंपिक 2012
बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले सुशील कुमार ने लंदन में भी अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पुरुषों की 66 किग्रा स्पर्धा में में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह व्यक्तिगत दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

Paris Olympics: From KD Jadhav to Bajrang, Aman Sehrawat, India won eight medals, India's history in wrestling

लंदन ओलंपिक 2012
सुशील कुमार के अलावा योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने घुटने और पीठ की चोटों से जूझते हुए अपना पहला मुकाबला जीता था, लेकिन राउंड ऑफ 16 में विश्व चैंपियन बेसिक कुदुखोव से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कुदुखोव फाइनल में पहुंचने योगेश्वर को रेपेचेज राउंड के जरिए पदक जीतने का एक और मौका मिला था।  

Paris Olympics: From KD Jadhav to Bajrang, Aman Sehrawat, India won eight medals, India's history in wrestling

रियो ओलंपिक 2016
साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक जीतकर भारत में महिला कुश्ती को एक नया अर्थ दिया। भारतीय महिला पहलवान ने अपने पहले दो मुकाबले जीते थे, लेकिन अंतिम आठ में उन्हें वेलेरिया कोब्लोवा से हार का सामना करना पड़ा। रेपचेज राउंड में साक्षी मलिक ने अपने दूसरे मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने दोनों मुकाबले जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया था।

Paris Olympics: From KD Jadhav to Bajrang, Aman Sehrawat, India won eight medals, India's history in wrestling

टोक्यो ओलंपिक 2020
रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने टोक्यो में शानदार शुरुआत की थी। रवि ने कोलंबिया के ऑस्कर टाइगरोस (13-2) और बुल्गारिया के जॉर्जी वांगेलोव (14-4) को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इसके बाद उन्होंने कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सनायेव के खिलाफ जीत था और फाइनल में पहुंचे। वह फाइनल में दो बार के विश्व चैंपियन जौर उग्यूव से हार गए थे और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

Paris Olympics: From KD Jadhav to Bajrang, Aman Sehrawat, India won eight medals, India's history in wrestling

टोक्यो ओलंपिक 2020
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। पदक मुकाबले में उन्होंने कजाकिस्तान के विश्व नंबर 3 दौलेट नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर कांस्य अपने नाम किया था।

Paris Olympics: From KD Jadhav to Bajrang, Aman Sehrawat, India won eight medals, India's history in wrestling

पेरिस ओलंपिक 2024
पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किग्रा भारवर्ग कुश्ती में कांस्य पदक जीत लिया है। उन्होंने पुअर्तो रिको के पहलवान डैरियन टोई क्रूज को 13-5 से हरा दिया। पहले राउंड में ही अमन 6-3 से आगे चल रहे थे। दूसरे राउंड अमन ने इस बढ़त को और आगे बढ़ाया और क्रूज को कोई मौका नहीं दिया। इस तरह अमन सहरावत ने जीत हासिल की। अमन पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान थे। हालांकि, उन्होंने पदकों के सिलसिले को बरकरार रखा। 

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें